-->

Feb 27, 2018

UPSSSC जॉब्स: VDO के 3133 पदों पर दोबारा होगा इंटरव्यू - पढ़े पूरी न्यूज़


UPSSSC जॉब्स: VDO के 3133 पदों पर दोबारा होगा इंटरव्यू 
अखिलेश सरकार में निकाली गई 3133 ग्राम विकास अधिकारियों की भर्ती के साक्षात्कार नए सिरे से लिए जायेंगे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आगामी होने वाली अपनी बैठक में इस सम्बन्ध में निर्णय लिया जायेगा,  बैठक के मुख्य एंजेंडे में इस भर्ती को रखा गया है | 

इसके साथ ही 650 व्यायाम शिक्षकों और 600 सहायक व्यायाम शिक्षकों के पदों के लिए भर्ती शुरू करने पर भी फैसला लिया जाएगा, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

Read: Job Interview में सफलता प्राप्त करने के तरीके

Read:किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए मंत्र - क्या करे और क्या ना करे

16 हजार अभ्यर्थियों का होना था इंटरव्यू
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने रुकी हुई भर्तियों को आगे बढ़ाने के बारें में निर्णय लिया जाएगा । ग्राम विकास अधिकारियों की नियुक्तियां ऐसी ही भर्तियों में शामिल हैं। सपा सरकार में विज्ञापित इस भर्ती में 16 हजार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था,जिनमें लगभग 3000 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया था| 


इसके अतिरिक्त अन्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना था, परन्तु प्रक्रिया रूक गयी थी, जिसे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पुनः नए सिरे से साक्षात्कार लिया जायेगा और इनमें पहले साक्षात्कार में सम्मिलित अभ्यर्थी भी शामिल होंगे |

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

पुनः साक्षात्कार की प्रक्रिया
आयोग ने इसका रास्ता यह निकाला है कि सभी के साक्षात्कार फिर से लिए जाएं । इसके लिए बैठक में निर्णय लिया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने बताया कि प्रदेश में व्यायाम शिक्षकों के पद बड़ी संख्या में रिक्त हैं, बैठक में 650 व्यायाम शिक्षकों और 600 सहायक व्यायाम शिक्षकों के पद विज्ञापित करने पर भी विचार किया जाएगा ।

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

यहाँ आपको हमनें ग्राम विकास अधिकारियों की भर्ती के बारें  में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: Interview Preparation Tips And Advice

Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी


Advertisement