-->

Mar 26, 2018

DMRC जेई / असिस्टेंट मैनेजर जॉब्स 2018: क्या है परीक्षा की घोषित तिथि यहाँ देखे


DMRC जेई / असिस्टेंट मैनेजर जॉब्स 2018: क्या है  
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 1896 पदों के लिए भर्ती निकाली थी, जिसमें जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट मैनेजर, असिस्टेंट प्रोगामर, लीगल असिस्टेंट, फायर इंस्पेक्टर आदि पदों पर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गये थे, डीएमआरसी नें हाल ही में जूनियर इंजीनियर, सहायक मैनेजर एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव के पदों की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी है, अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 26 मार्च 2018 से आधिकारिक साइट delhimetrorail.com से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |



डीएमआरसी की प्रवेश परीक्षा
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा 1896 पदों की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है, आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 9 अप्रैल से 20 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती, ऑनलाइन परीक्षा सीबीटी के माध्यम से ली जाएगी,अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 26 मार्च 2018 से आधिकारिक साइट delhimetrorail.com से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं |


परीक्षा पैटर्न
प्रश्न पत्र विषय प्रश्न स०  समय
पेपर - I सामान्य जागरूकता 120 90 मिनट
सामान्य इंटेलिजेंस और रीजनिंग
मात्रात्मक रूझान
अपने अनुशासन का ज्ञान
पेपर - II अंग्रेजी भाषा 60 45 मिनटों


पेपर -1 का परीक्षा पाठ्यक्रम
पेपर एक में वेकल्पिक  प्रश्न, द्विभाषी (अंग्रेजी / हिंदी), जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टिड्यूड और अन्य प्रकार के प्रश्न पूछें जाते है, इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 120  होगी, तथा प्रत्येक प्रश्न सामान अंकों का होगा, परीक्षा में नकारात्मक अंकन किया जायेगा |

पेपर -2 का परीक्षा पाठ्यक्रम
पेपर दो में अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के परीक्षण  हेतु जनरल इंग्लिश पर ऑब्जेक्टिव टाइप कुल 60 प्रश्न पूछें जायेंगे,  प्रत्येक प्रश्न सामान अंकों का होगा |
पेपर-1 और पेपर -2 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जीडी और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा |


यहाँ आपको हमनें दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित तिथियों के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement