-->

Feb 24, 2018

लखनऊ यूनिवर्सिटी: 33% लाने वाले नहीं होंगे अब पास, जाने कितने परसेंट लाने होंगे अब

लखनऊ यूनिवर्सिटी: 33% लाने वाले नहीं होंगे 
लखनऊ विश्वविद्यालय ने नए सत्र से पास होने के लिये न्यूनतम अंक पर नयी नीति लागू की जा रही है । लखनऊ विश्वविद्यालय में  बीए, बीएससी और बीकॉम में उत्तीर्ण होने के लिए पहले 33 प्रतिशत अंकों लाने होते थे, लेकिन अब पास होने के लिये 33 प्रतिशत के स्थान पर  40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


एल यू ने बढ़ाये उत्तीर्ण होने के अंक 
लखनऊ विश्वविद्यालय में नए सत्र से बीए, बीएससी और बीकॉम में पास होने के लिए छात्रों को 33प्रतिशत के स्थान पर 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे, इसके साथ-साथ छात्रों को पेपर में उत्तीर्ण होने के लिए 100 में से 36 अंक लाना अनिवार्य कर दिया गया है, जबकि इससे पूर्व में छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए सिर्फ 33 प्रतिशत अंक लाने होते थे | 

एलयू वीसी प्रो. एसपी सिंह ने विवि में भी अब नैशनल पीजी कॉलेज के इस मॉडल को लागू कर दिया है, विवि में सभी डीन और हेड की बैठक आयोजित हुई, जिसमें इस अहम निर्णय पर मुहर लगाई गई |


एक यूनिट पढानें के लिए निर्धारित समय
विवि प्रशासन ने निर्णय लिया है, कि सेमेस्टर सिस्टम के अन्तर्गत प्रत्येक सेमेस्टर में 6 पेपर लिये जाएंगे, इसके साथ प्रत्येक पेपर में चार यूनिट होंगी, जिसमें एक यूनिट को पढ़ाने में 10 घंटे की टीचिंग निर्धारित की गई है, चूंकि सेमेस्टर के साथ चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम होगा, इसलिए निर्धारित किया गया है, कि प्रत्येक पेपर के चार क्रेडिट होंगे,  विवि प्रशासन ने यह नियम बीए, बीएससी और बीकॉम तीनों कोर्सेज में सामन रूप से लागू किया जा रहा है ।


20 अंक की होगी इंटर्नल परीक्षा 
सेमेस्टर एग्जाम पेपर का पूर्णांक 100 अंकों का रखा गया है , जिसमें सेमेस्टर थ्योरी से सम्बंधित अंक 80 होंगे, और  20 अंक इंटर्नल परीक्षा के होंगे, आंतरिक मूल्यांकन के 20 में से 10 अंक प्रॉजेक्ट और गतिविधि जैसे एनसीसी, एनएसएस और दूसरी सांस्कृतिक क्रियाकलापों के आधार पर दिए जाएंगे, जिसमें  हस्तलिखित फाइल तैयार करनी होगी,  पांच अंक छात्र की उपस्थिति और पांच अंक प्रस्तुतिकरण के आधार पर दिए जाएंगे, विवि द्वारा यह प्रक्रिया सिर्फ बीए, बीएससी और बीकॉम के छात्रों के लिए है ।

यहाँ आपको हमनें लखनऊ विश्वविद्यालय में उत्तीर्ण होने के लिए जारी न्यूनतम अंक नीति के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |


Advertisement