-->

Mar 30, 2018

लखनऊ यूनिवर्सिटी का नया सत्र कब से शुरू होगा - यहाँ जाने


लखनऊ यूनिवर्सिटी का नया सत्र कब से शुरू होगा 
लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपना अकैडमिक कैलेंडर पहली बार सत्र शुरू होने से पहले जारी किया है, जिसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका  है, कैलेंडर के अनुसार, इस वर्ष शिक्षण सत्र पिछले वर्षो की अपेक्षा दस दिन पूर्व प्रारंभ किया जा रहा है, इस बार नए सत्र की शुरुआत 5 जुलाई से प्रारंभ की जा रही है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

Read: लखनऊ यूनिवर्सिटी में शुरू होगा नया कोर्स

एल यू का अकैडमिक कैलेंडर के अनुसार   
पहली बार लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपना अकैडमिक कैलेंडर जारी किया है,  कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष शिक्षण सत्र की शुरुआत 5 जुलाई से होने जा रही है, और पीजी पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया को 31 जुलाई से पहले पूर्ण कर लिया जायेगा | ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 नवंबर से  प्रारंभ हो जाएंगी, विंटर वैकेशन 1 जनवरी से 6 जनवरी निर्धारित किया गया है, इसके पश्चात अगले सेमेस्टर का शिक्षण कार्य 7 जनवरी से प्रारंभ हो जायेगा, तथा ऑड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 31 जनवरी तक घोषित क्र दिया जायेगा | इवन सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन वर्ष 2019 के अप्रैल माह की 22 तारीख से प्रारंभ किये जायेंगे |

Read: लखनऊ यूनिवर्सिटी में बदल जायेगा अब बीए का सिलेबस

परीक्षा परिणाम 15 दिन पूर्व
एल यू में नए शिक्षण सत्र का शुभारम्भ पिछले वर्ष की अपेक्षा 15 दिन पूर्व प्रारंभ किया जा रहा है, जिससे वर्षभर में आयोजित होने वाली सभी प्रक्रियाए 15 दिन पूर्व प्रारंभ हो रही है, इस वर्ष के परीक्षा परिणाम 30 जून घोषित कर दिए जायेंगे, जबकि अगले साल के अकैडमिक कैलेंडर में 15 जून से पहले सभी के रिजल्ट घोषित करने को कहा गया है |

Read: स्टार्टअप शुरू करने का मन हो तो लीजिये ट्रेनिंग लखनऊ विश्विद्यालय से

बंद हुआ इन विषयों का पाठ्यक्रम 
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा बैचलर स्तर पर बीवोक इन जेमॉलजी पाठ्यक्रम बंद किया जा रहा है, इसके बंद होने का मुख्य कारण छात्रों की संख्या में कमीं बताया गया है,इस पाठ्यक्रम की शुरुआत दो वर्ष पूर्व जियॉलजी विभाग के अंतर्गत हुई थी, यह पाठ्यक्रम रत्नविज्ञान पर आधारित था, इस पाठ्यक्रम में पहले वर्ष में कुछ ही सीटे रिक्त थी, परन्तु दूसरे वर्ष रिक्त सीटों की संख्या में काफी वृद्धि हो गयी थी, जिसके कारण विश्विविद्यालय नें वर्तमान वर्ष में इस पाठ्यक्रम से सम्बंधित आवेदन फॉर्म जारी नहीं किये गये, इस पाठ्यक्रम को बंद किये जाने की पुष्टि जियॉलजी विभाग के हेड प्रो. रामेश्वर बली द्वारा की गयी है |   

Read: सरकार शुरू करने जा रही, हिंदी में 300 से भी अधिक ऑनलाइन कोर्स  

यहाँ आपको हमनें लखनऊ यूनिवर्सिटी के नए सत्र प्रारंभ होनें के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: अब आप भी कर सकेंगे ग्रेजुएशन ऑनलाइन माध्यम से

Read: Lucknow University Date Sheet 2018 BA, BCOM, BSC 

Advertisement