-->

Feb 3, 2018

शादीशुदा अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे कर सकते है- जानिए टिप्स

शादीशुदा अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे कर सकते है
आज के इस तेज रफ्तार युग में प्रत्येक व्यक्ति जल्द से जल्द सफल व संपन्न बनना चाहता है ,जिसके लिए वह अच्छी शिक्षा प्राप्त कर एक अच्छी नौकरी करना चाहता है, परंतु इस प्रतिस्पर्धात्मक युग में अच्छी शिक्षा के साथ –साथ परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना आवश्यक है |


यदि अभ्यर्थी विवाहित है ,और वह अपने जीवन में एक अच्छी सफलता प्राप्त करना चाहता है, तो ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते है ? इसके बारें में आज हम आपको पेज पर विस्तार से जानकारी दे रहें है | 


विवाहित होने के पश्चात परीक्षा की तैयारी
विवाहित होने के पश्चात अभ्यर्थी को परीक्षा की तैयारी करना काफी कठिन हो जाता है ,यह कठिनाई पुरुष और महिला दोनो अभ्यर्थियों के सामने उत्पन्न होती है ,परन्तु हमारे समक्ष अनेक ऐसे उदाहरण है, जिन्होंने विवाहित होने के पश्चात आई ए एस और आईपीएस जैसी कठिन परिक्षाओं  में सफलता प्राप्त की है| 


जिनमें महिला अभ्यर्थीयों की संख्या पुरुषो की संख्या से अधिक है | अब महिलाऐ जीवन के सभी क्षेत्रों में पुरुषों के समानांतर बढ़ रही हैं ।  भारत में बहुत सी महिलाएं निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में काम कर रही हैं और उच्च पदों पर आसीन है ।




विवाहित अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी कैसे करें
समय प्रबंधन एक ऐसा प्रबंधन है, जो विवाहित और अविवाहित दोनों प्रकार के अभ्यर्थियों की सफलता की कुंजी है । आप सुबह पढ़ाई कर सकते हैं, और अपने दैनिक काम से घर लौटने के पश्चात परीक्षा के पाठ्यक्रम को कवर करने के लिए एक ऑनलाइन कोचिंग में शामिल होने और परीक्षा पैटर्न और कठिनाई स्तर के साथ अपने आप को अद्यतन रखने के लिए विचार कर सकते हैं ।

प्रारंभ में यह कठिन होगा पर आज जे युग में कुछ भी असंभव नहीं है | एक बार जब आप इस प्रकार के अनुसूची का पालन करना शुरू करते हैं, तो यह आपके दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन जाएगा। आपका कार्यदिवस व्यस्त हैं, इसलिए आप अपने सप्ताहांत का सबसे अधिक उपयोग कर सकते हैं । इन्टरनेट आपकी परीक्षा की तैयारी में काफी सहायता कर सकता है। परीक्षा के विषय पर यूट्यूब वीडियो फायदेमंद होगा ।


यदि आप एक विवाहित महिला अभ्यर्थी हैं, और सरकारी नौकरी के क्षेत्र में जाना चाहती हैं ,तो सर्वप्रथम आप अपने दिन की योजना बनाएं, और उसमें परीक्षा की तैयारी के लिए समय निकालें, स्व-अध्ययन आपके लिए एक विकल्प हो सकता है |

आपको एक कार्यक्रम बनाने की आवश्यकता है, जो आपको घर के सभी कार्यो को समयानुसार करने में सफल बनाता है, और अध्ययन के लिए पर्याप्त समय देता है । आप मार्गदर्शन के लिए एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में सम्मिलित हो सकते हैं , और स्मार्ट रणनीतियों को जानने के लिए इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं ।


परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यक बातें
1.उस लक्ष्य का निर्धारण करें ,जिसे आप प्राप्त करना चाहते हैं।

2.पात्रता मानदंडों की जांच करें; आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता

3.परीक्षा के पाठ्यक्रम और पैटर्न को समझें।

4.अपने दैनिक काम और खाली समय की एक सूची बनाओ।

5.परीक्षा पाठ्यक्रम को कवर करने के लिए अपने खाली समय को विभाजित करें ।

6.कठिन विषयों से आसान टापिको में स्थानांतरित करें ।

7.तैयारी के लिए पिछले परीक्षा पत्रों का प्रयोग करें, क्योंकि आपके पास कवर करने के लिए कम समय और अधिक पाठ्यक्रम है ।


ऐसा हो सकता है ,कि आप अपने पहले प्रयास में सफल न हो ,परन्तु असफलता सफलता की दिशा में पहला कदम है ,अपने निर्धारित लक्ष्य पर पुनः प्रयास करें, और अपने आत्मविश्वास को बनायें रखें |


मित्रों, यहाँ आपको हमनें विवाहित अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |


ऐसे ही रोचक जानकारी प्राप्त करनें के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

इसी प्रकार की अनेक नयी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल को सब्सक्राइब करें | आपके द्वारा पूछे गये प्रश्नों या जानकारी को आपके समक्ष हम अतिशीघ्र प्रस्तुत करेंगे |

Employment Newspaper Section

Uttarakhand Rojgar Darshan 

Hindi Employment Newspaper


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box