-->

Apr 24, 2018

Daily Current Affairs - 24 April 2018 (Hindi)


24 April Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें 21 अप्रैल को विज्ञान भवन में चिह्नित प्राथमिक कार्यक्रमों के प्रभावशाली क्रियान्वयन तथा नवाचार के लिए जिलों/कार्यान्वयन इकाईयों तथा केन्द्रीय/राज्य संगठनों को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान किये।

2.भारत  वन सर्वेक्षण के अनुसार, पिछले दो वर्षों के दौरान देश में वन क्षेत्र 6,778 वर्ग किलोमीटर बढ़ गया है।

3.पर्यावरण संरक्षण के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए 22 अप्रैल को दुनिया भर में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है।

4.केंद्र सरकार ने गांवों के ढांचे को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के पुनर्गठन को मंजूरी दी है, पुनर्गठन के बाद तैयार की गई इस नई योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मांडला जिले से करेंगे |

5.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  महात्मा गांधी के चंपारण आंदोलन के आधार पर तीन किताबें जारी कीं।

6.केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 6 वें बटालियन आईटीएसबीपी, जलालपुर (छपरा) के नव निर्मित मुख्यालय का उदघाटन किया ।

Read: शादीशुदा अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे कर सकते है- जानिए टिप्स

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).सिविल सेवा दिवस के अवसर पर लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु पुरस्कारों का वितरण किसनें किया ?
उत्तर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |

ii).भारत वन सर्वेक्षण के अनुसार, पिछले दो वर्षों के दौरान देश में वन क्षेत्र कितनें वर्ग किलोमीटर बढ़ गया ?
उत्तर- 6,778 वर्ग किलोमीटर |

iii).हाल ही में विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 22 अप्रैल |

iv). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान शुरूआत मध्य प्रदेश के किस जिले से प्रारंभ करनें की घोषणा की ?
उत्तर- मांडला |

v).वर्ष 1917 के महात्मा गांधी के चंपारण आंदोलन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें हाल ही में कितनी पुस्तके जारी की ?
उत्तर- तीन |

vi).हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें बिहार में 6 वें बटालियन आईटीएसबीपी, जलालपुर के नव निर्मित मुख्यालय का उदघाटन किया ?
उत्तर- राजनाथ सिंह |

Read: आधार कार्ड से जुडी ये नयी खबर आप भी जान ले

अन्तराष्ट्रीय
1.नेपाल और चीन ट्रांस-हिमालयी बहु-आयामी परिवहन नेटवर्क की कनेक्टिविटी और विकास को विस्तारित करने पर सहमत हुए हैं ।

2.नौसेना के प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने इस क्षेत्र की प्रमुख नौसेना शक्तियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए ईरान की पांच दिवसीय यात्रा शुरू की और दोनों देशों की नौसेना के बीच सगाई को गहरा बनाने के तरीकों का पता लगाया।

3.फ़्रांस की नेशनल असेंबली ने 61 घंटों के बहस के बाद एक विवादास्पद आप्रवासन कानून पारित किया है। विवादास्पद कानून, जिसे 228 वोटों के पक्ष में अनुमोदित किया गया था |

4.उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग यून ने घोषणा की है कि देश अपने परमाणु परीक्षण और अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल लॉन्च को रोक देगा और अपनी परमाणु परीक्षण स्थल को बंद कर देगा।

5.दुनिया की पहली महिला विदेश मंत्रियों की बैठक कनाडा और यूरोपीय संघ द्वारा आयोजित की जाएगी। यह 21 सितंबर से कनाडा में 2 दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा।

Read: दुनिया से जल्द गायब होने वाली हैं ये वस्तुएं

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i). ट्रांस-हिमालयी बहु-आयामी परिवहन नेटवर्क के माध्यम से नेपाल किस एशियाई देश से जुड़ सकेगा ?
उत्तर- चीन |

ii).हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी का छठा संस्करण किस देश में आयोजित हुआ  ?
उत्तर- ईरान |

iii).किस देश की राष्ट्रीय असेंबली ने एक करीबी वोट में एक विवादास्पद आप्रवासन कानून पारित किया ?
उत्तर- फ़्रांस |

iv).हाल ही में किस देश नें अपने परमाणु परीक्षण और आईसीबीएम लॉन्च पर रोक लगानें हेतु सहमति व्यक्त की ?
उत्तर- उत्तरी कोरिया |

v).विश्व की पहली महिला विदेश मंत्रियों की बैठक किस देश में आयोजित किये जाने की घोषणा हुई ?
उत्तर- कनाडा |  

Read: आईआईएम के दो साल के कोर्स को ही डिग्री की मान्यता 

बैंकिंग एवं वित्त
1.इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन (आईडीए) ने अपने लगभग 60 साल के इतिहास में अपना पहला बांड लॉन्च किया है। इस प्रकार दुनिया भर के निवेशकों ने ट्रिपल ए रेटेड एसेट में निवेश करने का अवसर प्राप्त किया |

2.इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (आईएफसी) विश्व बैंक समूह संगठन का एक निकाय है।

3.आरबीआई ने केवाईसी दिशानिर्देशों में परिवर्तन किया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों और वित्त कंपनियों द्वारा ग्राहक से वित्तीय व्यवहार में आधार को प्रमुखता दी है।

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). विश्व बैंक की किस वित्तीय संस्था नें अपने अस्तित्व में आने के 60 वर्षों के बाद पहली बार बांड जारी किए ?
उत्तर- इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन |

ii). इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन किस अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संगठन का एक निकाय है?
उत्तर- विश्व बैंक |

iii).आरबीआई के संशोधित अपने ग्राहक की पहचान हेतु दिशानिर्देशों के अनुसार किस दस्तावेज को अनिवार्य कर दिया ?
उत्तर- आधार |

Read: अगर आपका भी बच्चा है ऑनलाइन तो जान ले ये बात

खेल
1.भारतीय महिला खिलाड़ियों ने आठवीं दक्षिण एशियाई जूडो चैंपियनशिप के पहले दिन 4 स्वर्ण पदक जीते। नेपाल के ललितपुर में आयोजित चैंपियनशिप में भारत की सुनीबाला देवी, अनीता चानू, कल्पना देवी थोडम और एल. सुशीला देवी ने 48 किग्रा वर्ग में गोल्ड जीते ।

2.कप्तान सुनील छेत्री के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से बेंगलुरू एफसी ने ईस्ट बंगाल को 4-1 से हराकर पहला सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता लिया।

3.बर्मिंघम की आयोजन समिति ने निशानेबाजी को 22वें राष्ट्रमंडल खेलों को हटाने का फैसला किया है। डरबन में वर्ष 2022 के राष्ट्रमंडल खेल होने थे लेकिन आर्थिक अड़चनों के कारण उसने मेजबानी से इनकार कर दिया।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में 8वीं दक्षिण एशियाई जूडो चैंपियनशिप का आयोजन किस देश में हुआ ?
उत्तर- नेपाल |

ii). हाल ही में सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2018 किस टीम नें जीता ?
उत्तर- बेंगलुरू एफसी |

iii).सीडब्ल्यूजी की बर्मिंघम आयोजन समिति नें  किस खेल को वर्ष 2022 के खेलों से बाहर करनें का निर्णय लिया ?
उत्तर- निशानेबाजी |

Read: शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश - पंजीकरण , आवेदन की प्रक्रिया

नियुक्ति
1.किर्गिस्तान की संसद ने सत्ताधारी गठबंधन के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की और से मुखाम्मेदकलि अबीलगाजीयेव को नये प्रधानमंत्री के रूप में मनोनीत किया गया ।

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).किर्गिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चयनित किया गया ?
उत्तर- मुखाम्मेदकलि अबीलगाजीयेव |

Read: Jago Grahak Jago complaint Number, Email Id, Website Registration Details

Advertisement