-->

May 31, 2018

ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सैलरी, योग्यता और आवेदन)


ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सैलरी और योग्यता)
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग, लखनऊ द्वारा ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा समाज कल्याण पर्यवेक्षक के पदों पर नियुक्तियों हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है, यह नियुक्तियां लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएँगी, इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है,आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2018 निर्धारित की गयी है, इन नियुक्तियों से सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी

पदों का विवरण
पदनाम पद स० 
ग्राम विकास अधिकारी 1527
ग्राम पंचायत अधिकारी 362
समाज कल्याण पर्यवेक्षक 64

आवेदन हेतु आयुसीमा      
इन पदों में आवेदन करनें हेतु अभ्यर्थी की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गयी है, तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्राप्त होगी |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी

शैक्षिक योग्यता
क्रम स०  पदनाम                                                   शैक्षिक योग्यता
1. ग्राम विकास अधिकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद् ,यूपी से इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनें के साथ-साथ एन०आई०ई०एल०आई०टी०द्वारा ट्रिपल सी का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है |            
2. ग्राम पंचायत अधिकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट या समकक्ष तथा ट्रिपल सी का प्रमाण पत्र |
3. समाज कल्याण पर्यवेक्षक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट या समकक्ष तथा ट्रिपल सी का प्रमाण पत्र |

चयन प्रक्रिया
तीनो पदों पर आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा |

Read: Up Gram Vikas Adhikari Syllabus 

लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम
लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी, जिसमें एक प्रश्नपत्र 300 अंको का होगा,प्रश्न पत्र में 50-50 अंक के तीन भाग होंगे, तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है |  

लिखित परीक्षा पैटर्न
विषय प्रश्न स० अंक समय
हिंदी परिज्ञान एवं लेखन -1 योग्यता  50 100
 दो घंटे
सामान्य बुद्धि परिक्षण -2 50 100
सामान्य जानकारी -3 50 100
योग 150 300

आवेदन शुल्क
क्रम स०  श्रेणी आवेदन शुल्क
1. सामान्य 185
2. पिछड़ा वर्ग 185
3. अनुसूचित जाति  95
4. अनुसूचित जनजाति  95
5. विकलांग हेतु 25


आवेदन प्रक्रिया
1.अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upssc.gov.in पर लॉग इन करना होगा |
2.आवेदन करनें से पूर्व अभ्यर्थी के पास  वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए |
3.लॉग इन करनें के पश्चात पद के पद के अनुसार दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करें |
4.फ़ॉर्म भरनें के बाद इसे सबमिट करें और फॉर्म से प्रिंट करना न भूलें |

Read: Quick Steps To Fill Up Application Form Online

वेतनमान
क्रम स०       पदनाम              वेतन
1. ग्राम विकास अधिकारी रु० 5200 – 20200 ग्रेड पे 2000
2. ग्राम पंचायत अधिकारी रु० 5200 – 20200 ग्रेड पे 2000
3. समाज कल्याण पर्यवेक्षक रु० 5200 – 20200 ग्रेड पे 2000

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन आरंभ होनें की तिथि 30 मई 2018
आवेदन करनें की अंतिम तिथि  25 जून 2018
शुल्क भुगतान तिथि  27 जून 2018
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 29 जून 2018
आधिकारिक अधिसूचना यहाँ देखें  
ऑनलाइन आवेदन यहां देखें  
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ देखें

Read: सरकारी नौकरीया हिंदी में भी पढ़ी जा सकती है

यहाँ आपको हमनें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग, लखनऊ द्वारा ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा समाज कल्याण पर्यवेक्षक के पदों पर होनें वाली नियुक्तियों के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जाननें के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: Latest Upcoming Sarkari Naukari 

   

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box