-->

Mar 30, 2018

ग्राम रोजगार सेवक सैलरी, परमानेंट , समायोजन - ताजा खबर


ग्राम रोजगार सेवक सैलरी, परमानेंट , समायोजन - ताजा खबर
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव के अनुसार, प्रदेश की 70 फीसदी ग्रामीण आबादी के कल्याण और गाँव के विकास की दिशा में राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहें हैं, जिससे गाँव की स्थितियों में एक बड़ा परिवर्तन हुआ है,  प्रदेश की 23 हजार 6 ग्राम-पंचायत में नियुक्त ग्राम रोजगार सहायक ग्राम-विकास की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यापक योगदान दे रहे हैं, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |



ग्राम रोजगार सेवक का वेतन में वृद्धि
पंचायत मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि, ग्राम रोजगार सहायक, जिन्हें वर्तमान में 3,200 मासिक मानदेय मिल रहा है, उसे बढ़ाकर डेढ़ गुना कर दिया जायेगा |  ग्राम रोजगार सहायकों को अधिकार देने के साथ-साथ उनकी माँगों पर भी सरकार विचार करेगी, ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायकों के मध्य कार्यों का स्पष्ट विभाजन किया जायेगा, पहले पंचायत सचिवों को जहाँ 500 रुपये प्रतिमाह प्राप्त होता था, उसे वर्तमान राज्य सरकार ने बढ़ाकर 10 हजार रुपये से अधिक किया है |



परमानेंट (नियमित)  एवं समायोजन
किसी भी ग्राम रोजगार सहायक को सेवा से पृथक नहीं किये जाने के बारें में पंचायत मंत्री द्वारा आश्वाशन दिया गया है,  इसके अतिरिक्त, जो ग्राम-पंचायतें नगरीय निकायों में विलय होंगी, वहाँ काम कर रहे ग्राम रोजगार सहायक को जनपद पंचायत अथवा जिला पंचायत में संबद्ध किया जायेगा । ऐसे ग्राम रोजगार सहायक को अन्य ग्राम-पंचायत में रिक्त पद होने पर वहाँ नियुक्ति दी जायेगी।

वार्षिक अनुबंध समय पर नहीं होने की वजह से मानदेय मिलने में होने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए अनुबंध व्यवस्था समाप्त की जायेगी, महँगाई भत्ता और यात्रा भत्ता के बारे में भी विचार कर उचित निर्णय लिया जायेगा, साथ ही ग्राम रोजगार सहायक की आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिजनों को एक लाख रुपये की अनुग्रह सहायता दी जायेगी।

                         Table of Quiz
Verbal & Non-Verbal Reasoning - Play Quiz
Quantitative Aptitude Quiz Play Quiz
Basic Computer Knowledge - Play Quiz
General English Quiz - Play Quiz
General Knowledge (GK) Quiz - Play Quiz


यहाँ आपको हमनें ग्राम रोजगार सेवक सैलरी, परमानेंट , समायोजन के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |


Advertisement