-->

Apr 24, 2018

NEET Exam 2018 का ड्रेस कोड आप भी जान ले नहीं तो हो सकती है परेशानी


NEET Exam 2018 का ड्रेस कोड आप भी जान ले नहीं तो हो सकती है परेशानी
एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 6 मई को होने वाली राष्ट्रीय योग्यता प्रवेश परीक्षा अर्थात नीट के लिए सीबीएसई नें प्रवेश पत्र के साथ-साथ ड्रेस कोड जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी जूते, घड़ी, ब्रेसलेट आदि पहनकर परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे, सीबीएसई नें ड्रेस कोड को लेकर एक लंबी लिस्ट बनाई है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बात रहें है |


नीट परीक्षा में निर्धारित ड्रेस कोड
सीबीएसई नें नीट परीक्षा को नकलविहीन बनानें के लिए सख्त कदम उठाए हैं, पिछले वर्ष नीट परीक्षा के दौरान ड्रेस को लेकर सीबीएसई को अनेक प्रकार के विवादों का सामना करना पड़ा था, इन समस्याओं से बचनें के लिए, सीबीएसई नें इस वर्ष महिला और पुरुष दोनों के लिए ड्रेस कोड जारी किया है |


सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, छात्रों को हल्के रंग के कपड़े पहनने हैं, उसके स्लीव्स हाफ होने चाहिए और उसमें किसी तरह के बड़े बटन, बैज या फूल नहीं लगे होने चाहिए, इसके साथ वे सलवार या ट्राउजर पहन सकते हैं, छात्रों को जूते पहनने  की बजाय चप्पल या सैंडल पहनकर आना होगा ।


शादीशुदा महिला अभ्यर्थियों को छूट
महिला अभ्यर्थियों के लिए साड़ी, हेयर क्लिप, रिंग, चेन, चूड़ियां व नेकलेस आदि न पहनकर आने की सलाह दी गई है, हालांकि, शादीशुदा महिला अभ्यर्थियों को चूड़ियां व मंगलसूत्र पहनकर आने की छूट दी गई है, जो परीक्षार्थी अपनें पारंपरिक कपड़ों में  आना चाहते हैं, उन्हें एग्जाम सेंटर पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा, पिछले वर्ष परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले छात्र-छात्राओं के सिर पर बंधे कपड़े, हिजाब आदि को हटवाया गया था |


महत्वपूर्ण जानकारी
नीट, 2018 परीक्षा का आयोजन 6 मई को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगी,  इसके लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, बोर्ड नें कहा है, कि परीक्षा के दिन कोई सार्वजनिक अवकाश होने की स्थिति में भी शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा,साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर छात्रों का सामान रखने की कोई व्यवस्था नहीं है, छात्र  पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप, घड़ी आदि लेकर ना आयें ।


Read: नीट में अधिकतम मौकों की सीमा हटाई गई 

यहाँ आपको हमनें नीट परीक्षा में जारी ड्रेस कोड के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: NEET EXAM 2018: अपना ओएमआर शीट सब देख पायंगे 

Read: विदेश से MBBS करने वाले लोगो को भी नीट Exam पास करना होगा अनिवार्य

Advertisement