-->

May 3, 2018

Daily Current Affairs - 3 May 2018 (Hindi)


3 May Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.आंध्र प्रदेश सरकार नें अमरावती स्थित सचिवालय में आने वाले सभी विज़िटर्स के लिए आधार कार्ड को बतौर पहचान पत्र ज़रूरी करनें  का आदेश जारी किया  |

2.सरकार नें सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एअर इंडिया के विनिवेश के लिए शुरुआती बोली लगाने की समयसीमा 14 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दी |

3.विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ताज़ा 'वैश्विक वायु प्रदूषण डेटाबेस रिपोर्ट' के मुताबिक, दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित 15 शहरों की सूची में शीर्ष 14 प्रदूषित शहर भारत के हैं |

4.राजस्थान में तैनात सेना की दक्षिण-पश्चिम कमान द्वारा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘विजय प्रहार’ का अभ्यास किया जा रहा है |

5.केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के प्रयास हेतु गोबर-धन योजना की शुरुआत की है |

6.दूरसंचार आयोग ने 01 मई 2018 को देश में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों में मोबाइल फोन काल एवं इंटरनेट सेवाओं की अनुमति के प्रस्ताव को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी

Read: Reasoning लगती है मुस्किल - जानिये तैयारी कैसे करें

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस राज्य सरकार नें अमरावती स्थित सचिवालय में आने वाले सभी विज़िटर्स के लिए आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में अनिवार्य कर दिया ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश |

ii).केंद्र सरकार नें सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एअर इंडिया के विनिवेश के लिए शुरुआती बोली लगाने की समयसीमा 14 मई से बढ़ाकर कितनी कर दी गयी ?
उत्तर- 31 मई |

iii).विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ताज़ा 'वैश्विक वायु प्रदूषण डेटाबेस रिपोर्ट' के अनुसार,  विश्व के सर्वाधिक प्रदूषित 15 शहरों की सूची में शीर्ष कितने प्रदूषित भारतीय शहर सम्मिलित हैं ?
उत्तर- 14 शहर |

iv).भारत की दक्षिण-पश्चिम कमान नें राजस्थान में किस नाम से सैन्य अभ्यास का शुभारम्भ  किया ?
उत्तर- ‘विजय प्रहार’ |

v).हाल ही में केंद्र सरकार नें अपशिष्ट पदार्थों से बायो-गैस बनाए जाने हेतु किस राष्ट्रीय योजना को लांच किया  ?
उत्तर- गोबर-धन योजना |

vi).दूरसंचार आयोग नें किस तिथि से विमान यात्रा के दौरान मोबाइल और इंटरनेट प्रयोग करनें की स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर-  01 मई 2018 से |

Read: सरकारी Colleges में कैसे पाये दाखिला 

अन्तराष्ट्रीय
1.फेसबुक पर झटका में, व्हाट्सएप के सह-संस्थापक और सीईओ जान कौम ने रिपोर्टों के बीच आगे बढ़ने का फैसला किया है कि उन्हें मूल गोपनीयता, एन्क्रिप्शन और अन्य मुद्दों पर फेसबुक कंपनी के साथ राय का अंतर था।

2.कतर में महिलाओं के लिए राष्ट्रीय सेवा की घोषणा की गई है. कतर में पहली बार महिलाओं के लिए राष्ट्रीय सेवा की घोषणा की गई |

3.भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच वुहान में आयोजित की गई अनौपचारिक बैठक के बाद दोनों देशों की सेनाओं के मध्य हॉटलाइन स्थापित किये जाने की घोषणा हुई |

4. 1 मई, 2018 को नई दिल्ली में 9 वी भारत जापान ऊर्जा वार्ता आयोजित की गई थी।

5.एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा वर्ष 2017-2040 की समयावधि के दौरान यातायात के पूर्वानुमान पर आधारित यात्री यातायात के लिए भारत को दुनिया का दूसरा सबसे तेजी से बढ़ता हुआ देश माना गया है |

Read: कैसे बनाये अच्छी Communication Skills

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).व्हाट्सएप के सह-संस्थापक और सीईओ का क्या नाम है, जिन्होंने हाल ही में डेटा गोपनीयता मुद्दों पर फेसबुक छोड़ने की घोषणा की ?
उत्तर- जेन कोयुम |

ii).हाल ही में किस देश में महिलाओं के लिए राष्ट्रीय सेवा की घोषणा हुई ?
उत्तर- कतर |

iii).भारत नें हाल ही में किस पड़ोसी देश के साथ सैन्य हॉटलाइन स्थापित करनें हेतु सहमति प्रदान की ?
उत्तर- चीन |

iv).हाल ही में 9 वी भारत जापान ऊर्जा वार्ता किस भारतीय राज्य में आयोजित हुई ?
उत्तर- नई दिल्ली |

v). एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा वर्ष 2017-2040 की समयावधि के दौरान, यातायात के पूर्वानुमान पर आधारित यात्री यातायात के लिए किस देश को विश्व का दूसरा सबसे तेजी से बढ़ता हुआ देश बताया ?
उत्तर- भारत |

Raed: कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करे

 बैंकिंग एवं वित्त
1.जीएसटी काउंसिल नें  वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से 12 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). जीएसटी काउंसिल ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान वस्तु एवं सेवा कर कितने लाख करोड़ रुपये एकत्र करनें का लक्ष्य निर्धारित किया ?
उत्तर- 12 लाख करोड़ रुपये |

Raed: Smart Cities Mission

खेल
1.भारतीय शूटर शाहजर रिज़वी ने दक्षिण कोरिया के चंगवोन में आईएसएसएफ विश्व कप में रजत पदक जीतने के बाद  1 मई को नवीनतम 10 मीटर एयर पिस्तौल रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).आईएसएसएफ वर्ल्ड रैंकिंग में किस निशानेबाज नें 10 मीटर एयर पिस्टल श्रेणी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया ?
उत्तर- शहज़ार रिज़वी |

Read: Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) 

नियुक्ति
1.महिला हॉकी कोच हरेंद्र सिंह को भारतीय पुरुषों की टीम के मुख्य कोच का नाम दिया गया है, जबकि मौजूदा पुरुष प्रभारी सोजेरड मारिजने को महिला शिविर में वापस भेज दिया गया ।

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).हॉकी इंडिया द्वारा भारतीय पुरुषों की हॉकी टीम के नए मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- हरेंद्र सिंह |

Read:  RBI की चेतावनी, बिटकॉइन का इस्तेमाल किसी खतरे से कम नहीं- आप भी जान ले

Advertisement