-->

Apr 10, 2018

NEET Admit Card 2018: कब होगा जारी, जाने और पढ़े पूरी जानकारी


NEET Admit Card 2018: कब होगा जारी, जाने 
नीट परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर प्रवेश परीक्षा है ,जिसका आयोजन एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में छात्रों को प्रवेश देने हेतु किया जाता है, सीबीएसई  द्वारा राष्ट्र के विभिन्न शहरों में नीट परीक्षा का आयोजन किया जाता है,  नीट परीक्षा के द्वारा छात्र विभिन्न सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेजों के मेडिकल तथा डेंटल स्नातक कोर्स में प्रवेश प्राप्त करते हैं, इस वर्ष परीक्षा हेतु नीट 2018 का एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे हफ्ते में जारी किए जाने की संभावना है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

Read: कैसे बने Doctor - कहा से करे शुरुआत!!!

Read: NEET EXAM 2018: आधार कार्ड की अनिवार्यता अब नही

नीट 2018 का एडमिट कार्ड
नीट परीक्षा का आयोजन 6 मई, 2018 को किया जायेगा, जिसके कारण इसमें सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि परीक्षा के प्रवेश पत्र अप्रैल के द्वितीय सप्ताह में जारी किये जा सकते है, एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में छात्रों का प्रवेश ,नीट परीक्षा में प्राप्त किये हुए अंको के आधार पर होगा,  इस परीक्षा में प्रत्येक छात्र वर्ष 2017 से मात्र तीन बार सम्मिलित हो सकते हैं | हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष से एमबीबीएस और बीडीएस में नामांकन लेने हेतु प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पत्र सभी भाषाओं के लिए एक जैसे ही होंगे |

Read: NEET 2018 सिलेबस में बदलाव की अफवाह गलत

Read: NEET UG 2018 Application Form

ऐसे प्राप्त कर सकेंगे – एडमिट कार्ड
  1. सबसे पहले cbseneet.nic.in पर जाएं |
  2. निर्देशानुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड पर क्लिक करें |
  3. एक नया वेबपेज दिखाई देगा,जिसमें अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि अंकित करें |
  4. जानकारी सबमिट करें |
  5. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा |
  6. इसे भविष्य के लिए डाउनलोड करें या प्रिंट करें |

You May Also Read:-


मित्रों,यहाँ हमनें आपको नीट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होनें के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: नीट में अधिकतम मौकों की सीमा हटाई गई

Read: नीट काउन्सलिंग में अगर सीट ब्लॉक की तो देना पड़ सकता है जुर्माना

Read: विदेश से MBBS करने वाले लोगो को भी नीट Exam पास करना होगा अनिवार्य

Advertisement