-->

Apr 17, 2018

UP B.Ed 2018 Exam: इस बार हुआ ऐसा पहली बार - आप भी जान ले


UP B.Ed 2018 Exam: इस बार हुआ ऐसा पहली बार - आप भी जान ले
लखनऊ यूनिवर्सिटी नें यूपी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित शिकायत अथवा आपत्ति दर्ज करानें का विकल्प दिया है, आपत्ति लेने के इस निर्णय को विश्वविद्यालय प्रशासन नें पहली बार शुरू किया है, इसके लिए विश्वविद्यालय नें ई-मेल आईडी  uplubed2018@gmail.com जारी की है, अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति अंकित करानें की अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित की गई है,  इससे सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित आपत्ति दर्ज करनें हेतु
यूपी बीएड में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी को प्रारंभ हुई थी, जो 15 मार्च को समाप्त होनी थी, परन्तु आवेदन समय को बढ़ाकर 23 मार्च किया गया था, और परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल को किया गया था | अभ्यार्थियों को परीक्षा सम्बन्धी आपत्ति दर्ज करानें का विकल्प दिया गया है, आपत्ति दर्ज करानें पर चार दिन में विशेषज्ञों की राय ली जाएगी,  इसके पश्चात 27 अप्रैल तक परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी जाएगी, जिससे अभ्यर्थी ओएमआर की कॉपी से मिलान कर सकेंगे, आंसर की जारी होनें के दस दिन में परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है, तथा ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया एक जून से प्रारंभ की जाएगी ।  



आपत्तियों का रिव्यू पैनल एक्सपर्ट द्वारा
राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा  एक पैनल का गठन किया गया है, अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज करायी गयी आपत्तियों का रिव्यू पैनल के एक्सपर्ट की ओर से किया जाएगा, आपत्तियों के सही पाए जानें पर, आंसर की में संशोधन किया जाएगा, जिससे जारी होने वाली आंसर की बिल्कुल सही होगी ।


उत्तर प्रदेश बी.एड 2018 के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल
काउंसिलिंग का शेड्यूल जून से प्रारंभ होगा, जिसे 6 चरणों में आयोजित किया जाएगा, कॉलेजों के लिए सीट का आवंटन, अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक पर आधारित होगा, काउंसिलिंग से पहले अभ्यर्थियों को कॉलेजों की प्राथमिकताओं और मानदंडों को पूरा करनें के पश्चात, उन्हें अपनी पसंद का कॉलेज आवंटित कर दिया जाएगा ।



यहाँ आपको हमनें यूपी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित शिकायत अथवा आपत्ति दर्ज करानें  के बारें में बताया | यदि आपके मन में इससे सम्बंधित कोई प्रश्न आ रहा है, तो आप कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही अनेको जानकारी के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें | 

Read: UP BED Result 

Read: ये है भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज by Ranking India



Advertisement