-->

Apr 12, 2018

Daily Current Affairs - 12 April 2018 (Hindi)


12 April Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय

1.महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम की शुरुआत की |

2.लद्दाख में संवेदनशील पैंगोंग झील इलाके में चीनी सैनिकों के घुसपैठ को लेकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है |

3.सरकार ने आयकर नियमों में संशोधन किया है, जो अब ट्रांजिंडरों को अपने कर-संबंधित लेनदेन के लिए एक स्थायी खाता संख्या (पैन) प्राप्त करने के लिए आवेदकों की एक स्वतंत्र श्रेणी के रूप में मान्यता प्राप्त करने की अनुमति देगा।

4.नव गठित 'एनआईटीआई फोरम फॉर नॉर्थ ईस्ट' की पहली बैठक त्रिपुरा के अगरतला में आयोजित हुई थी। बैठक का आयोजन नीती कार्यक्रम, डीओएनईआर और उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) द्वारा किया गया था।

5.केंद्र सरकार ने ऑक्सीटोसिन के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है और सीमा शुल्क विभाग से इसे देश में तस्करी करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए कहा है ।

6.केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद के निकट इब्राहिमपत्तनम में कुलीन आतंकवाद विरोधी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के क्षेत्रीय हब परिसर का उदघाटन  किया है ।

7.रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए 1.86 लाख बुलेटप्रूफ जैकेट्स उपलब्ध कराने के लिए एस.एम.पी.पी प्राइवेट लिमिटेड नामक रक्षा फर्म के साथ 639 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किये |

Read: कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करे


 राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज


i).महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी नें किस स्थान पर ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम की शुरुआत की ?
उत्तर- मोतिहारी |

ii).हाल ही में किस स्थान पर तीन बार चीनी सैनिकों के घुसपैठ को लेकर गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी गई ?
उत्तर- भारत तिब्बत सीमा |

iii).पैन नंबर प्राप्त करने के लिए देश की ट्रांसजेंडर आबादी को स्वतंत्र पहचान प्रदान करने के लिए, भारत सरकार नें किस पैन आवेदन फॉर्म में संशोधन करने का निर्णय लिया ?
उत्तर- फॉर्म 49 ए और 49 एए |

iv)."एनआईटीआई फोरम फॉर नॉर्थ ईस्ट" की पहली बैठक किस राज्य में आयोजित हुई ?
उत्तर- त्रिपुरा |

v). डेयरी मालिकों और किसानों द्वारा पशुधन उद्योग में इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में किस रसायन के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया ?
उत्तर- ऑक्सीटोसिन |

vi).केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह नें किस राज्य के निकट इब्राहिमपत्तनम में कुलीन आतंकवाद विरोधी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के क्षेत्रीय हब परिसर का उदघाटन किया ?
उत्तर- हैदराबाद |

vii).हाल ही में सेना द्वारा  किस कम्पनी के साथ 1.86 लाख बुलेटप्रूफ जैकेटों की खरीद के लिए समझौता हुआ ?
उत्तर- एस.एम.पी.पी प्राइवेट लिमिटेड |


Readडिग्री और डिप्लोमा में क्या अंतर है ?

अन्तराष्ट्रीय

1.अमेरिका स्थित ऑरेगोन राज्य की गवर्नर केट ब्राउन नें  09 अप्रैल 2018 को नेट न्यूट्रैलिटी बिल पर हस्ताक्षर किये, इसमें अधिक पैसे देकर अपने इन्टरनेट की स्पीड बढ़वाना गैरकानूनी है |

2.पाकिस्तान सरकार द्वारा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अल्पसंख्यक सिख महिलाओं के लिए रोजगार प्रशिक्षण केंद्र आरंभ किए जाने की घोषणा की गई |

3.यूएन सुरक्षा परिषद की बैठक में रूस ने अमेरिका के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसमें सीरिया में हुए कथित रासायनिक हमले को अंजाम देने वालों की पहचान करने के लिए जांच एजेंसी के गठन की मांग की गई थी |

4.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा के दूसरे चरण में 09 अप्रैल 2018 को स्वाजीलैंड के नरेश मिस्वाती तृतीय के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। बातचीत के दौरान उन्होंने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों की समीक्षा की।

5.ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक ने दुनिया की पहली माइक्रोफैक्ट्री प्रारम्भ की है जो इलेक्ट्रॉनिक कचरे के सामान जैसे कि स्मार्टफोन और लैपटॉप को फिर से उपयोग के लिए मूल्यवान सामग्रियों में बदल सकता है।

6.पीटर ग्रुएनबर्ग और अल्टबर्ट फेर्ट की खोज के कारण ही गीगा बाइट हार्ड डिस्क का निर्माण संभव हो सका है, इस खोज के बाद स्टोरेज की क्षमता अचानक से बढ़ गई थी. इसी के साथ जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए डिवाइस का साइज भी छोटा हो गया |

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज


i).अमेरिका के किस राज्य के गवर्नर नें हाल ही में नेट न्यूट्रिलिटी बिल पर हस्ताक्षर किये ?
 उत्तर- ऑरेगोन |

ii).किस देश में अल्पसंख्यक सिख महिलाओं के लिए रोजगार प्रशिक्षण केंद्र आरंभ करने की घोषणा हुई  ?
उत्तर- पाकिस्तान |

iii).हाल ही में किस देश नें सीरिया गैस हमले की यूएन जांच का अमेरिकी प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिया ?
उत्तर- रूस |

iv). हाल ही में भारत नें किस दक्षिण अफ़्रीकी देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए दो समझौते किए ?
उत्तर- स्वाजीलैंड |

v). भारतीय मूल के वैज्ञानिको  नें किस देश में विश्व की पहली माइक्रोफैक्ट्री का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया |

vi). किस नोबेल पुरस्कार विजेता जर्मन भौतिकविद का निधन हाल ही में हुआ ?
उत्तर- पीटर ग्रुएनबर्ग |


Read: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए !

खेल

1.भारतीय शूटर श्रेयसी सिंह नें ऑस्ट्रेलियाई शूटर एम्मा कॉक्स को मात देते हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं के डबल ट्रैप शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया |

2.भारत नें  10 अप्रैल, 2018 को अपना पहला पैरालम्पिक पदक हासिल किया, जिसमें पैरा पावरलिफ़र सचिन चौधरी ने हैवीवेट श्रेणी में कांस्य पदक जीता।

3.टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना नवीनतम डब्ल्यूटीए रैंकिंग के एकल खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष 200 में जगह बनाने वाली देश की तीसरी महिला खिलाड़ी बन गयी।

खेल करंट अफेयर्स क्विज


i).हाल ही में किस भारतीय शूटर नें महिला डबल ट्रैप इवेंट में स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर- श्रेयसी सिंह |

ii).सीडब्लूजी  2018 में पहली बार किस भारतीय पैरा एथलीट को हैवीवेट श्रेणी में कांस्य पदक प्राप्त हुआ ?
उत्तर- सचिन चौधरी |

iii).हाल ही में किस भारतीय महिला नें टेनिस रैंकिग में शीर्ष 200 में स्थान प्राप्त किया ?
उत्तर- अंकिता रैना |


नियुक्ति

1.1993 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी राजेश रंजन को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

2.वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर  रिषद प्रेमजी को 2018-19 के लिए नए नासकॉम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज

i).केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के नए महानिदेशक के रूप में किसे चयनित किया गया ?
उत्तर- राजेश रंजन |

ii).हाल ही में नास्कॉम के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- रिषद प्रेमजी |


Read: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत


Advertisement