-->

Jun 21, 2018

Daily Current Affairs - 21 June 2018 (Hindi)


21 June Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.भोपाल में पांचवां राष्ट्रीय डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा, आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी। भोपाल में प्रस्ताव डेटा सेंटर देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा केंद्र होगा। पांचवें राष्ट्रीय डेटा सेंटरकी क्षमता पांच लाख वर्चुअल सर्वर की होगी, इस तरह के पहले चार सेंटर पुणे, हैदराबाद, दिल्ली व भुवनेश्वर में हैं ।

2.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनवरी 201 9 से सरकारी कर्मचारियों को राज्य के अतिरिक्त 18 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) की घोषणा की, यह निर्णय राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार द्वारा की गई पूर्व प्रतिबद्धता पर आधारित है ।

3.रेल मंत्री पियुष गोयल के एक बयान के अनुसार, भारतीय रेलवे 2030 तक अपने नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण के लिए ऐविल पर मौजूदा कार्य योजनाओं के माध्यम से "शुद्ध शून्य" कार्बन उत्सर्जक बन जाएगा |

4.पत्रकारों को झूठी खबरों की कहानियों के शिकार होने से बचाने के लिए, Google इंडिया ने अगले एक साल में 8,000 पत्रकारों और 6 अन्य भारतीय भाषाओं में प्रशिक्षण प्रदान करने की घोषणा की है।

5.तमिलनाडु की अनुकृति वास नें 19 जून 2018 को ‘फेमिना मिस इंडिया 2018’ का खिताब जीता. अनुकृति वास ने 29 प्रतियोगियों को हरा कर इस खिताब को जीता |

6.केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 19 जून 2018 राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी लॉन्च की |

7.जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने से राजनितिक संकट पैदा हो गया जिसके चलते राज्य में राज्यपाल शासन लगा दिया गया है |

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).सरकार देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय डाटा सेंटर को 500,000 आभासी सर्वरों की क्षमता के साथ किस राज्य में स्थापित करनें की घोषणा की ?
उत्तर- भोपाल (मध्य प्रदेश ) |

ii).पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार नें राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए कितनें प्रतिशत के अतिरिक्त डीए प्रदान करनें की घोषणा की ?
उत्तर- 18 प्रतिशत |

iii).भारतीय रेलवे नें  किस वर्ष तक "शुद्ध शून्य" कार्बन उत्सर्जक बननें का लक्ष्य निर्धारित किया ?
उत्तर- वर्ष 2030 |

iv). हाल ही में किस संस्था नें भारत में 8000 पत्रकारों को झूठी खबर कहानियों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करनें की घोषणा की ?
उत्तर- गूगल इंडिया |

v). 19 जून 2018 को किस राज्य की अनुकृति वास नें ‘फेमिना मिस इंडिया 2018’ का खिताब  जीता ?
उत्तर- तमिलनाडु |

vi). किस केंद्रीय मंत्री नें 19 जून 2018 को राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- प्रकाश जावडेकर |

vii).किस राज्य में गठबंधन सरकार टूट जानें के कारण राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया ?
उत्तर- जम्मू-कश्मीर |


Read: IAS Preparation Tips For Beginners

अन्तराष्ट्रीय


1.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 19 जून 2018 को पेंटागन को स्पेस फोर्स तैयार करने का आदेश दिया है |

2.अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बाहर होने की घोषणा की. अमेरिका का आरोप है कि 47 सदस्योंट वाली यह परिषद इज़राइल विरोधी है |

3.जर्मनी की दिग्गज कार कंपनी ऑडी के सीईओ रूपर्ट स्टैडलर को बर्लिन में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्टैडलर की गिरफ्तारी डीजल गाड़ियों की प्रदूषण परीक्षण प्रणाली में घोटाला करने के मामले में हुई है |

4.आर्लिंगटन काउंटी, वर्जीनिया में स्थित संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग का मुख्यालय पेंटागन के नाम से जाना जाता है ।

5.चेन्नई में जन्मी 39-वर्षीया दिव्या सूर्यदेवरा को जनरल मोटर्स ने जून 2018 के दौरान कम्पनी का अगला मुख्य वित्त अधिकारी  नामित किया। वे 1 सितम्बर 2018 को वर्तमान मुख्य वित्तीय अधिकारी चक स्टीवेन्स  से यह पद ग्रहण करेंगी।

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस देश ने स्पेस फ़ोर्स बनानें की घोषणा की ?
उत्तर- अमेरिका |

ii).किस देश नें हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की सदस्यता छोड़नें की घोषणा की ?
उत्तर- अमेरिका |

iii).जर्मनी की किस दिग्गज कार कंपनी के सीईओ रूपर्ट स्टैडलर को बर्लिन में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ?
उत्तर- ऑडी |

iv).आर्लिंगटन काउंटी, वर्जीनिया में स्थित संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग का मुख्यालय किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर- पेंटागन |

v).किस भारतीय महिला को अमेरिका की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कम्पनी जनरल मोटर्स  का मुख्य वित्त अधिकारी नामित किया गया जिसके चलते वे वैश्विक ऑटो उद्योग में इस पद पर पहुँचने वाली पहली महिला बन गई ?
उत्तर- दिव्या सूर्यदेवरा |


 खेल
1.श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल को आईसीसी ने विंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 'गेंद की दशा बदलने' का दोषी पाए जाने पर एक टेस्ट मैच के लिए बैन कर दिया है |

2.ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैण्ड के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 जून 2018 को हुए श्रृंखला के तीसरे एक-दिवसीय मैच में इंग्लैण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए। यह पुरुषों के एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है |

3.रूस में चल रहे 2018 के फीफा फुटबॉल विश्व  के ग्रुप-एच  मैच में 19 जून 2018 को जापान  ने कोलम्बिया को 2-1 से पराजित किया, इसके साथ जापान किसी दक्षिण अमेरिकी टीम को फीफा फुटबॉल विश्व कप में पराजित करने वाली पहली एशियाई टीम भी बन गया ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल को आईसीसी ने विंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 'गेंद की दशा बदलने' का दोषी पाए जाने पर कितनें टेस्ट मैच के लिए बैन कर दिया ?
उत्तर- एक टेस्ट मैच |

ii).किस टीम नें 19 जून 2018 को पुरुषों के एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 481 रन बनाया ?
उत्तर- इंग्लैण्ड |

iii).किस देश की टीम 19 जून 2018 को दक्षिण अमेरिकी टीम को फीफा फुटबॉल विश्व कप में पराजित करनें वाली पहली एशियाई टीम बनी ?
उत्तर- जापान |

नियुक्ति


1.केन्द्र सरकार नें 10 जून 2018 को संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य अरविन्द सक्सेना को आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया। उन्होंने 20 जून 2018 को यह पद ग्रहण किया।

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i). 20 जून 2018 को संघ लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष का पदभार किसनें ग्रहण किया ?
उत्तर- अरविन्द सक्सेना |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box