-->

May 24, 2018

बिहार में अतिथि शिक्षक के 4257 पदों पर भर्ती | सैलरी | योग्यता (हिन्दी में )


बिहार में अतिथि शिक्षक के 4257 पदों पर भर्ती | सैलरी | योग्यता (हिन्दी में )
बिहार में माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत राजकीय, राजकीयकृत व राष्ट्रीय तथा माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा संचालित उत्क्रमित विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी, यह नियुक्ति प्रक्रिया ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद आरम्भ की जाएँगी  |  इस सम्बन्ध में राज्य के जिलों को गाइडलाइन जारी कर दी गई है, इन नियुक्तियों के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


Read: अतिथि शिक्षक भर्ती नियम 2018

बिहार में अतिथि शिक्षक भर्ती
राज्य बिहार
पद नाम अतिथि शिक्षक
भर्ती का नाम बिहार अतिथि शिक्षक भर्ती 2018
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
कुल पद 4257

Read: विशेष शिक्षकों के लिए सीटेट(CTET) अब अनिवार्य नहीं

शैक्षिक योग्यता
1.किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, तथा एसटीईटी अधिनियम लागू होनें से पूर्व बीएड डिग्री होना अनिवार्य है |
2.माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदको को इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी |
3.बी टेक या एम टेक अभ्यर्थियों की डिग्री 55 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | 

Read: कैसे बनाये Teaching में अपना करियर

आयु सीमा
आवेदन करनें वाले आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है |

चयन प्रक्रिया
विद्यालयों में उपलब्ध पद रिक्ति विवरण तैयार करनें के बाद डीईओ द्वारा अनुमोदित विषयवार आरक्षण रोस्टर तैयार किया जाएगा, चयन सूची डीईओ द्वारा तैयार की जाएगी,पैनल में सबसे पहले एसटीईटी (पेपर-2) उत्तीर्ण पीजी प्रशिक्षित अभ्यार्थियों को सम्मिलित किया जायेगा,  इसके पश्चात स्नातक प्रशिक्षित,  पीजी योग्यता वाले आवेदक आमंत्रित किए जाएँगे,  एमटेक और और फिर बीटेक डिग्रीधारियों को उनकी डिग्रियों के अंक के आधार पर मेधा अंक निर्धारित किये जायेंगे । 

Read: 94 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ़ 2 माह में भर्ती पूरी करने का आदेश

रिक्त पदों का विवरण
विषय पद सं०  
अंग्रेजी 1041
मैथ्स 791
फिजिक्स 1024
केमिस्ट्री 974
बॉटनी 290
जूलोजी 137
कुल 4257

Read: Check out All List of Teaching Jobs for All States

अतिथि शिक्षको का वेतन
अतिथि शिक्षकों को 1000 हजार रुपये प्रति कार्यदिवस तथा महीने में अधिकतम 25 हजार रुपये पारिश्रमिक का भुगतान किया जायेगा |

आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थी अपना आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (सम्बंधित जिले की NIC वेबसाइट) के माध्यम से कर सकते हैं |

Read: Quick Steps To Fill Up Application Form Online

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन प्रकिया आरंभ होने की तिथि 22 मई 2018 
आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2018
एप्लीकेशन फार्म यहाँ देखें
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ देखें

यहाँ आपको हमनें बिहार में अतिथि शिक्षको की भर्ती के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: Latest Update Teaching Jobs


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box