-->

Feb 15, 2018

UGC-NET के आवेदन 6 मार्च से शुरू - आप भी जाने पूरी न्यूज़


UGC-NET के आवेदन 6 मार्च से शुरू - आप भी जाने पूरी न्यूज़

विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में लेक्चरर बननें वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, क्योकि सीबीएसई  ने यूजीसी नेट 2018 के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है, जिसके अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू होगी और 5 अप्रैल तक चलेगी, यूजीसी नेट 2018 जुलाई परीक्षा के लिए, सीबीएसई ने परीक्षा पैटर्न और आयु सीमा में परिवर्तन कर दिया है | 

सीबीएसई की आधिकारिक वेसाबइट पर इसके बारे में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है | विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस परीक्षा के बारे में एक फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर यूजीसी नेट 2018 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


यूजीसी नेट 2018
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जाकारी के अनुसार, सीबीएसई यूजीसी नेट 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से प्रारंभ  होगी और 5 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकेगा, वहीं एप्लीकेशन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2018 होगी और परीक्षा का आयोजन 8 जुलाई, 2018 को इस किया जाएगा, सीबीएसई यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन 84 भाषाओं में किया जाता है |

हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीबीएसई द्वारा परीक्षा का आयोजन एक वर्ष में सिर्फ एक बार आयोजित करने पर विचार कर रही थी, लेकिन सीबीएसई में घोषणा कर दी है, कि  इस वर्ष भी परीक्षा दो बार आयोजित की जाएगी । यूजीसी नेट 2018 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 01 फरवरी 2018 को जारी की जाएगी ।


क्रम स०  कार्यक्रम तिथियाँ
1. ऑनलाइन आवेदन तिथि  6 मार्च 2018
2. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2018
3. आवेदन शुल्क जमा करने कि अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2018
4. परीक्षा तिथि 8 जुलाई 2018

यूजीसी नेट 2018 में परिवर्तन
अधिसूचना के अनुसार परीक्षा का पैटर्न में परिवर्तन किया गया है, हाल ही में आयोजित होने वाली परीक्षा में तीन पेपर के स्थान पर परीक्षार्थी को सिर्फ दो पेपर देने होंगे, और दोनों ही 100 अंक के लिए हैं,  पेपर I को हल करने के लिए, परीक्षार्थी को 1 घंटे का समय दिया जायेगा, जबकि पेपर II की समय अवधि 2 घंटे है |  

पेपर I सभी अभ्यर्थियों के लिए सामान्य है, तथा पेपर II में अभ्यर्थियों द्वारा चुने हुए विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे । जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 28 साल निर्धारित थी, परन्तु अब इसे बढ़ा कर 30 साल कर दिया गया है ।


मित्रों, यहाँ आपको हमनें सीबीएसई यूजीसी नेट परीक्षा में आवेदन के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही न्यूज़ जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह न्यूज़ पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement


2 comments:

  1. Main mca final year me hu,mujhe konse sbject se krni chahiye PhD.or ye kitni years ki hogi

    ReplyDelete
    Replies
    1. COMPUTER KE JIS BHI AREA MAIN AAPKA INTREST HO ...JISME AAP COMFERT HO US AREA MAIN AAPKO PHD KARNA CHAIYE...LIKE WEB APPLICATION, DATA COMMUNICATION, ANDROID,IOT(Internet of Things) cyber security bhut se area hain jisme aap phd kar sakte hain...
      keep visit our next article on your intrest. thkyou

      Delete

If you have any query, Write in Comment Box