-->

Jun 15, 2018

Daily Current Affairs – 15 June 2018 (Hindi)


15 June Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय

1.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) देश भर में अगले दो-तीन वर्षों में 27 डोप्लर रडार जोड़ देगा |

2.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा का शिलान्यास किया |

3.सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के सोलर (सौर) चरखा मिशन के अंतर्गत 50 क्लस्टर शामिल होंगे एवं प्रत्येक कलस्टर में 400 से 2000 शिल्पकारों (कारीगरों) को काम करनें का अवसर मिलेगा |

4.रेल सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS)  ने कैशलेस टिकट के लिए मोबाइल एप्लीकेशन अटसनमोबाइल विकसित किया है |

5.खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने एक दिन में सर्वाधिक मधुमक्खी बक्सों का वितरण करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है। केवीआईसी ने कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित जंगली सेना क्षेत्र में यह वितरण किया।

Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी

 राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा देश में अगले दो-तीन वर्षों में कितने डोप्लर रडार जोड़े जाने की संभावना है ?
उत्तर- 27 डोप्लर रडार |

ii).केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें रायपुर से किस स्थान तक यात्री विमान सेवा का शिलान्यास किया ?
उत्तर- जगदलपुर |

iii). सोलर चरखा मिशन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा कितने क्लस्टरों में आरंभ किये जानें की घोषणा हुई ?
उत्तर- 50 क्लस्टर |

iv).ट्रेनों में अनारिक्षत टिकट बुक करानें हेतु भारतीय रेलवे नें किस एक नई मोबाइल ऐप लॉन्च किया ?
उत्तर- अटसनमोबाइल |

v).हाल ही में किस मिशन के अंतर्गत केवीआईसी नें कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित जंगली सेना क्षेत्र में एक दिन में 2330 मधुमक्खी-बक्सों का वितरण हुआ ?
उत्तर- शहद मिशन |

Read: होटल इंडस्ट्रीज में करियर कैसे बनाये

अन्तराष्ट्रीय

1.सूचना और संचार प्रौद्योगिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2018, 17 जून से नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुरू होगा |

2.मालदीव की एक अदालत नें पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम को पुलिस की जांच में सहयोग नहीं करनें पर 19 महीने जेल की सज़ा सुनाई है |

3.कतर ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च न्यायालय में मामला दर्ज किया है।

4.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दोनों देशों के बीच नए और नवीकरणीय मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग के लिए भारत और पेरू के बीच एक समझौते को मंजूरी दे दी है।

5.अमेरिकी सरकार ने 930 मिलियन डॉलर के लिए भारतीय सेना छह एएच -64 ई अपाचे हमले हेलीकॉप्टर बेचने के लिए एक समझौते को मंजूरी दे दी है।

Read: स्टार्टअप में बम्पर भर्तियां होने कि संभावना

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i). 17 जून 2018को किस देश में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2018 आयोजित  किये जानें की घोषणा हुई ?
उत्तर- नेपाल |

ii).हाल ही में मालदीव के किस पूर्व राष्ट्रपति को पुलिस की जांच में सहयोग नहीं करने पर 19 महीने जेल की सज़ा सुनाई गयी ?
उत्तर- मामून अब्दुल गयूम |

iii).आतंकवाद" समर्थक का आरोप लगाने के बाद, किस देश की सरकार नें यूएई के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च न्यायालय में मामला दर्ज किया ?
उत्तर- कतर |

iv).हाल ही में किस देश नें भारत में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किये ?
उत्तर- पेरू |

v).हाल ही में अमेरिकी सरकार नें भारतीय सेना कितने अपाचे हमले हेलीकॉप्टर विक्रय के लिए एक समझौते को स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- छह |

Read: Railway IRCTC Toll Free Enquiry Number

बैंकिंग एवं वित्त

1.केंद्र सरकार नें एचडीएफसी बैंक को कारोबार वृद्धि की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के जरिये 24,000 करोड़ रुपये की शेयरपूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). केंद्र सरकार नें किस बैंक को कारोबार वृद्धि की जरूरतों को पूरा करने के लिए एफडीआई के माध्यम से  24,000 करोड़ रुपये की शेयरपूंजी एकत्र करने की स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- एचडीएफसी बैंक |

खेल

1.लंबी दूरी के युवा धावक गावित मुरली कुमार ने लीडन, नीदरलैंड में आयोजित गौडेन स्पाइक प्रतियोगिता में पुरुषों की 10,000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है |

2.अफगानिस्तान 14 जून, 2018 से बेंगलुरू में भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलेंगे। एक दिवसीय टेस्ट मैच अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ा पल है। टीम ने जून 2017 में अपनी टेस्ट स्थिति अर्जित की।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).स्पाइक प्रतियोगिता में पुरुषों की 10,000 मीटर की दौड़ में मुरली कुमार ने गौडेन नें कौन सा पदक जीता  ?
उत्तर- स्वर्ण पदक |

ii). 14 जून, 2018 से बेंगलुरू में भारत के विरुद्ध किस देश नें अपना पहला टेस्ट मैच खेला ?
उत्तर- अफगानिस्तान |

Read: ये है भारत के शिक्षण संस्थानों की इस साल की रैंकिंग

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box