-->

May 23, 2018

Daily Current Affairs - 23 May 2018 (Hindi)


23 May Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.आईआईटी कानपुर नें यूनाइटेड किंगडम की सरकार की मदद से ऊर्जा विनियमन हेतु भारत का पहला केंद्र स्थापित किया ।

2.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 मई 2018 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सोची (रूस) में अनौपचारिक मुलाकात की |

3.टाटा स्टील, अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनीपाल स्टील लिमिटेड (बीएनपीएल) के माध्यम से, भूषण स्टील लिमिटेड में 72.65 प्रतिशत नियंत्रण हिस्सेदारी प्राप्त कर ली है ।

4.यातायात की भीड़ से बचने के लिए, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) की मदद से मुंबई में भारत के सबसे बड़े मेट्रो रेल नेटवर्क के निर्माण की घोषणा की है।

5.स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, श्री जेपी नड्डा ने 71 वें विश्व स्वास्थ्य सभा सत्र की अध्यक्षता की और जिनेवा में विधानसभा में उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

Read: बैंक से कैसे Education लोन

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस आईआईटी संस्थान नें यूनाइटेड किंगडम सरकार की सहायता से भारत का पहला ऊर्जा विनियमन केंद्र स्थापित किया ?
उत्तर- आईआईटी कानपुर |

ii).प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें 21 मई 2018 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से रूस के किस शहर में अनौपचारिक मुलाकात की ?
उत्तर- सोची |

iii).हाल ही में भूषण स्टील में किस कंपनी ने 72% हिस्सेदारी प्राप्त की ?
उत्तर- टाटा स्टील |

iv).यातायात की भीड़ से बचाव के लिए किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क स्थापित किये जानें की घोषणा हुई ?
उत्तर- महाराष्ट्र |

v). 71 वें विश्व स्वास्थ्य सभा सत्र किस शहर में आयोजित किया गया ?
उत्तर- जिनेवा |

Read: आप निराश हो !!! खुद को Motivate कैसे करे

अन्तराष्ट्रीय

1.भारत नेपाल सीमा के बीच वन्य जीवों की तस्करी बड़ी चुनौती बन रही है. इसको लेकर भारत और नेपाल के वन विभाग के अधिकारी आपस में बैठक कर इस तरह की घटनाओं को रोकने में लगे हैं |

2.पेशावर की रहने वालीं 24 साल की मनमीत कौर पाकिस्तान की पहली सिख महिला पत्रकार हैं |

3.समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाने गई भारतीय नौसेना की 6 महिला अधिकारियों वाली पहली नौकायान 'तारिणी' 5 देशों की परिक्रमा कर स्वदेश लौट आई |

4.राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस तथा प्लेथिको फार्मास्यूटिकल्स व 16 अन्य कंपनियों का पंजीकरण 30 मई से रद्द करने का फैसला किया है |

5.संयुक्त राष्ट्र द्वारा 22 मई 2018 को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया. वर्ष 2018 का विषय है - सेलिब्रेटिंग 25 इयर्स ऑफ़ एक्शन फॉर बायोडायवर्सिटी |

Read: स्टार्टअप में बम्पर भर्तियां होने कि संभावना

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i). भारत नें किस पड़ोसी देश के साथ मिलकर सोशल मीडिया द्वारा जानवरों की तस्करी पर प्रतिबन्ध लगानें हेतु वॉट्सऐप ग्रुप बनाया ?
उत्तर- नेपाल |

ii).पेशावर की रहनें वाली पाकिस्तान की पहली सिख महिला पत्रकार को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर- मनमीत कौर |

iii).समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाने गई भारतीय नौसेना की नौकायान 'तारिणी' कितने देशों की परिक्रमा कर स्वदेश लौट आई ?
उत्तर- 5 देशों |

iv).एनएसई नें  किंगफिशर एयरलाइंस तथा प्लेथिको फार्मास्यूटिकल्स व 16 अन्य कंपनियों का पंजीकरण किस तिथि से रद्द करनें  का निर्णय लिया ?
उत्तर- 30 मई 2018 |

v).हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा  अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 22 मई 2018 |

Read: इस साल मिलेगी आपको जॉब ही जॉब - हायरिंग की रफ़्तार हुई तेज़

 बैंकिंग एवं वित्त
1.वित्त मंत्रालय नें मुद्रा योजना को बढ़ावा देने के लिए तथा छोटे उद्यमियों को ऋण आवंटन बढ़ाने के लिए देश की 40 बड़ी कंपनियों के साथ समझौता किया है |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).वित्त मंत्रालय नें हाल ही में किस योजना को बढ़ावा देने तथा छोटे उद्यमियों को ऋण आवंटन बढ़ाने के लिए  40 कम्पनियों के साथ समझौता किया ?
उत्तर- मुद्रा योजना |

खेल
1.बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी 5 बार यूरोपियन गोल्डन शू जीतने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं. उन्होंने स्पैनिश लीग ला लीगा के 2017-18 सीज़न में सर्वाधिक 34 गोल करते हुए 68 अंक हासिल किए |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी कितने बार यूरोपियन गोल्डन शू जीतनें वाले पहले फुटबॉलर बन गए ?
उत्तर- पांचवी बार |

Read: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी

नियुक्ति
1.भारतीय मूल के नेता गोबिंद सिंह देव मलेशिया में कैबिनेट मंत्री बनाए जानें  वाले अल्पसंख्यक सिख समुदाय के पहले शख्स बन गए हैं |

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i). भारतीय मूल के गोबिंद सिंह देव को किस देश में कैबिनेट मंत्री बनाए जानें पर वह अल्पसंख्यक सिख समुदाय के पहले शख्स बन गए ?
उत्तर- मलेशिया |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box