-->

Feb 3, 2018

आरआरबी एएलपी भर्ती 2018 रेलवे में 26502 पदों का विज्ञापन जारी


आरआरबी एएलपी भर्ती 2018
यदि आप रेलवे में नौकरी प्राप्त करने हेतु परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,तो आप के लिए खुशखबरी है ,क्योंकि हाल ही में  रेलवे द्वारा  17673 सहायक लोको पायलट और 8829 तकनीशियन पदों पर नियुक्ति करने की अधिसूचना जारी की गयी है ,और लोको पायलट भर्ती हेतु आवेदन की शुरुआत 3 फरवरी 2018 से प्रारंभ कर दी जाएगी | इस भर्ती से सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज  पर विस्तार से दे रहें है |


सहायक लोको पायलट की भर्ती
ट्रेन ड्राईवर को लोको पायलट कहा जाता है | रेलवे वर्ष 2018 में  लोको पायलट और अन्य तकनीशियन पदों पर कुल 26502 नियुक्तियां करने जा रहा है ,जिसकी आवेदन तिथि 3 फरवरी घोषित की जा चुकी है | इन परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा |


लोको पायलट 2018 भर्ती प्रक्रिया
वर्ष 2018 में आरआरबी एएलपी भर्ती परीक्षा निर्धारित तिथि के अनुसार कंप्यूटर माध्यम से आयोजित की जाएगी |
क्र..  कार्यक्रम तिथि
1. आवेदन शुरू होने की तिथि 03 फ़रवरी 2018
2. आवेदन करने की अंतिम तिथि        05 मार्च 2018
3. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2018
4. परीक्षा की तिथि अप्रैल / मई 2018  

शैक्षणिक योग्यता
1.सहायक लोको पायलट हेतु अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा दसवीं पास होना चाहिए  ,और इसके साथ –साथ आईटीआई या पालीटेक्निक से दो वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए ,जो इलेक्ट्रिकल, मैकेनिक,ऑटोमोबाइल इनमें से किसी भी एक ट्रेड में होना चाहिए ।

2.तकनीशियन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी को 10 + 2 भौतिक विज्ञान और गणित के साथ या डिप्लोमा या इंजीनियरिंग में डिग्री अनिवार्य है ।


रेलवे लोको पायलट आयु योग्यता   
अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के मध्य होना चाहिए ,तथा आयु में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी ।

चिकित्सीय योग्यता
लोको पायलट में मेडिकल योग्यता अनिवार्य है । मेडिकल योग्यता में आपकी आखों का सबसे अहम् रोल है । आप की आंख 6/6 होनी आवश्यक है ,तथा नॉर्मल आंख वाले अभ्यर्थी को इस परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त हो जाती है ।

परीक्षा सिलेबस

1.प्रथम चरण

सीबीटी (एएलपी / तकनीशियन के लिए सामान्य) हेतु समय 1 घंटा निर्धारित है ,इस निर्धारित समय में अभ्यर्थी को 75 प्रश्नों को हल करना होगा |


i)अंक शास्त्र  
अंक शास्त्र के अंतर्गत दशमलव, अंश, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और संख्या प्रणाली, बोडमास, प्रतिशत, मानकीकरण, समय और कार्य; समय और दूरी, सरल और मिश्रित ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, स्क्वायर रूट, आयु की गणना, कैलेंडर और घड़ी, पाइप्स और कूटर आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे ।


ii).सामान्य ज्ञान और तार्किक 
दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेने, समानताएं और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, निर्देश, एनालोजीज़, वर्णानुक्रमिक और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, रिश्ते, सिलेगिजम, जुंबलिंग, वेन आरेख, डाटा इंटरप्रिटेशन और वक्तव्य – तर्क और आकलन आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे ।

iii). सामान्य विज्ञान
सामान्य विज्ञान के अंतर्गत दसवीं कक्षा के स्तर के भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवन विज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे |


iv).सामान्य जागरूकता
सामान्य जागरूकता  के अंतर्गत विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र, राजनीति और महत्व से सम्बंधित प्रश्न आएंगे |


