-->

Apr 17, 2018

Daily Current Affairs - 17 April 2018 (Hindi)


17 April Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.पश्चिम बंगाल सरकार नें  बच्चों को दुर्व्यवहार से बचानें  के लिए जमीनी स्तर पर बाल संरक्षण समितियों की स्थापना करने की योजना बनाई ।

2.एसोसिएट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के एक सर्वेक्षण के मुताबिक दिल्ली में रह रहे करीब 88% लोगों के शरीर में विटामीन D की कमी पाई गयी ।

3.द वायर के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन नें शोरनेस्टीन पत्रकारिता पुरस्कार जीता है। यह पुरस्कार, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के वाल्टर एच शोरेनस्टीन एशिया-प्रशांत रिसर्च सेंटर द्वारा वार्षिक रूप से दिया जाता है।

4.ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह नें 14 अप्रैल 2018 को बिहार के आरा (भोजपुर जिले) के महुली गांव में सोलर स्टडी लैम्प्स के लिए असेंबली और वितरण केंद्र का उदघाटन किया ।

5.वैज्ञानिकों नें पहली बार अल्जाइमर का खतरा बढ़ाने वाले एक महत्वपूर्ण जीन की पहचान की और उसके प्रभाव को सफलतापूर्वक समाप्त कर दिया।

6.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी यूरोप यात्रा पर रवाना होंगे. अपनी 6 दिनों की यात्रा पर प्रधानमंत्री स्वीडन और ब्रिटेन का दौरा करेंगे, यह  यात्रा 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलेगी |

7.त्रिपुरा सरकार नें  गुरुवार को कहा, कि युवाओं को उनके क्षेत्र में रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों का अध्ययन करवाने के लिए भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) का गठन किया जाएगा ।

Read: सरकारी नौकरी कैसे मिले


राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत के किस राज्य नें ग्रामीण स्तर पर बाल संरक्षण समिति की स्थापना की घोषणा की ?
उत्तर- पश्चिम बंगाल |

ii).एसोचैम के एक सर्वेक्षण के अनुसार,  दिल्ली में रह रहे करीब 88% लोगों के शरीर में किस विटामिन की कमीं पाई गयी ?
उत्तर- विटामीन डी |

iii).हाल ही में किस पत्रकार को 2017 के लिए प्रतिष्ठित शोरेनस्टीन पत्रकारिता पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
उत्तर- सिद्धार्थ वरदराजन |

iv).बिहार के किस जिले में पहला फोटोवोल्टिक मॉड्यूल विनिर्माण संयंत्र स्थापित किये जानें की घोषणा हुई ?
उत्तर- भोजपुर |

v).हाल ही में वैज्ञानिकों नें किस जीन की पहचान की है, जो अल्जाइमर रोग के खतरे को अधिक मात्रा में बढ़ाता है ?
उत्तर- एपो ई 4 |

vi).प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें 16 अप्रैल 2018 से कितनें दिवसीय यूरोप, स्वीडन और ब्रिटेन यात्रा पर है ?
उत्तर- छह दिवसीय |

vii).हाल ही में किस राज्य सरकार नें युवाओं को उनके क्षेत्र में रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों का अध्ययन के लिए आईआईआईटी का गठन किये जाने की घोषणा की ?
उत्तर- त्रिपुरा |

Read: आईआईएम के दो साल के कोर्स को ही डिग्री की मान्यता 

अन्तराष्ट्रीय
1.बांग्लादेश, भारत और नेपाल के बीच निर्बाध यात्री वाहन चालन की दिशा में एक और कदम उठाते हुए, तीन सरकारें 23 अप्रैल को एक परीक्षण बस चलाने का कार्य करेगी।

2.भारत नें बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) में शामिल होने के लिए चीन के नवीनतम ओवरचर को खारिज कर दिया है ।

3.बम हमले के बाद 47 साल बाद आयरलैंड के सबसे ऊंचे टॉवर को जनता में फिर से खोल दिया गया है|

4.पाकिस्तान ने बाबर क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का शनिवार को सफल परीक्षण किया. बाबर मिसाइल पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है |

5.अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जान लर्नर ने नियुक्ति के दो ही दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है |

Read:  इस साल मिलेगी आपको जॉब ही जॉब - हायरिंग की रफ़्तार हुई तेज़

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).बांग्लादेश, भारत और नेपाल के मध्य निर्बाध यात्री वाहन चालन की दिशा में तीन सरकारें किस तिथि को एक परीक्षण बस चलाने की सहमति हुई ?
उत्तर- 23 अप्रैल |

ii).भारत नें बीआरआई में सम्मिलित होने के लिए किस देश की नवीनतम पेशकश को खारिज कर दिया ?
उत्तर- चीन |

iii).किस देश में बम हमले के 47 वर्ष पश्चात सबसे ऊंचे टॉवर को जनता हेतु खोल दिया गया ?
उत्तर- आयरलैंड |

iv). 15 अप्रैल 2018 को किस देश नें बाबर क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया ?
उत्तर- पाकिस्तान |

v).हाल ही में अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस के किस नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नें नियुक्ति के दो दिन पश्चात अपने पद से इस्तीफा दे दिया ?
उत्तर- जान लर्नर |

Read: Current Affairs की तैयारी कैसे करे !

बैंकिंग एवं वित्त
1.विश्व बैंक ने बांग्लादेश के उन ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग के विस्तार के लिए 55 मिलियन डॉलर का अनुमोदन किया है जहाँ ग्रिड बिजली आसानी से नहीं पहुंच सकती है।

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में विश्व बैंक ने बांग्लादेश के ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छ नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग के विस्तार हेतु  लिए कितनी धनराशि का अनुमोदन किया ?
उत्तर- 55 मिलियन डालर |

Read: ये 5 बातें जो आपको सफल नहीं होने देंगी - उनसे कैसे बचें जानिए Success Tips

खेल
1.नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स की भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. उन्होंने फाइनल में सत्र का सर्वश्रेष्ठ 86.47 मीटर का थ्रो फेंका |

2.कॉमनवेल्थ गेम्स में 69 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में दीपक लाठेर ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता है |

3.21 वें कॉमनवेल्थ गेम्स 15 अप्रैल 2018 को गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए। बॉक्सर मैरी कॉम ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल के लिए समापन समारोह में ध्वजवाहक बनाया था। भारत ने 66 पदक जीते जिनमें 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य शामिल थे |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).किस भारतीय खिलाड़ी ने भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर- नीरज चोपड़ा |

ii).कॉमनवेल्थ गेम्स में किस भारतीय वेटलिफ्टर ने 69 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता ?
उत्तर- दीपक लाठेर |

iii).भारत नें वर्ष 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में कितने स्वर्ण पदक जीते ?
उत्तर- 26  |

Read: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी

नियुक्ति
1.विष्णु सदाशिव कोके, पूर्व हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के जज, को विश्व हिंदू परिषद के नए अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष  के रूप में चुना गया।

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).विश्व हिंदू परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में किसे चयनित किया गया ?
उत्तर- विष्णु सदाशिव कोकजे |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

Advertisement