-->

Apr 9, 2018

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी : इन कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आप भी करें


इलाहाबाद यूनिवर्सिटी : इन कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी  है, एमबीए, एमबीए (ग्रामीण विकास) और बीएएलएलबी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है, अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से विभाग की वेबसाइट www.auadmission.com से कर सकते है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन 
बीएएलएलबी 120 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन सात मई, तथा एमबीए की 46 सीटों हेतु प्रवेश परीक्षा आठ मई को आयोजित की जाएगी, प्रो. उपाध्याय के अनुसार, स्नातक, परास्नातक, विधि सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी, अन्य पाठ्यक्रमों  की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 मई  से 31 मई के मध्य आयोजित होगी,  प्रवेश परीक्षा के बाद संबंधित पाठ्यक्रम का परीक्षा परिणाम 15 दिनों में घोषित किये जायेंगे |



पिछले वर्ष महाविद्यालयों में स्नातक एवं परास्नातक की 22 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों नें  आवेदन किया था, आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल से प्रारंभ हुई थी, और 13 मई तक आवेदन लिए गए थे, प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 मई से हुई थी, वहीं, अलग-अलग पाठ्यक्रमों के परिणाम जून से जुलाई के अंत तक घोषित किए गए थे, जबकि परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पहले कराया जा रहा है, जिसके कारण 31 मई तक परीक्षा पूरी हो जाएगी ।


परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से
व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की कुछ परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी, जबकि स्नातक, परास्नातक, विधि आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आयोजित की जाएँगी,  परीक्षार्थी परीक्षा के लिए इनमें से किसी एक माध्यम का चयन कर सकते है । इविवि की प्रवेश परीक्षाएं नई दिल्ली, बंगलुरू, कोलकता, भोपाल और पटना में कराई जाएंगी, तथा उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद, कानपुर, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी व आगरा में प्रवेश परीक्षाएं संपन्न होंगी।


आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये, तथा  एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को  750 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा ।

Similar Links:-

पाठ्यक्रम से सम्बंधित जानकारी

स्नातक 
बीए, बीकॉम, बीएससी गणित, बीएससी जीव विज्ञान, बीएससी गृह विज्ञान, बीएफए, बीपीईएस, बीपीई संगीत |

Read: मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा कोर्स जो दे सकते है रोज़गार - जानिये

परास्नातक 
एमए प्राचीन इतिहास, विकास अध्ययन, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी साहित्य/भाषा थियेटर एंड फिल्म, मास कम्यूनिकेशन, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, संगीत, दृश्यकला, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू, एमए/एमएससी मानवशास्त्र, प्रतिरक्षा अध्ययन, भूगोल, गणित, मनोविज्ञान, सांख्यिकी, एमएससी कृषि विज्ञान, एप्लाइड जियोलॉजी, जैव रसायन, जैव सूचना, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, पदार्थ विज्ञान, भौतिक विज्ञान, ग्रामीण तकनीकी एवं विकास, टैक्सटाइल डिजाइन, जंतु विज्ञान आदि । 



विधि पाठ्यक्रम 
बीएएलएलबी, एलएलबी व एलएलएम । 

अन्य पाठ्यक्रम 
एमकॉम, एमबीए, एमपीए, एमएफए, एमटेक अर्थ सिस्टम साइंस, एमपीएड, बीएडए, एमएड तथा क्रेट, इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की ओर से संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों में फूड टेक्नोलॉजी में एमएससी, न्यूट्रीशनल साइंस में एमएससी, एमसीए, बीसीए, पीजीडीसीए, बीए, बीवोक, एमवोक इन मीडिया स्टडीज, बीए, बीवोक, एमवोक, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, बीवोक इन फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी ।


यहाँ आपको हमनें इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न या विचार आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से अवश्य पूछे | हमें आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: फेक यूनिवर्सिटी से आप कैसे बच सकते हैं

Read: जब पढ़ने बैठे और दिमाग इधर -उधर जाए तो क्या करे

Read: वोकेशनल कोर्स बना सकते हैं कैरियर को ऊँचा



Advertisement