-->

May 19, 2018

Daily Current Affairs - 19 May 2018 (Hindi)


19 May Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.मौसम विभाग नें एडवाइजरी जारी कर आने वाले तीन दिनों में उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में भारी तूफान और मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है |

2.यामाहा की लंबे समय से इंतजार की जा रही तीन पहियों वाली बाइक यामाहा निकेन की कीमतों की यूके में घोषणा कर दी गई है. ब्रिटेन में अब निकेन GBP 13,499 (करीब 12.39 लाख रुपये) की कीमत पर उपलब्ध है |

3.दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को भारतीय सिनेमा में सराहनीय योगदान के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में मरणोपरांत सम्मान दिया गया है |

4.केंद्र सरकार ने देश में ई-सिम के उपयोग के लिए मंजूरी प्रदान की. इससे अब ग्राहकों को मोबाइल कंपनी बदलने पर नया सिम खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

5.पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने विश्व पर्यावरण दिवस, 2018 को ध्यान में रखते हुए समुद्री किनारों, नदी तटों और झीलों की सफाई के लिए 19 दलों का गठन किया है |

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में मौसम विभाग नें कितनें राज्यों में खतरनाक चक्रवाती तूफ़ान सागर के आनें की चेतावनी जारी की ?
उत्तर- 20 राज्यों में  |

ii). हाल ही में किस कम्पनी नें पहली बार तीन टायरों वाली मोटरसाइकिल लॉन्च की ?
उत्तर- यामाहा |

iii).भारतीय सिनेमा में सराहनीय योगदान के लिए किस दिवंगत अभिनेत्री को कान्स फिल्म फेस्टिवल में मरणोपरांत सम्मान दिया गया ?
उत्तर- श्रीदेवी |

iv). दूरसंचार विभाग नें हाल ही में किस प्रकार के सिम को स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- ई-सिम |

v).समुद्री तटों तथा नदी किनारों की सफाई हेतु पर्यावरण मंत्रालय नें कितनें दलों का गठन किया ?
उत्तर- उन्नीस |

Read: IAS Preparation Tips For Beginners

अन्तराष्ट्रीय
1.मलेशियाई सरकार नें 1 जून से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) खत्म करनें की घोषणा की |

2.नेपाली पर्वतारोही कामी रीता ने सर्वाधिक 22 बार विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है |

3.विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आम रोगों और प्राथमिकता वाले रोगों के निदान के लिए आवश्यक परीक्षणों की एक सूची आवश्यक डायग्नोस्टिक सूची प्रकाशित की |

4.अमेरिका नें  कहा है कि, वह ईरान और इसकी अस्थिर गतिविधियों के खिलाफ वैश्विक गठबंधन बनाना चाहता है। अमेरिका का उद्देश्य एक और यथार्थवादी लेंस के माध्यम से ईरानी शासन को देखने के विशिष्ट लक्ष्य के साथ दुनिया भर के कई देशों को एक साथ लाने का लक्ष्य है।

5.केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए वी के सारस्वत को डीआरडीओ पुरस्कार- 2017  दिया।

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में विश्व के किस देश नें  1 जून से जीएसटी समाप्त करनें की घोषणा की ?
उत्तर- मलेशिया |

ii).किस नेपाली पर्वतारोही नें विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को सर्वाधिक 22 बार फतह करनें का रिकॉर्ड बनाया  ?
उत्तर- कामी रीता |

iii).हाल ही में किस अंतराष्ट्रीय संघठन नें आम रोगों और प्राथमिकता वाले रोगों के निदान के लिए आवश्यक परीक्षणों की एक सूची प्रकाशित की ?
उत्तर- डब्ल्यूएचओ |

iv).हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका नें किस देश के विरुद्ध वैश्विक गठबंधन की मांग की ?
उत्तर- ईरान |

v). हाल ही में डीआरडीओ लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2017 से किस वैज्ञानिक कों सम्मानित किया गया ?
उत्तर- वी के सारस्वत |

Raed: कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करे

 बैंकिंग एवं वित्त
 
1.इन्फोसिस नें  बैंकिंग क्षेत्र में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक और ऐक्सिस बैंक समेत 7 भारतीय बैंकों के साथ ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक ट्रेड फाइनेंस नेटवर्क बनाया है |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).इन्फोसिस नें बैंकिंग क्षेत्र में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने हेतु कितनें भारतीय बैंकों के साथ ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक ट्रेड फाइनेंस नेटवर्क बनाया ?
उत्तर- सात |

खेल
1.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य मुकाबला किस स्टेडियम में खेला गया ?
उत्तर- बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में |

Read: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी

नियुक्ति
1. 1984 बैच के हरयाणा कैडर के आईएएस अधिकारी यधुवीर सिंह मलिक को 17 मई 2018 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नया चेयरमैन चुना गया है ।

2.अमेरिकी सीनेट नें 17 मई, 2018 को केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) की पहली महिला निदेशक के रूप में गीना हस्पेल की पुष्टि की है |

3.न्यायमूर्ति रामलिंगम सुधाकर नें  18 मई, 2018 को मणिपुर उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी।

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i). भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण  का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- यधुवीर सिंह मलिक |

ii). 17 मई, 2018 को केन्द्रीय खुफिया एजेंसी की पहली महिला निदेशक के रूप में किसे चयनित किया गया ?
उत्तर- गीना हस्पेल |

iii). 18 मई 2018 को मणिपुर उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप पदभार किसनें ग्रहण किया ?
उत्तर- न्यायमूर्ति रामलिंगम सुधाकर |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box