-->

Apr 18, 2018

नया नियम : जहां से छुटी पढाई, वहीं से शुरू कर सकेंगे डिग्री की पढ़ाई - जाने पूरी जानकारी


नया नियम : जहां से छुटी पढाई, वहीं से शुरू कर सकेंगे डिग्री की पढ़ाई  
यदि छात्रों द्वारा बीएससी, बीए या किसी पाठ्यक्रम में एक वर्ष शिक्षा ग्रहण करनें के पश्चात दूसरे वर्ष किसी कारणवश पढ़ाई नहीं करते है, तो उन्हें फिर से पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रथम वर्ष से नहीं पढ़ना पड़ेगा,  इसके लिए नई एजुकेशन पॉलिसी में एंट्री-एग्जिट पॉलिसी आ सकती है,जिसके बारें में विचार –विमर्श किया जा रहा है, इससे सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से दे रहें है |


नई एजुकेशन पॉलिसी
नई एजुकेशन पॉलिसी के लिए भारतीय शिक्षण मंडल और संघ के संगठन द्वारा सुझाव दिए गये है, भारतीय शिक्षण मंडल के संगठन मंत्री मुकुल कानितकर और एचआरडी मिनिस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, इस एजुकेशन पॉलिसी के लिए बनी कमेटी में भी चर्चा हुई और सभी सदस्य इस सुझाव से सहमत है, जिससे एंट्री-एग्जिट पालिसी को किसी न किसी रूप में नई एजुकेशन पॉलिसी में सम्मिलित किये जाने की संभावना है । 


प्रत्येक वर्ष मिलेगा सर्टिफिकेट
इस पालिसी के अंतर्गत,  यदि कोई छात्र बीएससी प्रथम वर्ष उत्तीर्ण करता है, तो उसे सर्टिफिकेट इन साइंस दिया जाएगा,  द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण करने पर डिप्लोमा इन साइंस, और तृतीय वर्ष उत्तीर्ण करने पर बीएससी पास तथा चौथे वर्ष के बाद बीएससी ऑनर्स या ग्रैजुएशन की डिग्री देने पर विचार किया जा रहा है,  इस प्रकार यदि स्नातक की डिग्री चार साल में मिलती है, तो पांचवें वर्ष सीधे एमएससी यानी मास्टर्स इन साइंस की डिग्री मिल सकती है ।


चार वर्ष के ग्रैजुएशन पर विचार
इस नई पालिसी के साथ-साथ चार वर्ष के स्नातक पर विचार किया जा रहा है, यदि एग्जिट और एंट्री पॉलिसी के अंतर्गत छात्र का ग्रैजुएशन चार वर्षों में पूरा होता है,और एक वर्ष बाद मास्टर्स हो जाए, इस नई पालिसी को लागू करनें से पहले पाठ्यक्रम में संशोधन करना होगा, और यह ध्यान रखना होगा कि, एक वर्ष की शिक्षा ग्रहण करनें वाले छात्रों में किसी न किसी जॉब प्राप्त करनें की योग्यता अवश्य होनी चाहियें |    


यहाँ आपको हमनें नई एजुकेशन पॉलिसी में एंट्री-एग्जिट पॉलिसी के बारें में बताया | यदि आपके मन में इससे सम्बंधित कोई प्रश्न आ रहा है, तो आप हमसे कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही अनेको जानकारी के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: अगर आप भी बोर पढाई को खेल की तरह आसान बनाना चाहतें हैं- तो जाने ये टिप्स
  

Advertisement