-->

Mar 19, 2018

लखनऊ विश्वविद्यालय में लेना है एडमिशन तो आज से करें आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय में लेना है एडमिशन तो आज से करें आवेदन
लखनऊ विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया 19 मार्च से प्रारम्भ हो रही है, एलयू से उच्च स्तर की पढ़ाई करने के लिये अभ्यर्थी को विवि की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर आवेदन करना होगा,  एलयू ने इस वर्ष सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश  के लिये पाठ्यक्रम पूर्व में जारी किया जा चुका है,आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना फार्म और फीस 15 अप्रैल तक जमा कर सकते है, उसके बाद फार्म जमा करने पर एक हजार रुपये लेट फीस के साथ 20 अप्रैल तक जमा किया जा सकता है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


 लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ
लखनऊ विश्वविद्यालय में 19 मार्च से प्रवेश प्रारंभ किया जा चुका है, प्रवेश की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी, एडमिशन कॉर्डिनेटर  प्रो. अनिल मिश्रा के अनुसार, स्नातक में बीए, बीकॉम और बीएससी पाठ्यक्रम के अतिरिक्त पांच वर्षीय बीबीए-एमबीए कोर्स व पांच वर्षीय बीएलएड कोर्स के लिए आवेदन किया जा सकता है, स्नातक में बीए-बीए ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम रेगुलर, बीकॉम सेल्फ -फाइनेंस, एलएलबी पांच वर्षीय, बीएससी गणित ग्रुप, बीएससी बायो ग्रुप, बीवीए-बीएफए, बीवोक रेन्यूएबुल एनर्जी, बीसीए और डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स कोर्सेस में आवेदन किया जा सकता है |


महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन तिथि 19 मार्च 2018 
अंतिम तिथि 20 अप्रैल
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 25 अप्रैल
स्नातक प्रवेश परीक्षा तिथि 2 मई
स्नातक मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा तिथि 8 मई
बीएलएड कोर्स  की परीक्षा तिथि 9 मई
काउंसलिंग तिथि 11 से 25 जून

आवेदन शुल्क
कोर्स सामान्य आरक्षित
स्नातक 800 400
स्नातक मैनेजमेंट 1000 500
बीएलएड 1600 800


नया सत्र  10 जुलाई से प्रारंभ
अभी तक लविवि का नया शैक्षणिक सत्र 15 जुलाई से प्रारंभ होता था, इस बार प्रवेश प्रक्रिया समय से पहले होने से पांच दिन पूर्व  से सत्र प्रारंभ होगा, अर्थात 10 जुलाई से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी ।

आवेदन हेतु आवश्यक प्रपत्र
1.आधार कार्ड |

2.हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंक पत्र  |

3.फोटो आईडी प्रूफ |

4.जाति प्रमाण पत्र |

5.एक्टिव ई-मेल |

6.मोबाइल नंबर |

7.स्कैन फोटो व हस्ताक्षर (अधिकतम 50केबी) |

मित्रों, यहाँ आपको हमनें लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें | 



Advertisement