-->

May 7, 2018

Daily Current Affairs - 7 May 2018 (Hindi)


7 May Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.‘भविष्य, रेजिएंटल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर’ पर चौथा क्षेत्रीय सम्मेलन बेंगलुरु में आयोजित किया गया था,  2 दिवसीय सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के वित्त मंत्रालय, भारतीय उद्योग परिसंघ , और विकासशील देशों के लिए शोध और सूचना प्रणाली के सहयोग से किया गया था ।

2.भारत मिस्र में नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की 157 वीं जयंती मनाने के लिए मिस्र में पांच दिवसीय सांस्कृतिक त्यौहार आयोजित कर रहा है।

3.उत्तर पूर्वी क्षेत्र (आई / सी) के विकास राज्य मंत्री डॉ। जितेंद्र सिंह ने घोषणा की है कि उत्तर पूर्वी सांस्कृतिक और सूचना केंद्र जल्द ही दिल्ली में आएगा ।

4.महाराष्ट्र सरकार जून 2018 से विशेष पाठ्यक्रम के साथ 13 अंतरराष्ट्रीय स्कूल शुरू करेगी। इसके अलावा, अगले शैक्षिक वर्ष से कुल 100 ऐसे स्कूल शुरू किए जाएंगे ।

5.ओ.एन.वी. सांस्कृतिक अकादमी द्वारा स्थापित ओएनवी साहित्यिक पुरस्कार के लिए महान लेखक एम.टी. वासुदेवन नायर का चयन किया गया है। पुरस्कार 3 लाख रूपए का है ।

6.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने ‘महावेध’ मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की जो किसानों को मौसम से संबंधित जानकारी प्रदान करेगी |

Read: घर में बैठे Free में करे IIT से ऑनलाइन पढ़ाई - 40 से ज्यादा वेबसाइट की सूची

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).भविष्य रेजिएंटल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर’ पर चौथा क्षेत्रीय सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया ?
उत्तर- बेंगलुरु |

ii).भारत नें किस देश में रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनानें के लिए 5 दिवसीय सांस्कृतिक त्यौहार का आयोजन किया ?
उत्तर- मिस्र |

iii).उत्तर पूर्वी सांस्कृतिक और सूचना केंद्र शीघ्र ही किस शहर में स्थापित किये जानें की घोषणा हुई ?
उत्तर- दिल्ली |

iv).हाल ही में किस राज्य सरकार नें विशेष पाठ्यक्रम के साथ 13 अंतरराष्ट्रीय स्कूल आरंभ करनें की घोषणा की ?
उत्तर- महाराष्ट्र |

v).ओ.एन.वी. सांस्कृतिक अकादमी द्वारा स्थापित ओएनवी साहित्यिक पुरस्कार के लिए किस महान लेखक का चयन किया गया ?
उत्तर- एम.टी. वासुदेवन नायर |

vi).महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नें हाल ही में किस मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से किसानों को मौसम से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी ?
उत्तर- ‘महावेध’  |

Read: हमारे भारत में कितने (IIT) आई0 आई0 टी0 संस्थान है ?

अन्तराष्ट्रीय
1.अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) के सदस्यों द्वारा हाल ही में वर्ष 2050 तक शिपिंग से ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को रोकने हेतु समझौता किया गया |

2.उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली प्रस्तावित वार्ता की तारीख और स्थान तय हो चुका है ।

3.कनाडा के सांसद गॉर्ड ब्राउन का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से संसद परिसर में निधन हो गया ।

4.भारत के चीनी राजदूत लुओ झोहुई ने ट्वीट किया, "चीन ने कैंसर की सभी दवाओं सहित 28 दवाओं के आयात पर कर्तव्य हटा दिया है ।"

5.चीन नें दक्षिण-पश्चिम सिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर में गुरुवार को देर से एक नया संचार उपग्रह " अपस्टार  - 6C लॉन्च किया। उपग्रह को लांग मार्च -3 बी वाहक रॉकेट द्वारा कक्षा में भेजा गया था ।

Read:  आयुष के अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए नीट अनिवार्य

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के सदस्यों द्वारा हाल ही में किस वर्ष तक शिपिंग से ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को रोकनें  हेतु समझौता हुआ  ?
उत्तर- वर्ष 2050 तक |

ii).उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और किस देश के राष्ट्रपति के मध्य होनें वाली प्रस्तावित वार्ता की तिथियों का निर्धारण हुआ ?
उत्तर- अमेरिका |

iii).हाल ही में किस देश के सांसद गॉर्ड ब्राउन को दिल का दौरा पड़ने से संसद परिसर में निधन हो गया ?
उत्तर- कनाडा |

iv).हाल ही में किस देश नें कैंसर की सभी दवाओं सहित 28 दवाओं के आयात पर शुल्क हटा दिया ?
उत्तर- चीन |

v).हाल ही चीन नें किस संचार उपग्रह को लॉन्च किया, जिसका वजन 5-मीट्रिक टन है ?
उत्तर- अपस्टार -6 |

Raed: नीट 2018 में मिलेगा सभी को एक जैसे क्वेश्चन पेपर

बैंकिंग एवं वित्त
1.भारत ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से देश में 4 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करके देश में अपने संप्रभु और गैर-संप्रभु संचालन का विस्तार करने और अपने सतत विकास का समर्थन करने का अनुरोध किया है। 


2.राज्य संचालित पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) ने चालू वित्त वर्ष के लिए 25,000 करोड़ रुपये के पूंजी व्यय के लिए बिजली मंत्रालय के साथ एक समझौता किया है।

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में भारत ने देश का विस्तार करने और अपनें सतत विकास हेतु किस बैंक से चार अरब डॉलर की वित्तीय सहायता प्राप्त करने का अनुरोध किया ?
उत्तर- एशियाई विकास बैंक (एडीबी) |

ii). राज्य संचालित पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया नें वित्त वर्ष के लिए कितनी राशि व्यय करनें हेतु विद्युत मंत्रालय से समझौता किया ?
उत्तर- 25,000 करोड़ रुपये |

Raed:  नीट काउन्सलिंग में अगर सीट ब्लॉक की तो देना पड़ सकता है जुर्माना -पढ़े पूरी न्यूज़

खेल
1.आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लैंगर को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने राष्ट्रीय टीम के नए कोच के रूप में नियुक्त किया है |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के किस पूर्व खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम के नए कोच के रूप में नियुक्त किया गया ?
उत्तर- जस्टिन लैंगर |

Read: अगर महाराष्ट्र से एमबीबीएस करना चाहते हैं तो जान ले ये नया नियम

नियुक्ति
1.न्यायमूर्ति अजय कुमार मित्तल को 4 मई से पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ।

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i). 4 मई से पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया ?
उत्तर- अजय कुमार मित्तल |

Read: प्राइवेट डॉक्टर अब पढ़ा सकेंगे सरकारी कॉलेजो में 


Advertisement