-->

Mar 29, 2018

RPSC One Time Registration Procedure with Aadhar Card - (Hindi)


RPSC One Time Registration Procedure with Aadhar Card - (Hindi)
राज्य लोक सेवा आयोग, अजमेर नें अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यम में रखते हुए ओटीआर अर्थात वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा का शुभारम्भ 27 मार्च 2018 से कर दिया है | इस सुविधा के माध्यम से अभ्यर्थी अप्रैल 2018 से अपना आवेदन कर सकते है, प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ओटीआर का उपयोग अपने आधार संख्या के साथ करना होगा, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा
राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ओटीआर) के साथ प्रत्येक आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों  को  आधार नंबर जोड़ा जाएगा, आधार नंबर जुड़ने से संबंधित आवेदक को लेकर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने की आंशका समाप्त  हो जाएगी,  राज्य लोक सेवा आयोग ने अप्रैल से ओटीआर के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है |


ओटीआर से सम्बंधित प्रपोजल को सरकार की अनुमति मिलने के बाद इस नई प्रक्रिया को आयोग द्वारा लागू किया जा रहा है  आयोग के सचिव के अनुसार, वर्तमान में जारी होने वाले विज्ञापनों के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का आधार वन टाइम रजिस्ट्रेशन माध्यम से होगा, संबंधित अभ्यर्थी के आधार का सत्यापन आधार नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड से किया जाएगा, यह प्रक्रिया दो अप्रैल से प्रारंभ होने की संभावना है ।

Read: ऑनलाइन जानें आपका आधार कार्ड कहां इस्तेमाल हो रहा है ?

ओटीआर लाग इन प्रक्रिया
आयोग का नाम राज्य लोक सेवा आयोग, अजमेर
 पोर्टल rpsc.rajasthan.gov.in
शैक्षणिक वर्ष 2018- 19
लिंक स्थिति उपलब्ध 24 * 7

वन टाइम रजिस्ट्रेशन कैसे करें
आवेदन के साथ अभ्यर्थी को आधार कार्ड नंबर भी अपलोड करना होगा, अप्रैल 2018 से ओटीआर के माध्यम से आवेदन भरने संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी, अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को ओटीआर का उपयोग अपनी आधार संख्या के साथ करना होगा, अभ्यर्थी के आधार का सत्यापन उसके आधार नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड से किया जाएगा ।

Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी

वन टाइम पंजीकरण लॉगिन बनाने का उद्देश्य
1.जब भी आप अजमेर,लोक सेवा आयोग की भर्ती में जॉब्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो लॉग इन करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
2.उस समय, पहले से भरे हुए पंजीकरण फॉर्म के साथ समय की बचत करें।
3.पंजीकरण और आवेदन फॉर्म भरने के स्थान पर  आवेदन करने के लिए संबंधित अजमेर पीएससी ऑनलाइन आवेदन भरें।

पहले से भरे हुए अजमेरपीएससी पंजीकरण फार्म और स्कैन किए गए दस्तावेजों का पुन: उपयोग करें।
अंत में, अजमेर पीएससी द्वारा उन सभी अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किया जा  रहा है, जिनके पास अजमेर पीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन लॉगिन हैं, उन अभ्यर्थियों को ओटीआर लॉग इन के बिना किसी भी पीएससी नौकरी के लिए आवेदन करने की अनुमति प्राप्त है ,आधिकारिक पोर्टल में, स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि " अजमेर पीएससी एक बार पंजीकरण सभी पदों के लिए सभी अभ्यर्थियों  के लिए आवेदन करना अनिवार्य है ।


यहाँ आपको हमनें राज्य लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा ओटीआर प्रक्रिया प्रारंभ होनें के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: सरकारी नौकरीया हिंदी में भी पढ़ी जा सकती है

Read: RPSC Calendar 2018 - 19 Exam Schedule

Advertisement