-->

Feb 23, 2018

बोर्ड परीक्षा 2018 का रिजल्ट कब आएगा - जाने यहाँ से


बोर्ड परीक्षा 2018 का रिजल्ट कब आएगा 
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2018 का परीक्षा परिणाम 15 अप्रैल से पहले आने की संभावना है, हाई स्कूल की  परीक्षाएं  22 फरवरी से  तथा इंटर की 12 मार्च से समाप्त हो जाएँगी , इसके पश्चात उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्याङ्कन कार्य 17 मार्च से प्रारंभ करनें की तैयारी की जा रही है, इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्याङ्कन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त होने के पश्चात उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्याङ्कन कार्य 17 मार्च से प्रारंभ किया जा रहा है | उत्तर पुस्तिकाओ के मूल्याङ्कन से सम्बंधित दिशा-निर्देश देने के लिए दो दिन कार्यशाला होगी | 

बोर्ड द्वारा कापी चेक करने के लिए लगभग 250 केन्द्रों का चयन किया गया है, अनुमानतः मूल्याङ्कन कार्य 17 मार्च से प्रारंभ होने पर 31 मार्च तक समाप्त किया जा सकता है, बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्याङ्कन सीसीटीवी की निगरानी में कराया जायेगा ,ताकि उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्याङ्कन निष्पक्ष रूप से किया जा सके |


यूपी बोर्ड 10वीं  रिजल्ट 2018 को  कैसे चेक करें
 जो छात्र एवं छात्राए इस वर्ष बोर्ड की 10वीं की परीक्षा सम्मिलित हुए है,उनके परिणाम अपने अधिकारीक वेबसाइट upresults.nic.in पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल अपलोड करती है, परिणाम जारी होने की सूचना के बाद सभी परीक्षार्थी अपना रौल कोड और रौल नंबर का प्रयोग कर यूपी 10 वीं रिज़ल्ट देख सकते है तथा अपनी रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते है।


1.आप बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं |
2."U. P. Board High School (Class X) Examination - 2018 Results" लिंक पर क्लिक करें
3.उसके बाद अपना रोल न.(Roll Number) डालें |
4.अंत मे "Submit" बटन पर क्लिक करे,

कुछ समय बाद आपका परिणाम प्राप्त अंको के साथ आपके समक्ष होगा ।

अब आप इसे अपने डिवाइस मे सुरक्षित कर सकते है या प्रिंट कर अपने पास रख सकते है।


मित्रों, यहाँ आपको हमनें बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |



Advertisement