-->

Mar 17, 2018

JEE मेन परीक्षा : हर पाली में होगा अलग पेपर सेट, कठिनता का लेवल एक समान होगा

JEE मेन परीक्षा : हर पाली में होगा अलग पेपर सेट
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन ने जेईई मेन की के लिए ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल, 2018 तथा ऑनलाइन परीक्षा 15 और 16 अप्रैल, 2018 को किया जायेगा, यह परीक्षा देशभर में 248 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी|

हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेईई मेन परीक्षा में प्रत्येक पाली में अलग-अलग सेट होगा और प्रत्येक सेट का कठिनता का स्तर सभी के लिए एक समान होगा, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


प्रत्येक पाली में अलग-अलग सेट
सीबीएसई द्वारा आयोजित जेईई मेन परीक्षा में प्रत्येक पाली में प्रश्न पत्र का सेट भिन्न–भिन्न होगा, और प्रत्येक सेट का कठिनता का स्तर एक समान रखा गया है, जेईई मेन परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों को सीबीएसई ने इस प्रकार डिजाइन किया है, जिससे किसी भी छात्र को कोई समस्या नहीं होगी|


सीबीएसई ने स्पष्ट किया है, कि बोर्ड ने नकल की संभावना कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है, प्रश्न पत्र के प्रत्येक सेट में प्रत्येक विषय के आसान, मध्यम तथा कठिन प्रश्नों का प्रतिशत समान रखा गया है, बोर्ड ने कहा है कि विभिन्न तिथियों की विभिन्न पालियों की परीक्षा मे बोर्ड प्रश्न पत्र के भिन्न-भिन्न सेट प्रयोग करेगा। इस तरह से नकल की संभावना भी कम रहेगी।  


यहाँ आपको हमनें JEE मेन परीक्षा : हर पाली में होगा अलग पेपर सेट के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |


ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement