-->

Mar 14, 2018

NEET EXAM 2018: अपना ओएमआर शीट सब देख पायंगे - जाने पूरी बात


NEET EXAM का अपना ओएमआर शीट सब देख पायंगे 
राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा 2018 में सम्मिलित होनेवाले अभ्यर्थियों को इस बार ओएमआर दिया जायेगा, परीक्षा होने बाद सीबीएसई अपनी वेबसाइट पर सारे ओएमआर को डाला जायेगा, अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और जन्मतिथि के आधार पर ओएमआर देख सकते है, ओएमआर देखने के लिए मात्र एक से दो दिनों का समय दिया जाएगा, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


ओएमआर शीट देखनें का अवसर
राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों को इस बार देखनें का अवसर  प्राप्त होगा,  अभ्यर्थी अपने रोल  नंबर और जन्मतिथि के आधार पर ओएमआर देख पायेंगे, ओएमआर देखने के लिए एक से दो दिनों का समय दिया जाएगा, ओएमआर साइट पर होने से अभ्यर्थी संतुष्ट हो सकेंगे, कि उनके ओएमआर सही से सीबीएसई को उपलब्ध हो गये हैं, ओएमआर और आंसर की देखने के लिए अभी बोर्ड ने समय निर्धारित नहीं किया है, परीक्षा होने के पश्चात इसके लिए सूचना जारी की जाएगी   नीट परीक्षा का आयोजन छह मई को किया  जाएगा, तथा 10 मई के बाद ओएमआर को वेबसाइट पर डाला जायेगा।


महत्वपूर्ण जानकारी
सीबीएसई नीट के ओएसडी संयम भारद्वाज के अनुसार,  इस वर्ष  ओएमआर दिखाया जायेगा, अभी तक आंसर की जारी की जाती थी, परीक्षा के बाद ओएमआर डालने की तिथि घोषित की जायेगी, नीट का परीक्षा परिणाम पांच जून को घोषित किया जायेगा, जबकि एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा, नीट की फार्म भरने की तिथि 10 मार्च समाप्त हो चुकी है, किसी अभ्यर्थी ने अपने फार्म भरने में किसी तरह की गलती की है, तो उसमें सुधार कर सकते हैं, सुधार के लिए 12 से 16 मार्च तक का समय दिया गया है |


कैसे चेक करें ओएमआर शीट  
  1. ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर लॉग इन करें |
  2. होमपेज की दाईं ओर दिए गए ओएमआर और आंसर की पर क्ल‍िक करें |
  3. सभी निर्देशों को सावधानी से पढ़ें |
  4. अब पीछे होमपेज पर जाएं और OMR challenge पर क्ल‍िक करें |
  5. एक नया पेज खुलेगा. यहां अपना लॉग इन डिटेल्स दें |
मित्रों, यहाँ हमनें आपको नीट परीक्षा में ओएमआर शीट दिखाये जाने के बारें बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है , तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |


 Similar Links:-

Advertisement