-->

Apr 14, 2018

रेलवे भर्ती परीक्षा में इस साल 3 करोड़ में से कितने आवेदन निकले वैध -यहाँ देखे


रेलवे भर्ती परीक्षा में इस साल 3 करोड़ में से कितने आवेदन निकले वैध 
रेलवे में शुरू की गई 90 हजार नियुक्ति प्रक्रिया अगले वर्ष मार्च तक पूरी होने की संभावना है,  रेलवे को अब तक इन पदों के लिए तीन करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, परन्तु इनमें से 2.37 करोड़ आवेदन वैध हैं, आवेदको की इस संख्या को देखते हुए, अनुमान लगाया जा सकता है, कि प्रतियोगिता काफी कठिन होगी, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |



रेलवे भर्ती परीक्षा में प्रतिस्पर्धा
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी के अनुसार, वैध आवेदनों की संख्या दो करोड़ सैतिस लाख है,पदों की संख्या के आधार पर लगभग 260 लोगों में से एक व्यक्ति को नौकरी मिलेगी,  इस वर्ष  रेलवे परीक्षा के लिए ऐसी व्यवस्था की है, जिसमें पेपर लीक की आशंका ही नहीं रहेगी,  यह परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी,  जिसके लिए एक बड़ा क्वेश्चन बैंक तैयार किया जा रहा है, जिसमें परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को कंप्यूटर के माध्यम से अलग-अलग प्रश्न मिलेंगे, चूंकि क्वेश्चन बैंक बहुत बड़ा होगा, जिससे परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का पू्र्वानुमान लगाना संभव नहीं होगा ।



चयन प्रक्रिया मार्च तक पूरा करने का प्रयास
रेलवे अधिकारियों के अनुसार,  इन पदों के लिए एक ही परीक्षा की जाए या फिर प्राथमिक और फाइनल के रूप में दो स्तरीय परीक्षा हो, इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, हालांकि रेलवे की यह कोशिश होगी, कि इस वित्तीय वर्ष  के अंत तक नियुक्तियों प्रक्रिया को पूरा किया जा सके ।


इसलिए आवेदन शुल्क रखा गया अधिक 
रेलवे अधिकारियों नें बताया कि, इससे पहले अंतिम बार जब नियुक्तियों की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी  उस समय रेलवे को भर्ती के लिए 92 लाख अभ्यर्थियों नें आवेदन किया था, परन्तु परीक्षा में सिर्फ 57 लाख ही अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, जबकि रेलवे नें  92 लाख परीक्षार्थियों के अनुसार परीक्षा का प्रबंध किया था |

ऐसे में रेलवे की इस व्यवस्था पर मोटी रकम व्यर्थ हो गई थी, जिसके कारण इस बार रेलवे नें परीक्षा के आवेदन के साथ पांच सौ रुपये की फीस रखी थी, इसमें से परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को बाद में उनकी मूल फीस राशि के अतिरिक्त शेष  राशि वापस कर दी जाएगी । 

Relevant Links:-

Read: Railway Group D Preparation Tips

Read: Railway Group D Exam Time Table 2018

Read: RRC Group D Syllabus 2018 Download Railway Group D Syllabus PDF

Read: RRC Group D Salary Structure, Job Profile, After 7th Pay Commission

Read: Best RRC Group D Books For Preparation Suggested 


यहाँ आपको हमनें रेलवे भर्ती परीक्षा में वैध आवेदन के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: TC या TT कैसे बने - योग्यता | सैलरी | सिलेबस | पूरी जानकारी विस्तार से

Read: रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: अब इन्हें भी मिलेगा रिजर्वेशन

Read: RRB TC 60000 Bharti

Read: Railway Jobs 2018 - 19 Upcoming RRB


Advertisement