-->

May 18, 2018

Daily Current Affairs - 18 May 2018 (Hindi)


18 May Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.अंतर्राष्ट्रीय रेल कोच एक्सपो -2018 का आयोजन 17 मई 2018 से 19 मई 2018 तक रेल कोच और ट्रेन सेट्स पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किया जा रहा है।इसका आयोजन रेल मंत्रालय द्वारा चेन्नई में किया जा रहा है ।

2.मरकॉम कम्युनिकेशंस की नवीनतम रिपोर्ट “इंडिया सोलर मार्केट लीडरबोर्ड 2018” के मुताबिक, 2017 में दुनिया में भारत की रैंक 3 है, इसमें भारत से आगे चीन और अमेरिका हैं ।

3.पंजाब सरकार नें 16 मई, 2018 को कहा कि, वह अधिकारियों और गैर-अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करनें की प्रणाली को सुव्यवस्थित करनें के लिए एक समिति की स्थापना करेगा |

4.विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी पहली 'आवश्यक निदान सूची' प्रकाशित की है, जो कि वैश्विक प्राथमिकताओं की बीमारियों के साथ सबसे सामान्य स्थितियों का निदान करने के लिए आवश्यक परीक्षणों की एक सूची है ।

5.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल नें झारखंड के देवघर में एक नई अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना को मंजूरी दे दी है ।

6.विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस 17 मई, 2018 को दुनिया भर में मनाया गया था। दिन का मुख्य उद्देश्य उन संभावनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करना है |

Read: कैसे प्राप्त करे IBPS में Score Card कार्ड

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).अंतर्राष्ट्रीय रेल कोच एक्सपो -2018 का आयोजन किस कोच फ़ैक्ट्री में किये जानें की घोषणा हुई ?
उत्तर- इंटीग्रल कोच फैक्टरी,चेन्नई |

ii).मरकॉम कम्युनिकेशंस की नवीनतम रिपोर्ट “इंडिया सोलर मार्केट लीडरबोर्ड 2018” के अनुसार, वर्ष  2017 में विश्व में भारत किस स्थान पर है ?
उत्तर- तीसरे |

iii).सुरक्षा व्यय की जांच के लिए किस राज्य सरकार नें  एक पैनल स्थापित करनें  की घोषणा की ?
उत्तर- पंजाब सरकार |

iv).हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन नें अपनी पहली आवश्यक निदान सूची प्रकाशित की ?
उत्तर- विश्व स्वास्थ्य संगठन |

v).केंद्रीय मंत्रिमंडल नें किस राज्य में एक नए एम्स कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- झारखंड |

vi).हाल ही में विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 17 मई, 2018 | 

Read: Bank Interview Questions and Tips

अन्तराष्ट्रीय
1.मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक पर देश छोड़ने पर रोक लगाई गई है. करोड़ों रुपए के घोटाले में रज्जाक को क्लीन चिट देने वाले अटॉर्नी जनरल को भी पद से हटा दिया गया है |

2.दुनिया का सबसे बड़ा एंफीबियस एयरक्राफ्ट चीन में विकसित किया गया है. यह विमान 39.6 मीटर लंबा है, तथा इसके पंखों की लम्बाई 38.8 मीटर है |

3.संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा जारी एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली 2028 तक दुनिया का सर्वाधिक आबादी वाला शहर बन जाएगा |

4.द वेल्थ-एक्स बिलियनेयर सेंसस 2018 के मुताबिक, अमेरिका में अरबपतियों की संख्या चीन, जर्मनी व भारत के कुल अरबपतियों की संख्या से अधिक है |

5.बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए भ्रष्टाचार के मामले में 5 वर्ष जेल की सज़ा काट रहीं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया को ज़मानत दे दी है |

6.मनोज बाजपेयी को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'गली गुलीयां' के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड दिया गया है |

Read:  अगर महाराष्ट्र से एमबीबीएस करना चाहते हैं तो जान ले ये नया नियम

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री पर देश छोड़ने पर प्रतिबन्ध लगाया गया ?
उत्तर- मलेशिया |

ii).विश्व में सबसे बड़ा एंफीबियस एयरक्राफ्ट किस देश में विकसित किया, जिसकी लम्बाई 39.6 मीटर है ?
उत्तर- चीन |

iii).संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा जारी एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार , कौन सा शहर वर्ष  2028 तक विश्व का सर्वाधिक आबादी वाला शहर बन जाएगा ?
उत्तर- दिल्ली |

iv).द वेल्थ-एक्स बिलियनेयर सेंसस 2018 के अनुसार , किस देश में अरबपतियों की संख्या चीन, जर्मनी और भारत के कुल अरबपतियों की संख्या से अधिक है ?
उत्तर- अमेरिका |

v). बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट नें हाईकोर्ट के निर्णय को बरकरार रखते हुए भ्रष्टाचार के मामले में कितने वर्ष जेल की सज़ा काट रहीं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया को ज़मानत पर रिहा कर दिया ?
उत्तर- 5 वर्ष |

vi).किस अभिनेता को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'गली गुलीयां' के लिए बेस्ट ऐक्टर का पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
उत्तर- मनोज बाजपेयी |

Raed: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

 बैंकिंग एवं वित्त
1.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ब्रिटेन दौरे के दौरान 10 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये. इन एमओयू से राज्य में करीब 1500 करोड़ का निवेश तथा एक हजार लोगों को सीधे रोजगार मिलने का अनुमान है |

2.आईआईएम-अहमदाबाद सेंटर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेनरशिप (सीआईआईई) ने वित्तीय समावेशन के क्षेत्रों में काम शुरू करने वाले स्टार्टअप में 25 मिलियन अमरीकी डालर का निवेश करने के लिए भारत समावेश पहल शुरू की |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस राज्य सरकार और ब्रिटेन के मध्य 1500 करोड़ के निवेश के लिए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए ?
उत्तर- हरियाणा |

ii).किस आईआईएम संस्थान नें स्टार्टअप के लिए 25 मिलियन अमरीकी डालर से भारत समावेशन पहल का शुभारम्भ किया  ?
उत्तर- आईआईएम-अहमदाबाद |

खेल
1.भारत नें विश्व नंबर 8 महिला हॉकी टीम चीन को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में 16 मई 2018 को 3-1 से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल की |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत नें विश्व नंबर 8 महिला हॉकी टीम चीन को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में 16 मई 2018 को 3-1 से पराजित कर टूर्नामेंट में लगातार कितनें  मैचों में विजय प्राप्त की ?
उत्तर- दूसरे मैच में |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box