-->

Jun 1, 2018

Daily Current Affairs - 1 June 2018 (Hindi)


1 June Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) और सिंगापुर एक्सचेंज लिमिटेड (एसजीएक्स) नें 29 मई 2018 को एसजीएक्स के भारत केंद्रित डेरिवेटिव्स उत्पादों पर मध्यस्थता के लिए मुंबई उच्च न्यायालय के समक्ष सहमत व्यक्त की ।

2.विद्युत राज्यमंत्री आर.के. सिंह ने 29 मई 2018 को वेब पोर्टल तथा ऐप प्राप्ति (भुगतान पुष्टि और उत्पादकों के चालान में पारदर्शिता लाने के लिए बिजली खरीद विश्लेषण) www.praapti.in, लांच किया ।

3.काला हिरण आन्ध्र प्रदेश का नया राजकीय पशु  होगा, जबकि नीम को राजकीय वृक्ष की मान्यता प्रदान की गई है ।

4.सिंगापुर एयरलाइन्स ने 29 मई 2018 को घोषणा की कि वह अक्टूबर 2018 से सिंगापुर से अमेरिका के न्यू जर्सी  के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगा ।

5.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशियाई नागरिकों को भारत का 30 दिनों का वीज़ा मुफ्त में देनें की घोषणा की |

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).एनएसई-एसजीएक्स विवाद मामले में मध्यस्थ के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- एस जे वजीफदार |

ii). 29 मई 2018 को विद्युत मंत्रालय नें उत्पादकों को बिजली भुगतानों में पारदर्शिता लानें के लिए किस ऐप का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- प्राप्ति ऐप |

iii).आन्ध्र प्रदेश की राज्य सरकार नें  30 मई 2018 को नए राजकीय प्रतीकों की घोषणा के अनुसार, राज्य का राजकीय पशु किसे घोषित किया ?
उत्तर- काला हिरण |

iv).हाल ही में किस एयरलाइन नें अक्टूबर 2018 से विश्व की सबसे लम्बी नॉन-स्टॉप यात्री उड़ान का संचालन करनें जा रही है, जो 15,329 किलोमीटर की दूरी तय करेगी ?
उत्तर- सिंगापुर एयरलाइन्स |

v).प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें हाल ही में इंडोनेशियाई नागरिकों को भारत का कितनें दिनों का वीज़ा मुफ्त में देनें की घोषणा की ?
उत्तर- 30 दिनों |

Read: अगर करना हो Exam में Top तो कैसे पढ़े

 अन्तराष्ट्रीय
1.इंडोनेशिया नें भारत को सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सबांग बंदरगाह के आर्थिक और सैन्य इस्तेमाल की मंजूरी दी है |

2.वैज्ञानिकों ने पहली बार 3डी प्रिंटेड मानव आँख का कॉर्निया बनाया है. इससे नेत्रदान करने वालों की कमी दूर करने और दृष्टि बाधित लाखों लोगों को रोशनी लौटाने में मदद मिल सकती है |

3.भारतीय और नेपाल के सैनिकों में आपसी सैन्य समन्वय स्थापित करने के लिए भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास सूर्य किरण-XIII का आयोजन 30 मई से 12 जून तक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में किया जा रहा है |

4.अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस घोषणा की कि वे यूएस पैसिफिक कमांड का नाम परिवर्तित कर के यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड रख रहे हैं |

5.सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज़ से 3 साल में पहली बार गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई |

Read: Current Affairs की तैयारी कैसे करे !

 अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंडोनेशिया यात्रा के दौरान इंडोनेशिया नें किस बंदरगाह को आर्थिक और सैन्य प्रयोग के लिए मंजूरी प्रदान की ?
उत्तर- सबांग |

ii).हाल ही में शोधकर्ताओं नें किस मानव अंग को 3डी प्रिंट के माध्यम से विकसित किये जानें की घोषणा की ?
उत्तर- आँख की कॉर्निया |

iii).भारतीय और नेपाल के सैनिकों में आपसी सैन्य समन्वय स्थापित करनें हेतु किस नाम से उत्तराखंड में संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया ?
उत्तर- सूर्य किरण-XIII |

iv).हाल ही में यूएस पैसिफिक कमांड का नाम परिवर्तित करके क्या रखा गया ?
उत्तर- यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड |

v). किस सॉफ्टवेयर कंपनी नें हाल ही में गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट को पराजितकर, विश्व की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी ?
उत्तर- माइक्रोसॉफ्ट |

Read: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

बैंकिंग एवं वित्त
1.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुसार बैंक धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्डरिंग रोकथाम कानून के तहत रोटोमैक कंपनी और उसके निदेशकों की 177 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति ज़ब्त की है |

2.अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7.5% से घटाकर 7.3% कर दिया |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुसार, बैंक धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्डरिंग रोकथाम कानून के अंतर्गत रोटोमैक कंपनी और उसके निदेशकों की कितनें करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त की ?
उत्तर- 177 करोड़ रुपये |

ii).अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ नें वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7.5% से घटाकर कितनें  प्रतिशत कर दिया ?
उत्तर- 7.3 प्रतिशत |

खेल
1.शीर्ष डिस्कस फेंकने वाले विकास गौड़ा नें 15 से अधिक वर्षों के लिए उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के बाद खेल से सेवानिवृत्ति की घोषणा की।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).शीर्ष डिस्कस फेंकने वाले किस खिलाडी नें 15 से अधिक वर्षों के लिए उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा के बाद खेल से सेवानिवृत्ति की घोषणा की ?
उत्तर- विकास गौड़ा |

Read: स्टार्टअप में बम्पर भर्तियां होने कि संभावना

नियुक्ति
1.लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह को नई उत्तरी सेना कमांडर नियुक्त किया गया है, वह लेफ्टिनेंट जनरल अंबू को सफल करते हैं, जो  एक जून, 2018 से भारतीय सेना के उपाध्यक्ष के रूप में प्रभारी होंगे ।

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).भारतीय सेना के उत्तरी कमान के नए कमांडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- जनरल रणबीर सिंह |

Read: जल्द ही 3 लाख + नौकरियां रिन्यूअल एनर्जी के क्षेत्र में


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box