-->

May 11, 2018

Daily Current Affairs - 11 May 2018 (Hindi)


11 May Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने 8 मई, 2018 को एक उच्च स्तरीय समिति बनाई, जो शहर में सीसीटीवी की स्थापना, संचालन और निगरानी के लिए एक मानक ऑपरेटिंग प्रक्रिया के साथ आया |

2.राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा 26 अप्रैल, 2018 को विधेयक की मंजूरी के बाद 4 मई, 2018 को न्यूनतम मजदूरी (दिल्ली) संशोधन अधिनियम, 2017 को आधिकारिक तौर पर अधिसूचित किया गया था।

3.पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर की महाजन फील्ड फायरिंग में दक्षिण पश्चिमी कमान का एक बड़ा युद्धाभ्यास "विजय प्रहार" 40 दिन चलने के बाद 09 मई 2018 को संपन्न हुआ |

4.भारत 10-12 मई 2018 तक चलने वाले तीन दिवसीय 15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन (एएमएस-2018) की नई दिल्ली में मेजबानी करेगा ।

5.यूनाइटेड नेशन्स पीसकीपिंग कोर्स फॉर अफ्रीकन पार्टनर्स (यूएनपीसीएपी) के तीसरे संस्करण का उदघाटन नयी दिल्ली में किया गया है ।

6. 9 मई, 2018 को केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों की बकाया राशि को दूर करने के लिए सहायता प्रदान करने के आदेश जारी किए ।

Read: मेक इन इंडिया" की तर्ज़ पर अब "मेक इन यू० पी०" योजना

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल नें सीसीटीवी के संचालन पर एक पैनल स्थापित किया ?
उत्तर- नई दिल्ली |

ii).राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद नें हाल ही में किस राज्य के न्यूनतम मजदूरी अधिनियम में संशोधन की स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- दिल्ली |

iii).पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर की महाजन फील्ड फायरिंग में भारतीय सेना का युद्धाभ्यास ‘विजय प्रहार' का समापन कब हुआ ?
उत्तर- 09 मई 2018 |

iv). 15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन 10-12 मई 2018 के मध्य किस देश में आयोजित किये जानें की घोषणा हुई ?
उत्तर- भारत |

v).यूनाइटेड नेशन्स पीसकीपिंग कोर्स फॉर अफ्रीकन पार्टनर्स के तीसरे संस्करण का उदघाटन किस शहर में हुआ  ?
उत्तर- नई दिल्ली |

vi).केंद्र सरकार नें किस प्रकार के किसानों की बकाया राशि को दूर करनें के लिए वित्त सहायता का विस्तार करनें का आदेश दिया ?
उत्तर- गन्ना किसान |

Read: ये बड़ी कंपनिया इस साल टेक्नोलॉजी में ये करेंगी बड़े काम

अन्तराष्ट्रीय
1.बांग्लादेश नें भारत जैसे गैर-मुस्लिम देशों को "पर्यवेक्षक राज्य" के रूप में शामिल करने के लिए इस्लामी सम्मेलन संगठन के चार्टर के पुनर्गठन का प्रस्ताव दिया है।

2.ऑस्ट्रेलियाई अदालत ने 9 मई, 2018 को फैसला सुनाया कि दोहरी नागरिकता वाले सांसद संसदीय सीट रखने के लिए अपात्र होंगे। ऑस्ट्रेलियाई संविधान की धारा 44 के तहत, संसद के सदस्यों को किसी अन्य देश में नागरिकता जारी नहीं रह सकती है |

3.विश्व रोबोट सम्मेलन 15 अगस्त से 1 9 अगस्त तक बीजिंग में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में 12,000 से अधिक प्रतिस्पर्धी टीमों और 10,000 से अधिक देशों और क्षेत्रों के 50,000 प्रतिभागियों को देखा जाएगा |

4.एक ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त करनें  के लिए, भारतीय चाय उद्योग नें 8 मई, 2018 को जारी आधिकारिक आंकड़े, वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान 1,325.05 मिलियन किलोग्राम के साथ-साथ 256.57 मिलियन किलोग्राम के निर्यात का रिकॉर्ड किया |

5.इंडिया और पनामा ने राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा की छूट पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों देशों ने कृषि के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने पर भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए ।

Read: 1076 उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर - घर बैठे हर समस्या का समाधान

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).किस देश नें इस्लामी सहयोग संगठन के पर्यवेक्षक के रूप में भारत को प्रेरण का प्रस्ताव दिया ?
उत्तर- बांग्लादेश |

ii).किस देश की अदालत नें संसदीय सीट रखनें के लिए अपात्र के रूप में दोहरी नागरिकता के साथ सांसदों पर शासन किया ?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया |

iii).वर्ष 2018 में विश्व रोबोट सम्मेलन 15 अगस्त से 1 9 अगस्त तक किस देश में आयोजित किये जानें  की घोषणा हुई ?
उत्तर- बीजिंग (चीन ) |

iv).वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान किस देश के चाय उद्योग में उच्चतम निर्यात का रिकॉर्ड बनाया ?
उत्तर- भारत |

v).भारत नें राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीज़ा छूट पर किस देश के साथ हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- पनामा |

Raed: सरकार अपनी मर्जी से ज्यादा नोटों को क्यों नहीं छाप सकती

बैंकिंग एवं वित्त
 
1.जेपी ग्रुप नें जेपी इंफ्राटेक के 2,000 इक्विटी शेयर मुफ्त में हर घर खरीदार (होम बायर्स) को देने की पेशकश की ।

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में जेपी ग्रुप नें प्रत्येक भवन खरीदार को कितनें शेयर्स देनें की घोषणा की ?
उत्तर- 2,000 शेयर्स |

खेल
1.आइपीएल के 42वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला अपने घरेलू मैदान  फिरोजशाह कोटला में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).आइपीएल के 42वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला फिरोजशाह कोटला में किस सनराइजर्स टीम से होगा ?
उत्तर- हैदराबाद  |

Read: कैसे बने - एक अधिकारी | वकील | डॉक्टर | जज | पुलिस और भी बहुत कुछ

नियुक्ति
1.मलेशिया के आम चुनाव में 92 वर्षीय वरिष्ठ नेता महाथिर मोहम्मद नें  09 मई 2018 को ऐतिहासिक जीत दर्ज की, शपथ ग्रहण के बाद महाथिर विश्व के सबसे उम्रदराज प्रधानमंत्री होंगे |

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस देश के महाथिर मोहम्मद विश्व के सबसे अधिक आयु के प्रधानमंत्री बनें ?
उत्तर- मलेशिया |

Read: आईआईएम के दो साल के कोर्स को ही डिग्री की मान्यता 

Advertisement