-->

Apr 7, 2018

लखनऊ यूनिवर्सिटी शुरू करेगा फिल्म मेकिंग का कोर्स - जाने पूरी जानकारी


लखनऊ यूनिवर्सिटी शुरू करेगा फिल्म मेकिंग का कोर्स 
लखनऊ विश्वविद्यालय में एक नए पाठ्यक्रम को सम्मिलित किया जा रहा है, विश्वविद्यालय में अब फिल्म मेकिंग से सम्बंधित पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे, इसके लिए प्रदेश सरकार के फिल्म विकास परिषद को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें विवि में लैब स्थापित करने की मांग की गई  है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |




यूनिवर्सिटी में फिल्म मेकिंग कोर्स
लखनऊ यूनिवर्सिटी में फिल्म मेकिंग कोर्स के अंतर्गत स्टेज डिजाइनिंग, ड्रेस डिजाइनिंग, डायलॉग राइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, लिरिक्स राइटिंग, सहित अन्य पाठ्यक्रमों को शुरू किया जायेगा, लैब स्थापित होनें के बाद इसमें कोर्सों की शुरुआत की जाएगी, इस पाठ्यक्रमों का संचालन विश्वविद्यालय की ओएनजीसी बिल्डिंग में किया जायेगा ।



यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. एसपी सिंह के अनुसार, एक फिल्म में डांसिंग, सिंगिंग, अभिनय के अतिरिक्त अन्य अनेक एक्सपर्ट की आवश्यकता होती है, ऐसे ही एक्सपर्ट बनानें के लिए हम फिल्म मेकिंग पाठ्यक्रमों को आरंभ करना चाहते है, सबसे पहले हम, अकैडमिक्स से सम्बंधित प्रोफेशन की शुरुआत करेंगे, इसके पश्चात तकनीक से सम्बंधित कोर्स जैसे, सेट डिजाइनिंग, वीएफएक्स, एनिमेशन, एडिटिंग, कैमरा व अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों की शुरुआत करेंगे |



सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वाशन
फिल्म विकास परिषद के संयुक्त सचिव दिनेश सहगल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हो  चुकी है, जिसमें यूनिवर्सिटी के वीसी से इसका प्रपोजल मांगा गया था, प्रपोजल प्राप्त होनें के पश्चात, इसे शासन स्तर पर रखा जाएगा, और यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि यह प्रकरण छात्रों के भविष्य से सम्बंधित होने के कारण सरकार सकारात्मक पहल करेगी और विवि की संभव मदद करेगी |


यहाँ आपको हमनें लखनऊ यूनिवर्सिटी में फिल्म मेकिंग कोर्स प्रारंभ होने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न या विचार आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से अवश्य पूछे | हमें आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: सरकार शुरू करने जा रही, हिंदी में 300 से भी अधिक ऑनलाइन कोर्स 

Read: Lucknow University Date Sheet 2018 BA, BCOM, BSC 

Read: ISI कोलकाता : IIT से भी टफ है यहाँ एडमिशन लेना - क्या आप जानते हैं

Advertisement