-->

Apr 3, 2018

Daily Current Affairs - 3 April 2018 (Hindi)


3 April Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.पश्चिम बंगाल सरकार ने कन्याश्री के बाद रूपश्री योजना आरंभ करने की घोषणा की है. इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की युवतियों की शादी कराना है,यह योजना 01 अप्रैल 2018 अप्रैल से लागू हुई है. इस योजना के लाभार्थी युवतियों को शादी के लिए एकमुश्त 25,000 रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी |

2.भारत चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश बन गया है. इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन (आईसीए) द्वारा साझा जानकारी के अनुसार भारत ने हैंडसेट उत्पादन के मामले में वियतनाम को पीछे छोड़ दिया है |

3.अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह की भीतरी सतह का अध्ययन करने के लिए मिशन लॉन्च किया. यह नासा द्वारा मंगल ग्रह की सतह पर किया जाने वाला पहला अध्ययन अभियान होगा |


4.विश्वभर में 02 अप्रैल 2018 को अंतरराष्ट्रीय ऑटिज्म जागरुकता दिवस मनाया गया. इस वर्ष का विषय है – ऑटिज्म से पीड़ित महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना |

5.प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। राज्य को 100 में से करीब 85 अंक मिले हैं। राज्य को तीन लाख 39 हजार आवास निर्माण का टारगेट दिया गया। यहां तीन लाख आवास बना लिए गए हैं ।

6.भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी सिंधु आयोग (PIC) की दो दिवसीय बैठक नई दिल्ली में शुरू हुई. दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने जल संधि विवाद और शेष मुद्दों के समाधान पर चर्चा की |

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार नें किस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों की शादी हेतु 25,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करनें की घोषणा की ?
उत्तर- रूपश्री योजना |

ii).चीन के बाद विश्व के किस देश को दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश घोषित किया गया ?
उत्तर- भारत |

iii).हाल ही में नासा ने मंगल ग्रह के अध्ययन हेतु किस नए मिशन का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- ‘इनसाइट मिशन’ |

iv). हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ऑटिज्म जागरुकता दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 02 अप्रैल 2018 |

v).प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किस राज्य नें आवास बनाने में प्रथम स्थान प्राप्त किया ?
उत्तर- छत्तीसगढ़ |

vi). भारत और किस देश के मध्य स्थायी सिंधु आयोग की दो दिवसीय बैठक नई दिल्ली में प्रारम्भ हुई ?
उत्तर- पाकिस्तान |

Read: अगर करना हो Exam में Top तो कैसे पढ़े

अन्तराष्ट्रीय
1.जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी 17 से 20 अप्रैल तक चार दिवसीय अमेरिका यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान शिंजो एबी अमेरिका के राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप से इस महीने मुलाकात करेंगे। इस बात की जानकारी खुद एबी ने दी।

2.नेपाल ने विकलांगों और बुजुर्गों के लिए पोखरा शहर में अपना पहला सुलभ ट्रेकिंग ट्रेस शुरू किया है। हिमालयी देश में पहली बार पोखरा में 2 9 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित पहली बार पहुंच-प्राप्त पर्यटन पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के एक भाग के रूप में उदघाटन किया गया |

3.अंतरिक्ष में 2016 में अनियंत्रित हुई चीनी स्पेस लैब 'तियानगॉन्ग-1' पृथ्वी के वायुमंडल से टकराकर नष्ट हो गई और उसका कुछ मलबा दक्षिणी प्रशांत महासागर में जा गिरा |

4.मैरीलैंड यूनिवर्सिटी (अमेरिका) के शोध के मुताबिक, प्राकृतिक जलवायु चक्रों और जलवायु परिवर्तन के कारण पिछली एक सदी में सहारा रेगिस्तान का क्षेत्रफल 10% तक बढ़ा. अध्ययन के अनुसार, रेगिस्तान के विस्तार का प्रमुख कारण बढ़ता तापमान और कम बारिश होना है |

5.रूस के केमेरोवो क्षेत्र के गवर्नर एमैन तुलेयेव ने स्थानीय शॉपिंग मॉल में आग से 64 लोगों की मौत के चलते इस्तीफा दे दिया है |

Read: कैसे बनाये अच्छी Communication Skills

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री शिंजो एबी 17 से 20 अप्रैल तक चार दिवसीय अमेरिका यात्रा पर जाने की घोषणा की ?
उत्तर- जापान |

ii).किस देश नें विकलांगों और बुजुर्गों के लिए हाल ही में अपना पहला सुलभ ट्रेकिंग ट्रेस प्रारंभ  किया ?
उत्तर- नेपाल |

iii).किस देश की स्पेस लैब 'तियानगॉन्ग-1'  पृथ्वी के वायुमंडल से टकराकर नष्ट हो गई और उसका कुछ मलबा दक्षिणी प्रशांत महासागर में जा गिरा ?
उत्तर- चीन |

iv). मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के शोध के अनुसार, प्राकृतिक जलवायु चक्रों और जलवायु परिवर्तन के कारण पिछली एक सदी में सहारा रेगिस्तान के  क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई ?
उत्तर- दस प्रतिशत |

v).हाल ही में किस देश के केमेरोवो क्षेत्र के गवर्नर एमैन तुलेयेव ने स्थानीय शॉपिंग मॉल में आग से 64 लोगों की मृत्यु के कारण अपने पद से त्याग पत्र दे दिया ?
उत्तर- रूस |

Read: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए !

बैंकिंग एवं वित्त
1.राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने वित्त वर्ष 2017-18 में 1,22,000 करोड़ मूल्य की 7,400 किलोमीटर लम्बी 150 सड़क परियोजनाओं की शुरुआत की.  पिछले 5 वर्षों में, एनएचएआई द्वारा की गई सड़क परियोजनाओं की औसत लंबाई 2,860 किमी थी और पिछले वित्तीय वर्ष में 4,335 किमी थी |

2.भारत में 1 अप्रैल 2018 से पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक ने अपनी सेवाएं आरंभ की हैं. इसे भारत पोस्ट पेमेंट बैंक के नाम से जाना जायेगा तथा यह देश का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक नेटवर्क होगा |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). वित्त वर्ष 2018 में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नें कितनी राशि की परियोजनाओं का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- 1.22 लाख करोड़ रूपये |

i).हाल ही में किस भुगतान बैंक को देश का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक नेटवर्क घोषित किया गया ?
उत्तर- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक |

Read: कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करे

खेल
1.केरल ने संतोष ट्रॉफी के लिए 72वीं राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप के फाइनल में गत चैंपियन बंगाल को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर खिताब जीता |

2.जिम्बाब्वे क्रिकेट ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर के दौरान टीम के चौंका देने वाला उन्मूलन के बाद अपने कोच टीम के कप्तान ग्रीम क्रेमर को पूरे कोचिंग स्टाफ के साथ निकाल दिया है।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).संतोष ट्रॉफी-2018 के फाइनल मुकाबले में किस टीम नें विजय प्राप्त की ?
उत्तर- केरल |

ii).किस देश नें विश्व कप क्वालीफायर के दौरान हार जाने के बाद अपने क्रिकेट कप्तान और सभी कोचिंग स्टाफ को निष्काषित कर दिया ?
उत्तर- जिम्बाब्वे |

Read: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी

नियुक्ति
1. 1995 बैच के संघ राज्य क्षेत्रों के आईएएस अधिकारी चंद्र भूषण कुमार को सरकार द्वारा प्रभावित एक बड़े नौकरशाही फेरबदल के तहत नए उप चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था।

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में भारत के उप चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- चंद्र भूषण कुमार |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये



Advertisement