-->

Mar 6, 2018

लखनऊ यूनिवर्सिटी में बदल जायेगा अब बीए का सिलेबस- पढ़े पूरी न्यूज़

लखनऊ यूनिवर्सिटी में बदल जायेगा अब बीए का सिलेबस- पढ़े पूरी न्यूज़
लखनऊ विश्वविद्यालय में वीसी प्रो एसपी सिंह ने सभी डीन और हेड के साथ परीक्षा से सम्बंधित तैयारियों को लेकर बैठक की, जिसमें बीए का पाठ्यक्रम बदलनें पर चर्चा हुई, और यह निर्णय लिया गया, कि बीए के लगभग 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम में परिवर्तन किया जायेगा, जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लाभ प्राप्त हो सके, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


बीए के  70 प्रतिशत कोर्स में बदलाव
प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक से अधिक छात्रों को सफल बनानें के उद्देश्य से लखनऊ विश्वविद्यालय नें बीए के लगभग  70 प्रतिशत कोर्स बदलनें की रणनीति बनायी है, प्रशासनिक सेवा, सिविल सेवा और बैंकिंग की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इनसे सम्बंधित विषयो को नए पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा |

जिससे  यूजीसी नेट और दूसरी बड़ी परीक्षाओं में सफल होने के  लिए भी छात्रों को सहायता मिलेगी,वर्तमान के पाठ्यक्रम से  नेट में छात्रों को कोई खास मदद नहीं मिलती, आर्ट्स डीन प्रो. पीसी मिश्रा के अनुसार, आर्ट्स में 31 विषय पढ़ाए जाते हैं|

जिनमें से कुल 10 कॉम्बिनेशन हैं, हमारी कोशिश है, कि प्रैक्टिकल कार्य अधिक से अधिक किया जाये, क्योंकि अब बीए में इसके अंक भी दिए जायेंगे, इसके अतिरिक्त सोशल वर्क और सोशियॉलजी जैसे विषयों में फील्ड वर्क को अधिक से अधिक जोड़ने पर विचार किया जा रहा है |


सिलेबस पूरी तरह से होगा अपग्रेड
वीसी प्रो. एसपी सिंह ने कहा, कि आर्ट्स के विभागों का पाठ्यक्रम को  तैयार करते समय सभी विभागाध्यक्ष छात्रों के व्यक्तित्व के विकास का ध्यान रखें, आधुनिक जीवन शैली, इंडस्ट्री और समाज के जोड़कर सिलेबस को पूरी तरह से अपग्रेड करें, पाठ्यक्रम के परिवर्तन में पुरानी चीजे जो अहम हैं, उन्हें पाठ्यक्रम से हटाया नहीं जायेगा |


यहाँ आपको हमनें लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए के पाठ्यक्रम में होनें वाले परिवर्तन के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement