-->

Apr 25, 2018

UPPCS 2018 नोटीफिकेसन बड़े बदलाव के साथ संभवतः मई में -आप भी जाने पूरी न्यूज़

UPPCS 2018 नोटीफिकेसन बड़े बदलाव के साथ संभवतः  मई में
प्रत्येक वर्ष सिविल सर्विस की परीक्षा यूपीएससी के माध्यम से कंडक्ट की जाती है,  परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट्स को देश भर की सरकारी सेवाओं जैसे आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस और आईआरटीएस के लिए चुना जाता है|

UPDATE 24 April 2018


उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन की तर्ज पर प्रविंशल सिविल सर्विसेज में प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू तीनों स्टेज पर बड़ा परिवर्तन किया है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |









प्रविंशल सिविल सर्विसेज परीक्षा
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन  ने सिविल सर्विस के लिए होने वाली परीक्षा 'प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन' के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च निर्धारित है, जबकि परीक्षा का आयोजन 03 जून को किया जाएगा, इस वर्ष  कमिशन ने 782 वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म जारी किए हैं |



प्रीलिम्स में परिवर्तन 
यूपीपीएससी के सचिव जगदीश अनुसार, अभी तक इस परीक्षा में माइनस मार्किंग की प्रक्रिया नहीं थी, परन्तु इस वर्ष आयोजित होने वाली परीक्षा में माइनस मार्किंग के सिस्टम को अपनाया जाएगा, प्रत्येक गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे ।'


मेंस में परिवर्तन 
वर्तमान में मेंस में दो ऑप्शनल सब्जेक्ट्स होते हैं, परन्तु  पीसीएस मेंस-2018 से सिर्फ एक ऑप्शनल पेपर होगा,और इनके अंको में भी परिवर्तन होगा,  लेकिन पाठ्यक्रम से संबंधित किसी प्रकारका नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, ऐसी संभावना है, कि नोटिफिकेशन अप्रैल में जारी कर दिया जायेगा |


साक्षात्कार में परिवर्तन 
यूपीपीएससी के सचिव के अनुसार,  आयोग इंटरव्यू के पैटर्न में भी परिवर्तन करने की संभावना है, उन्होंने बताया, इस वर्ष साक्षात्कार 200 अंकों के स्थान पर सिर्फ 100 अंकों का होगा ।


यहाँ आपको हमनें प्रविंशल सिविल सर्विसेज की परीक्षा पाठ्यक्रम में होने वाले बदलाव के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |


ऐसे ही न्यूज़ जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह न्यूज़ पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement