-->

Apr 26, 2018

Daily Current Affairs - 26 April 2018 (Hindi)


26 April Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर द्वारा वायुसेना को उपहार में दिया गया 1940 का डकोटा डीसी-3 विमान शीघ्र ही बल में शामिल होगा। डकोटा डीसी-3 का एक बड़ा बेड़ा 1988 तक वायुसेना की सेवा में रहा।

2.गूगल के सीईओ सुंदर पिचई को इस हफ्ते 38 करोड़ डॉलर यानी 2525 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार के रुप में मिलेंगे |

3. 24 अप्रैल को पंचायती राज मंत्रालय द्वारा हर साल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। इस दिन,1993 में संविधान (73 वां संशोधन) अधिनियम, 1992 लागू हुआ था |

4.वाणिज्य और उद्योग मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु नें 24 अप्रैल, 2018 को नई दिल्ली में ई-कॉमर्स पर राष्ट्रीय नीति के लिए फ्रेमवर्क पर थिंक टैंक की पहली बैठक की अध्यक्षता की ।

5. 25 अप्रैल 2018 को, अंतर-राज्य परिवहन के लिए ई-बिल सिस्टम 5 और राज्यों में लागू किया जाएगा, जीएसटी काउंसिल के फैसले के अनुसार, माल के अंतर-राज्य परिवहन के लिए ई-वे बिल बिल 01 अप्रैल 2018 से लागू किया गया है ।

6.पंजाव एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल उस समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं, जिसका गठन ओ अलग देशों में बसे विवाहित दंपतियों के बीच वैवाहिक विवाद होने पर बच्चों के संरक्षण के मसले  पर केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया गया था।

Read: (IAS) आईएएस की तैयारी कैसे करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस विमान को भारतीय वायुसेना की विंटेज एयरक्राफ्ट फ्लाइट में सम्मिलित किये जानें की घोषणा हुई  ?
उत्तर- डकोटा डीसी -3 |

ii).किस आईटी कम्पनी के सीईओ को 38 करोड़ डॉलर नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा हुई ?
उत्तर- गूगल |

iii).हाल ही में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2018 कब मनाया गया ?
उत्तर- 24 अप्रैल |

iv).ई-कॉमर्स पर राष्ट्रीय नीति के लिए फ्रेमवर्क पर थिंक टैंक की पहली बैठक की अध्यक्षता किसनें की ?
उत्तर- सुरेश प्रभु |

v). 25 अप्रैल 2018 से इंट्रा-स्टेट ट्रांसपोर्टेशन के लिए ई-बिल सिस्टम कितनें राज्यों में लागू किये जानें की घोषणा हुई  ?
उत्तर- पांच |

vi).दो अलग देशों में बसे विवाहित दंपतियों के मध्य वैवाहिक विवाद होने पर बच्चों के संरक्षण के पर केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा गठित एक समिति नें अपनी रिपोर्ट 23 अप्रैल 2018 को किसकी अध्यक्षता में मंत्रालय को सौंप दी ?
उत्तर- न्यायमूर्ति राजेश बिंदल |

Read: IAS Preparation Tips For Beginners

अन्तराष्ट्रीय
1.केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेशी नागरिक को बिना अनुमति के नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर यात्रा करने की मंजूरी दे दी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छह दशकों से लागू प्रतिबंध में ढील देने का फैसला लिया है |

2.अमेरिका नें हाल ही में रूसी सैन्य साजोसामान के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है. इस फैसले से एशिया के आसपास के अन्य अमेरिकी सहयोगियों की हथियारों की खरीद पर रोक लग सकता है |

3.बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को आस्ट्रेलिया में 27 अप्रैल को प्रतिष्ठित ग्लोबल वीमेन्स लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. शेख हसीना 26 से 28 अप्रैल तक आस्ट्रेलिया के दौरे पर जायेंगी |

4.वैज्ञानिकों ने चीन के सिचुआन प्रांत में 11.15 सेंटीमीटर के पंख वाले एक विशाल मच्छर की खोज की है। मच्छर दुनिया की सबसे बड़ी मच्छर प्रजाति होलोरूसिया मिकाडो से संबंधित है।

5.राष्‍ट्रपति अशरफ गनी द्वारा शांति की पेशकश को ठुकराते हुए तालिबान नें हर साल की तरह इस साल के वसंत में अपनें  हमलों को तेज करनें की घोषणा की ।

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा विदेशी नागरिक को बिना अनुमति के किन राज्यों में यात्रा करने की अनुमति प्रदान की गयी ?
उत्तर- नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर |

ii).अमेरिका नें हाल ही में किस देश के सैन्य सामान के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को जारी रखा ?
उत्तर- रूस |

iii).हाल ही में किस देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को आस्ट्रेलिया में 27 अप्रैल को प्रतिष्ठित ग्लोबल वीमेन्स लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किये जाने की घोषणा हुई ?
उत्तर- बांग्लादेश |

iv).किस देश के वैज्ञानिकों नें 11.15 सेंटीमीटर पंख वाले एक विशाल मच्छर की खोज की, जो विश्व की सबसे बड़ी मच्छर प्रजाति होलोरूसिया मिकाडो से संबंधित है ?
उत्तर- चीन |

v). हाल ही में किस देश नें अफगान की शांति वार्ता की पेशकश को मना कर दिया ?
उत्तर- तालिबान |

Read: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

बैंकिंग एवं वित्त
1.बैंकों से 2654 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. 2654 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की 1122 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति कुर्क कर दी है |

2.विश्व बैंक ने रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2017 में विदेश में बसे भारतीयों ने 69 अरब डॉलर भेजे जो इससे पिछले वर्ष की अपेक्षा 9.9 प्रतिशत अधिक है |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). लगभग 2654 करोड़ के बैंक घोटाले में ईडी नें हाल ही में किस कम्पनी की 1122 करोड़ की संपत्ति जब्त की ?
उत्तर- डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड |

ii).विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, किस देश के नागरिक विदेशों से अपने देश में पैसा भेजने में प्रथम स्थान पर है ?
उत्तर- भारत |

Read: 1076 उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर

खेल
1.सिक्योर इंडिया कॉन्क्लेव 24 अप्रैल, 2018 को नई दिल्ली में शुरू हुआ है, जिसे वैश्विक आतंकवाद हेतु भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में सिक्योर इंडिया कॉन्क्लेव 2018 का आयोजन किस भारतीय शहर में हुआ ?
उत्तर- नई दिल्ली |

Read: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी

नियुक्ति
1.टाटा संस नें पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को टाटा समूह का वैश्विक कॉरपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया है |

2.भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडर के रूप में आर. बी. पंडित को नियुक्त किया गया |

3.इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में अबिये अहमद को नियुक्त किया गया है, अबिये अहमद ओरोमो समुदाय के नेता है |

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में टाटा संस ने टाटा समूह के वैश्विक कॉरपोरेट मामलों का अध्यक्ष किसे चयनित किया गया ?
उत्तर- एस जयशंकर  |

ii). भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- आर. बी. पंडित |

iii). हाल ही में इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार किसनें ग्रहण किया ?
उत्तर- अबिये अहमद |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

Read: साथ में कर सकेंगे अब IAS-PCS की तैयारी - ऐसा क्यों जाने{NEWS}


Advertisement