-->

Mar 9, 2018

UP DL.Ed 2018-19 सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू- पढ़े पूरी बात

UP DL.Ed 2018-19 सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू
पूर्व में बीटीसी  के नाम से संचालित होने वाले कोर्स डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अप्रैल से आरंभ होने जा रहा है, हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष डीएलएड में लगभग सवा दो लाख सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन भरे जायेंगे, आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल की शाम 6 बजे तक है,जबकि आवेदन शुल्क जमा करनें की अंतिम तिथि 4 अप्रैल से 25 अप्रैल तक है,  इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


डीएलएड में प्रवेश प्रारंभ
पहले बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के नाम से संचालित होने वाले कोर्स डीएलएड के सत्र 2018-2019 में प्रवेश प्रारंभ होने जा रहा है, 3 अप्रैल से आरंभ होने वाले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल निर्धारित की गयी है । डीएलएड सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने प्रवेश का शासनादेश 6 मार्च और निर्णायक विज्ञापन 28 मार्च को जारी कर दिया गया था |

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में हुई  त्रुटि में संशोधन का अवसर एक मई से 4 मई की शाम 6 बजे तक मिलेगा । अभ्यर्थियों के वर्गवार या श्रेणीवार मेरिट के अनुसार, 15 से 28 मई तक संस्थान का विकल्प चुनने का अवसर दिया जाएगा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 8 जून तक किया जायेगा, यदि सीटें शेष रह जाती है, तो उन्हें 12 से 21 जून तक अभ्यर्थियों से विकल्प लिया जाएगा, द्वितीय चक्र में आवंटित संस्थान में प्रवेश की अंतिम तिथि 29 जून रखी गई है, तथा  प्रशिक्षण प्रारंभ करनें की तिथि एक जुलाई निर्धारित की गुई है ।


निजी कॉलेजों को देंगे संबद्धता
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद  से मान्यता प्राप्त निजी कॉलेजों को डीएलएड 2018-19 की संबद्धता 30 अप्रैल तक दी जाएगी, सरकारी और निजी कॉलेजों में वर्तमान में डीएलएड की लगभग 2.10 लाख सीटें हैं, जिसमें लगभग 200 संस्थाएं सम्मिलित हैं, प्रत्येक कॉलेज में 50 सीट के हिसाब से 10 हजार सीटे और बढ़ाई  जा सकती हैं ।


यहाँ आपको हमनें डीएलएड में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |





Advertisement