2.द्वितीय चरण सीबीटी
द्वितीय चरण सी.बी.टी. परीक्षा के अंतर्गत अभ्यर्थी को कुल अवधि: 2 घंटे और 30 मिनट निर्धारित है | यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है ,जिसे भाग ए और भाग बी कहा जाता है | भाग ए का निर्धारित समय 1 घंटा 30 मिनट है ,इसमें प्रश्नों की संख्या 100 होती है , जबकि भाग 2 के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है |

भाग ए

i).गणित  
सरल और मिश्रित ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, स्क्वायर रूट, आयु की गणना, कैलेंडर और घड़ी, पाइप्स ,संख्या प्रणाली, बोडमास, दशमलव, अंश, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, मानकीकरण, समय और कार्य; समय और दूरी,और कूटर आदि ।

ii).सामान्य इंटेलिजेंस और रिज़निंग  
डेटा इंटरप्रिटेशन और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेने, समानताएं और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, निर्देश, वक्तव्य – तर्क एनालॉग्स, वर्णानुक्रमिक और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, रिश्ते, सिलेगिजम, जुम्बलिंग, वेन आरेख,और आकलन आदि ।


iii).इंजीनियरिंग और बुनियादी विज्ञान   
इस विषय के अंतर्गत इंजीनियरिंग ड्रॉइंग (प्रोजेक्शन, दृश्य, ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट्स, लाइन्स, ज्यामितीय आंकड़े, प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व),  बेसिक इलेक्ट्रिसिटी, लीवर एंड सिंपल मशीन, व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य, पर्यावरण शिक्षा, इकाइयां, मापन, जन वजन और घनत्व, कार्य शक्ति और ऊर्जा, गति और वेग, गर्मी और तापमान आईटी साक्षरता आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है ।

iv).सामान्य जागरूकता
सामान्य जागरूकता के अंतर्गत विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र, राजनीति और महत्व के अन्य विषयों में वर्तमान मामलों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है ।

लोको पायलट हेतु परीक्षा पैटर्न

क्रम स०  विषय प्रश्नों की संख्या अंक
1. अंकगणित 20 20
2. तर्क कौशल 10 10
3. सामान्य जागरूकता  25 25
4. सामान्य विज्ञान        30 30
5. तकनीकी योग्यता      30 30
6. सामान्य बुद्धि 5 5
कुल 120 120


रेलवे मंडल में लोको पायलट की नियुक्तियां    

अहमदाबाद मालदा चंडीगढ़
गुवाहाटी भोपाल रांची
अजमेर मुंबई चेन्नई
जम्मू श्रीनगर भुवनेश्वर सिकंदराबाद
इलाहाबाद मुजफ्फरनगर गोरखपुर
कोलकाता बिलासपुर सिलीगुड़ी
बैंगलोर पटना तिरुवनंतपुरम


ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
1.आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाएं |

2.“भर्ती” चयन होगा, उस पर क्लिक करें ।

3.विभिन्न पदों के लिए भर्ती पृष्ठ पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर दिखाई देगा ।

4.अभ्यर्थी के बारे में सभी विवरण दर्ज करने के लिए एक पृष्ठ दिखाई देगा ।

5.सभी विवरणों को ध्यान से भरें और सबमिट करने से पहले जांच और पुन: जांच करें ।

6.अंत में, आवेदन फ़ॉर्म सबमिट पर क्लिक करें |


मित्रों, यहाँ आपको हमनें रेलवे में लोको पायलट और तकनीशियन पदों पर नियुक्तियों के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

इसी प्रकार की अनेक नयी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल को सब्सक्राइब करें | आपके द्वारा पूछे गये प्रश्नों या जानकारी को आपके समक्ष अतिशीघ्र प्रस्तुत करेंगे |


Know Here Other RRB Jobs Details:
RRB Ahmadabad RRB Ajmer
RRB Allahabad RRB Bhopal
RRB Bangalore RRB Bilaspur
RRB Chandigarh RRB Chennai
RRB Gorakhpur RRB Guwahati
RRB Jammu RRB Muzaffarpur
RRB Kolkata RRB Malda
RRB Mumbai RRB Patna
RRB Ranchi RRB Secunderabad
RRB Siliguri RRB Thiruvananthpuram

Advertisement