-->

May 7, 2018

संविदा शाला शिक्षक भर्ती 2018 कब से शुरू होगी प्रक्रिया क्या है (नयी जानकारी)


संविदा शाला शिक्षक भर्ती 2018 कब से शुरू होगी प्रक्रिया क्या है (नयी जानकारी)
मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक का विज्ञापन व्यापम द्वारा शीघ्र ही घोषित किये जानें की संभावना है, मध्य प्रदेश में हिंदी मीडियम के शिक्षकों की भर्ती मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा की जाती है, शिक्षकों के चयन हेतु परीक्षा का आयोजन व्यापम संस्था द्वारा किया जाता है, मध्यप्रदेश में संविदा शिक्षक की नियुक्ति तीन वर्गों में की जाती है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


संविदा शिक्षक
संविदा शिक्षक के रूप में कार्य करनें वाले अभ्यर्थी किसी भी सरकारी नौकरी की वह निश्चित अवधि जिसके अंतर्गत कार्य करनें पर एक निश्चित राशि प्राप्त होती है,  यह राशि बढ़ती नहीं है, अर्थात यह एक समान रहती है, संविदा में आपका कार्य देखा जाता है, किसी करणवश यदि आपके कार्य में गलती पाई जाती है, तो आपको नौकरी से हटाया जा सकता है, संविदा की नौकरी एक वर्ष, दो वर्ष अथवा तीन वर्ष के लिए हो सकती है |



संविदा शाला शिक्षक भर्ती
मध्यप्रदेश में संविदा शिक्षको की नियुक्तियां वर्ग एक,  वर्ग दो और वर्ग तीन के अंतर्गत की जाती है , संविदा शिक्षको की भर्ती से सम्बंधित विज्ञापन अभी तक जारी नहीं हुआ है, परन्तु शीघ्र ही जारी होनें की संभावना है | सभी वर्गों का सिलेबस भिन्न –भिन्न  होता है, वर्ग के अनुसार वेतन भी अलग-अलग प्रदान किया जाता है, तथा इनका कार्य क्षेत्र अलग-अलग होता है,  वर्ग तीन के माध्यम से प्राइमरी शिक्षक के रूप में कार्य करते हैं, तथा वर्ग दो के शिक्षक मॉडल स्कूल को शिक्षित करनें का कार्य करते हैं |

Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी

संविदा शिक्षक हेतु शैक्षिक योग्यता
वर्ग योग्यता
संविदा वर्ग 1 न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मास्टर डिग्री के साथ B.Ed की डिग्री |
संविदा वर्ग 2 न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक के साथ B.Ed की डिग्री होगी |
संविदा वर्ग 3 न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं के साथ डी.एड की डिग्री होगी |

संविदा शिक्षक हेतु आयु मापदंड
संविदा शिक्षक हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 40 वर्ष कर दी गयी है, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमनुसार, आयु में छूट प्रदान की जाएगी |


आवेदन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक का विज्ञापन व्यापम द्वारा घोषित किया जाएगा, मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक हेतु आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल या एमपी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है, आवेदन करनें के लिए अभ्यर्थी के पास व्यापम की आईडी  होना अनिवार्य है, यदि आपकी व्यापम की आईडी नहीं है, तो आप MPOnline पोर्टल से बना सकते हैं, जिसमें आप अपनें  शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा और जाति के प्रमाण पत्र को अपलोड कर सकते हैं, इसके पश्चात आप संविदा शाला शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं |
यहाँ आपको हमनें संविदा शिक्षक भर्ती के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न या विचार आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही ढ़ेरो जानकारी हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में फंसेंगे कई पेंच

Read: Latest Update Teaching Jobs

Advertisement