-->

May 28, 2018

Daily Current Affairs - 28 May 2018 (Hindi)


28 May Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी शांति निकेतन, पश्चिम बंगाल पहुंचे |

2.नए जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर एस्केलेटर की ऊंचाई भारत में किसी भी एस्केलेटर की ऊंचाई से ज्यादा है, इस एस्केलेटर की ऊंचाई 15. 65 मीटर है |

3.संस्कृति मंत्रालय एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत, राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के 9वें संस्करण का आयोजन टिहरी, उत्तराखंड में 25 से 27 मई 2018 तक कर रहा है ।

4.भारत और नेपाल पिथौरागढ़ में 30 मई से 12 जून, 2018 तक संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण-XIII में भाग लेंगे,  सैन्य अभ्यास में दोनों देशों के करीब 300 जवान हिस्सा लेंगे,  इस दौरान सैनिक आपस में अपने अनुभवों को साझा करेंगे ।

5.25 मई, 2018 को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 'आसियान इंडिया फिल्म फेस्टिवल' का उदघाटन किया ।

6.राजस्थान में आकस्मिक निदान और मौसमी और गैर-संक्रमणीय बीमारियों की निगरानी के लिए एक नया सॉफ्टवेयर ‘निदान’ शुरू किया गया है ।

Read: अब होगी ITI की परीक्षा ऑनलाइन

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस स्थान पर विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49 वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुए ?
उत्तर- पश्चिम बंगाल |

ii).दिल्ली मेट्रो की फेस-3 की मजेंटा लाइन में किस स्थान पर देश का सबसे लंबा एस्केलेटर लगाया गया ?
उत्तर- जनकपुरी वेस्ट |

iii). 25 मई, 2018 को 9वां राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव किस राज्य आयोजित हुआ ?
उत्तर- टिहरी, उत्तराखंड |

iv). 30 मई 2018 से भारत और नेपाल के मध्य पिथौरागढ़ में किस तिथि तक संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण-XIII आयोजित किया जायेगा ?
उत्तर- 12 जून, 2018 |

v). 25 मई, 2018 को आसियान-भारत फिल्म महोत्सव का आयोजन किस राज्य में हुआ ?
उत्तर- नई दिल्ली |

vi). राजस्थान सरकार नें आकस्मिक निदान और मौसमी और गैर-संक्रमणीय बीमारियों की निगरानी के लिए किस नए सॉफ्टवेयर को लांच किया ?
उत्तर- ‘निदान’ |

Read: नौकरी चाहने वाले के लिए रहेगा साल 2018 बेहतर

अन्तराष्ट्रीय
1.अशुद्ध जल आपूर्ति और स्वच्छता की कमी से होनें वाली बीमारी  ट्रेकोमा को खत्म करने वाला दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला देश नेपाल है ।

2.यूनिसेफ नें ‘डेटा विजुलाइजेशन ऐप’ लॉन्च किया है, जो देश में शिक्षा परिदृश्य के जटिल विश्लेक्षण का आसान चित्रात्मक विवरण प्रदान करता है।

3. 24 मई 2018 को चीन के झूज़ौ शहर में विश्व की प्रथम ट्रैक -लेस्स ट्रैन का प्रदर्शन किया, यह ट्रेन 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक आभासी ट्रैक पर चलती है |

4. 5 वां भारत-सीएलएमवी बिजनेस कॉन्क्लेव 21-22 मई 2018 को कंबोडिया के नोम पेन में आयोजित किया गया था, जिसे संयुक्त रूप से भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कंबोडिया के वाणिज्य मंत्रालय के साथ संगठित किया था।

5.चीन जल्द ही 2021 तक 200 किमी / घंटा की गति के साथ एक प्रोटोटाइप मध्य-से-कम गति वाली चुंबकीय-उत्थान ट्रेन विकसित करने के लिए है।

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस देश नें खतरनाक बीमारी ट्रेकोमा को अपनें देश में पूर्ण रूप से समाप्त करनें की घोषणा की ?
उत्तर- नेपाल |

ii).हाल ही में किस संगठन नें देश में शिक्षा परिदृश्य के जटिल विश्लेक्षण का आसान चित्रात्मक विवरण प्रदान करनें हेतु किस एप का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- डेटा विजुलाइजेशन ऐप |

iii). 24 मई 2018 को किस देश में विश्व की प्रथम ट्रैक -लेस ट्रेन का प्रदर्शन किया गया ?
उत्तर- चीन |

iv).किस देश नें 5 वें भारत-सीएलएमवी बिजनेस कॉन्क्लेव 2018 का आयोजन किया ?
उत्तर- कंबोडिया |

v). चीनी सरकार नें किस वर्ष तक 200 किमी / घंटा की गति के साथ मध्यम से निम्न गति वाली चुंबकीय-उत्थान ट्रेन विकसित करनें की योजना बनाई ?
उत्तर- वर्ष 2021 तक |

Raed: सरकारी नौकरी कैसे मिले

बैंकिंग एवं वित्त
1.एच.डी.एफ.सी. बैंक ने ट्रांसफर एजेंट सी.ए.एम. के साथ साझेदारी करके म्यूचुअल फंड के विरुद्ध अपने डिजिटल ऋण की शुरुआत की । 


2.आर.बी.आई. के आंकड़ों के मुताबिक, 11 मई, 2018 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का क्रेडिट साल-दर-साल 12.64% बढ़कर ,5 85,51,0 99 करोड़ रुपये हो गया ।

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में किस बैंक नें डिजिटल ऋण का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- एच.डी.एफ.सी. बैंक |

ii).आर.बी.आई. के आंकड़ों के अनुसार,  बैंकों का क्रेडिट 12.64% बढ़कर कितनें करोड़ रुपये हो गया ?
उत्तर- 5 85,51,0 99 करोड़ रुपये |

खेल
1.इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) ने मैदान के भीतर खिलाड़ियों के स्मार्ट वॉच पहनने पर प्रतिबंध लगाया है। आइसीसी ने एलान किया है कि अब मैच के दौरान खिलाड़ी स्मार्ट वॉच नहीं पहन सकते हैं।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) नें मैदान में किस वस्तु को ले जानें पर प्रतिबन्ध लगा दिया ?
उत्तर- स्मार्ट वॉच |

Read: UP ITI Syllabus 2018 with Exam Pattern

नियुक्ति
1.पश्चिम बंगाल सरकार ने वीरेंद्र को नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है. वह 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे डीजीपी सुरजीत कर पुरकायस्थ की जगह लेंगे |

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में पश्चिम बंगाल के नएपुलिस महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- वीरेंद्र |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box