-->

May 16, 2018

Daily Current Affairs - 16 May 2018 (Hindi)


16 May Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.भारतीय सीमा शुल्क और डाक विभाग ने आयात और निर्यात को सुव्यवस्थित करने पर विचार-विमर्श के लिए नई दिल्ली, विज्ञान भवन में पहला संयुक्त सम्मेलन आयोजित किया ।

2.केरल के पल्लम में जन्में एन्नाकल चेंडी जॉर्ज सुदर्शन जो ई.सी.जी. सुदर्शन के नाम से अधिक जाने जाते थे, वर्तमान समय के दिग्गज भौतिकविद थे। उन्हें एलबर्ट आइंस्टीन के सिद्धांतों को भी चुनौती देने के लिए जाना जाता था ।

3.भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को जल्द ही हरे रंग की नम्बर प्लेट द्वारा विशिष्ट पहचान प्रदान की जायेगी, इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार के समक्ष रखे गए एक प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है ।

4.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने 11 मई 2018 को नेपाल और भारत में तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए जनकपुर और अयोध्या के बीच सीधी बस सेवा का उद्घाटन किया |

5.सेना के चीफ जनरल बिपिन रावत चार दिनों तक श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा पर हैं। यात्रा के दौरान, वह श्रीलंका के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे |

6.अरूण जेटली के स्वस्थ होने तक वित्त और कारपोरेट मामलों का प्रभार अस्थायी रूप से पीयूष गोयल को सौंपा गया है |

7.आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक पर जोखिम वाली परिसंपत्तियों को कर्ज़ देने और ऊंची लागत की जमाएं स्वीकारनें पर प्रतिबंध लगा दिया |

Read: Current Affairs की तैयारी कैसे करे !

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).भारतीय सीमा शुल्क और डाक विभाग नें आयात और निर्यात को सुव्यवस्थित करनें हेतु पहला संयुक्त सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया ?
उत्तर- नई दिल्ली |

ii). 14 मई 2018 को सुप्रसिद्ध भौतिकविद ई.सी.जी. सुदर्शन का अमेरिका में देहांत हो गया, वह भैतिकशास्त्र से जुड़े किस क्षेत्र में दिए अपने अद्वितीय योगदान के लिए जानें जाते हैं ?
उत्तर- क्वांटम ऑप्टिक्स |

iii).केन्द्र सरकार द्वारा मई 2018 के दौरान दी गई स्वीकृति के अनुसार, भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को किस रंग की नम्बर प्लेट दी जायेगी ?
उत्तर- हरे रंग की  |

iv).रामायण सर्किट के अंतर्गत हाल ही में किस देश के जनकपुर से अयोध्या के मध्य बस सेवा आरंभ हुई ?
उत्तर- नेपाल |

v). सेना के चीफ जनरल बिपिन रावत किस देश के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं ?
उत्तर- श्रीलंका |

vi). हाल ही में कैबिनेट में संशोधन के अंतर्गत किसे अस्थायी रूप से वित्त मंत्री बनाया गया ?
उत्तर- पीयूष गोयल |

vii). आरबीआई नें किस बैंक पर जोखिम वाली परिसंपत्तियों को कर्ज़ देने और ऊंची लागत की जमाएं स्वीकार करनें  पर प्रतिबंध लगाया  ?
उत्तर- इलाहाबाद बैंक |

Read: Easy Steps To Crack The Written Exam Tips

अन्तराष्ट्रीय
1.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 मई को रूस की यात्रा पर जाएंगे, जहां वे रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक करेंगे. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी घोषणा की है |

2.यूनेस्को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट की साउथ एशिया प्रेस फ्रीडम रिपोर्ट के अनुसार मई 2017 से अप्रैल 2018 के बीच इंटरनेट बंद होने की कम से कम 97 घटनाएं हुईं जिसमें अकेले भारत में ऐसे 82 मामले सामने आए |

3.अमेरिका ने पूर्व घोषणा के अनुसार इज़राइल में अपना दूतावास तेल अवीव से येरुशलम स्थानांतरित किया |

4.राजनीतिक लीक मामले में ताइवान की अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति मा यिंग-जीऊ को दोषी करार दिया है। हाई कोर्ट नें निचली अदालत के फैसले को खारिज करते हुए मा को सुरक्षा और निगरानी अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए चार महीने की जेल की सजा सुनाई ।

5.यमन में कोलेरा के खिलाफ पहला टीका अभियान शुरू हुआ है, एक महामारी युद्ध और स्वास्थ्य और स्वच्छता संकट से एक साल बाद ट्रिगर हुई थी ।

Read: Free IAS PCS Coaching Online Registration (SWD)

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i). 21 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें किस देश की यात्रा पर जानें की घोषणा की ?
उत्तर- रूस |

ii).साउथ एशिया प्रेस फ्रीडम रिपोर्ट, 2017-18 के अनुसार किस देश में सबसे अधिक इन्टरनेट पर प्रतिबन्ध लगाया गया ?
उत्तर- भारत |

iii).हाल ही में अमेरिका नें अपना दूतावास तेल अवीव से स्थानांतरित कर किस स्थान पर आरंभ किया ?
उत्तर- येरुशलम |

iv). हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति मा यिंग-जीऊ को हाई कोर्ट नें चार महीने की कारावास की सजा सुनाई ?
उत्तर- ताइवान |

v). हाल ही में किस देश नें कोलेरा के विरुद्ध अपना पहला टीकाकारण अभियान आरंभ किया ?
उत्तर- यमन  |

Read: ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम GIS में कैरियर - पूरी जानकारी हिंदी में

बैंकिंग एवं वित्त
1.भारतीय थल सेना द्वारा हथियारों और टैंकों के गोला-बारूद का घरेलू स्तर पर उत्पादन करनें के लिए 15,000 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई |

2.आरबीआई ने एक आरटीआई के तहत पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले से जुड़ी निरीक्षण रिपोर्टों को साझा करने से इनकार कर दिया है |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में भारतीय सेना नें  कितनी राशि की गोला-बारूद उत्पादन परियोजना को स्वीकृति  प्रदान की ?
उत्तर- 15,000 करोड़ |

ii).आरबीआई नें एक आरटीआई के अंतर्गत किस बैंक के घोटाले से सम्बंधित निरीक्षण रिपोर्ट्स को साझा करनें से इंकार कर दिया ?
उत्तर- पंजाब नैशनल बैंक |

खेल
1.भारत नें  सर्बिया में आयोजित की गयी चार देशों की अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली है। भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में ताजिकिस्तान को 4-2 से हराया।

2.जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया, ज्वेरेव ने फाइनल में आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 6-4, 6-4 से पराजित किया ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).किस देश नें सर्बिया में आयोजित की गयी चार देशों की अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल में ताजिकिस्तान को 4-2 से पराजित किया ?
उत्तर- भारत |

ii).मैड्रिड ओपन के फाइनल में डोमिनिक थीम को पराजित कर  किस खिलाड़ी नें  अपना तीसरा मास्टर्स खिताब जीता ?
उत्तर- एलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी) |

Read: लगभग 70 परसेंट युवाओं को नहीं मिल पाती कैंपस प्लेसमेंट के दौरान नौकरी - जाने कारण

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box