-->

Mar 17, 2018

उत्तराखंड में 1350 एलटी शिक्षकों की होगी भर्ती- पढ़े पूरी बात

उत्तराखंड में 1350 एलटी शिक्षकों की होगी भर्ती
उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 917 प्रवक्तओं के साथ 1350 सहायक शिक्षकों (एलटी कैडर) की  सीधी भर्ती की जाएगी, क्योंकि एलटी से प्रवक्ता कैडर में 1949 शिक्षकों की पदोन्नती की जा रही है, इसके पश्चात शिक्षको के पद रिक्त हो रहे हैं, प्रवक्ता कैडर में प्रमोशन होने से रिक्त पदों की स्थिति साफ होते ही एलटी की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


शिक्षक बननें का सुनहरा अवसर
 इस वर्ष 31 मार्च के बाद अतिथि शिक्षकों की सेवाएं समाप्त  होने और बड़ी संख्या में शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने के कारण प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी होने वाली है, शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग से जनवरी में हुई एलटी भर्ती का रिजल्ट जल्द जारी करने की गुजारिश भी की है | 

जनवरी में एलटी शिक्षकों के 1214 पदों के लिए परीक्षा संपन्न हुई थी,परन्तु  परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है, शिक्षकों की प्रोन्नति होने से नए शिक्षा सत्र में संभावित शिक्षकों की कमी को देखते हुए विभाग ने अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं, तथा प्रवक्ता के साथ ही एलटी की एक ओर सीधी भर्ती प्रारंभ  करने की भी तैयारी की जा रही है, प्रवक्ता कैडर में पदोन्नती से खाली हुए पदों की संख्या स्पष्ट होते ही एलटी की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी ।


अतिथि शिक्षकों की सेवाएं समाप्त
अतिथि शिक्षकों की 31 मार्च के बाद अपनी सेवाएं खत्म होने से परेशान अतिथि शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग से उनके हितों की रक्षा का ध्यान रखने का अनुरोध किया है, अतिथि शिक्षक पिछले 3 सालों से निरंतर सेवाएं दे रहे हैं, प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र के स्कूलों में इन अतिथि शिक्षकों की मेहनत के कारण शिक्षा में सुधार आया है, ऐसे में सीधी भर्ती के वक्त उनके हितों को ध्यान में रखा जाना आवश्यक है । 

यहाँ आपको हमनें उत्तराखंड में 1350 एलटी शिक्षकों की भर्ती के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें | 




Advertisement