-->

Apr 23, 2018

रेडियो जॉकी कैसे बने | कोर्स | जॉब | सैलरी जाने सब कुछ यहाँ


रेडियो जॉकी कैसे बने | कोर्स | जॉब | सैलरी जाने सब कुछ यहाँ
रेडियो जॉकी का करियर अधिकांश लोगो का पसंदीदा करियर है, क्योंकि यह करियर ग्लेमर से भरपूर है, रेडियो जॉकी एक अदृश्य माध्यम है, जिसमें आपको अपनी बात कहनें के लिए शक्तिशाली और प्रभावशाली स्क्रिप्ट एवं सही साउंड इफेक्ट का प्रयोग करना होता है, वर्तमान युग में, रेडियो सिर्फ सूचना का माध्यम नहीं, बल्कि मनोरंजन का एक बेहतर साधन बन गया है, इस क्षेत्र में आप रेडियो जॉकी बनकर अपने करियर की बेहतर बना सकते है, आप रेडियो जॉकी कैसे बन सकते है? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


  
कैसे बने रेडियो जॉकी
आज रेडियो भारत की बड़ी इंडस्ट्री में से एक है, हालांकि रेडियो इंडस्ट्री काफी पुरानी है, लेकिन फिर भी पिछले कुछ समय में इस क्षेत्र ने काफी प्रगति की है, इस समय देश में अनेक ऐसे रेडियो चैनल्स उपलब्ध हैं, जिसके कारण रेडियो जॉकी भी लोगों के काफी प्रिय हो जाते हैं,  रेडियो का प्रयोग अब लोगों के हाथों तक पहुंच गया है, लोग बसों में सफर करते हुए, कार चलाते हुए यहां तक कि पैदल चलते हुए भी रेडियो सुनना पसंद करते हैं |


एक रेडियो जॉकी के अंतर्गत रेडियो शो को प्रेजेंट करनें के साथ- साथ म्यूजिक प्रोग्रामिंग, पटकथा लेखन, रेडियो एडवरटाइजिंग और ऑडियो मैगजीन व डाक्यूमेंट्री भी प्रस्तुत करना होता है, रेडियो जॉकी को देश के अतिरिक्त विदेश में होने वाली गतिविधियों की जानकारी होना आवश्यक है, इसके साथ-साथ अपने शहर की सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में अच्छी होनी चाहियें, ताकि वह अपने शो को और भी बेहतर बना सके, आरजे अपने शो से पहले पटकथा लिखते हैं, लेकिन फिर भी शो के दौरान अपनी लिखी हुई बात को बेहतर रूप से परिवर्तित करनें का गुण होना चाहियें ।


रेडियो जॉकी बननें हेतु स्किल्स
रेडियो जॉकी बननें के लिए आपको एक बेहतर वक्ता होना आवश्यक है, किसी भी स्थिति में किसी भी बात को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने का गुण होना चाहियें, इसके लिए आपका आत्मविश्वासी होना आवश्यक है, आवाज प्रभावशाली होने के साथ−साथ उच्चारण बेहद साफ व आवाज पर नियंत्रण होना चाहिए, सबसे आवश्यक बात यह है, कि  आपको प्रत्येक आयु के लोगो का मनोरंजन करना होता है, इसलिए आपके बात करने का तरीका ऐसा होना चाहिए, कि हर उम्र के लोग आपकी कही हुई बात से प्रभावित हो सके ।


अपनी बात कहनें के साथ-साथ आपको कॉमेडी करना भी आना चाहिए, ताकि आप अपने शो को और अधिक मनोरंजक बना सकें,  एक आरजे का संगीत से अच्छा लगाव होना आवश्यक है, आपको न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि इंटरनेशनल म्यूजिक के बारें   में पर्याप्त जानकारी अवश्य होनी चाहिए ।


रेडियो जॉकी बननें हेतु योग्यता
आरजे बनने के लिए कोई प्रोफेशनल कोर्स करना आवश्यक नहीं है,  परन्तु  अपने गुणों को निखारने के लिए आप 12वीं के बाद किसी संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं,  आज देश के लगभग प्रत्येक राज्य में ऐसे संस्थान हैं, जो रेडियो जॉकी बनानें के लिए प्रोफेशनल डिग्री व डिप्लोमा कोर्स कराते हैं ।

रेडियो जॉकी से सम्बंधित पाठ्यक्रम
1.डिप्लोमा इन रेडियो प्रोग्रामिंग व ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट ।
2.डिप्लोमा इन रेडियो प्रोडक्शन व रेडियो जॉकी ।
3.पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रेडियो एंड ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट ।
4.सर्टिफिकेट कोर्स इन रेडियो जॉकिंग ।

Read: मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा कोर्स जो दे सकते है रोज़गार 

करियर की संभावनाएं
रेडियो जॉकी के लिए एआईआर, टाइम्स एफएम, रेडियो मिड−डे, रेडियो वाणी व अन्य रेडियो स्टेशंस में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अनुभव प्राप्त करनें के पश्चात, आप वॉइस ओवर कमर्शियल, लाइव शो होस्ट, टेलीविजन शो व फिल्मों के लिए भी प्रयास कर सकते हैं ।

वेतन
इस क्षेत्र में आपकी आय आपके अनुभव पर निर्भर करती है,  शुरूआत में, आपको सात हजार से 15 हजार रूपए तक आसानी से प्राप्त कर सकते है, अनुभव बढनें के साथ-साथ आप प्रत्येक शो के लिए 2500 से 3000 हजार रूपए चार्ज कर सकते हैं ।

Read: ये सेक्टर है करियर और रोजगार के लिए बेहतर

मुख्य शिक्षण संस्थान
1.रेडियो सिटी स्कूल ऑफ ब्रॉडकास्टिंग, मुम्बई ।
2.इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली ।
3.जेवियर इंस्टीटयूट ऑफ कम्युनिकेशंस, मुम्बई ।
4.जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली ।
5.द मुद्रा इंस्टीटयूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, अहमदाबाद ।
6.माखनलाल चतुर्वेदी राष्टीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, विभिन्न केन्द्र ।

Read: कंप्यूटर एक्सपर्ट (Computer Expert) कैसे बने

यहाँ आपको हमनें रेडियो जॉकी बननें के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न या विचार आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही ढ़ेरो जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: डिप्लोमा कोर्स भी दिला सकता है बढ़िया जॉब



Advertisement