-->

Jun 26, 2018

Daily Current Affairs - 26 June 2018 (Hindi)


26 June Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.गुजरात के 18 हजार गांवों को बिजली पहुंचाने वाली ज्योति ग्राम योजना के बाद राज्य सरकार नें  किसानों की बिजली समस्या के स्थायी समाधान के लिए सूर्य शक्ति किसान योजना शुरू की है ।

2.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नें रविवार को कहा कि राज्य में योग को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार योग आयोग का गठन करेगी ।

3.स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य पर अपनी जीडीपी का सिर्फ 1% खर्च करता है |

4.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें देश में मेट्रो रेल प्रणाली के लिए मानक तय करने के लिए मेट्रोमैन ई श्रीधरन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किये जाने को मंज़ूरी प्रदान की |

5.जस्टिस जे चेलमेश्वर के रिटायरमेंट के दो दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामलों के आवंटन के लिए 24 जून 2018 को नया रोस्टर जारी किया है |

6.दक्षिण दिल्ली की छह कॉलोनियों में सरकारी आवास बनाने के लिए क़रीब 16 हज़ार पेड़ काटने की योजना के ख़िलाफ़ हाइकोर्ट ने 4 जुलाई तक रोक लगा दी है |

Read: धारा 370 क्या है ? 

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री नें किसानों के लिए सूर्य शक्ति योजना की घोषणा की ?
उत्तर- गुजरात |

ii).किस राज्य के मुख्यमंत्री नें राज्य में योग को प्रोत्साहित करनें हेतु राज्य सरकार योग आयोग का गठन करनें की घोषणा की ?
उत्तर- हरियाणा |

iii).स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य पर अपनी जीडीपी का कितने प्रतिशत व्यय किया जाता है ?
उत्तर- एक प्रतिशत |

iv). मेट्रो रेल प्रणाली के लिए मानक निर्धारित करनें हेतु किसकी अध्यक्षता में  एक समिति का गठन किये जाने की घोषणा की ?
उत्तर- ई. श्रीधरन |

v).किस न्यायाधीश की रिटायरमेंट के दो दिन बाद सुप्रीम कोर्ट नें मामलों के आवंटन के लिए नया रोस्टर जारी किया ?
उत्तर- जस्टिस जे चेलमेश्वर  |

vi).हाल ही में किस स्थान पर 16,000 पेड़ काटने पर उच्च न्यायालय नें 4 जुलाई तक प्रतिबन्ध लगा दिया ?
उत्तर- दक्षिण दिल्ली |

Read: जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, चेक कैसे करे

अन्तराष्ट्रीय
1.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की यात्रा के दौरान भारत और क्यूबा जैव प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा और परंपरागत मेडिकल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुये हैं |

2.थाईलैंड में आयोजित ‘आईफा अवॉर्ड्स 2018’ में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को ‘मॉम’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस और इरफान खान को ‘हिंदी मीडियम’ फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड मिला है |

3.मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने देश में लागू आपातकाल को तीन और महीने के लिए बढ़ा दिया है |

4.सऊदी अरब नें महिला चालकों पर से प्रतिबंध हटाकर उन्हें गाड़ी चलाने की अनुमति देने वाला दुनिया का आखिरी देश बन गया |

5.केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने भारतीय उपमहाद्वीप (एक्यूआईएस) में अल-कायदा और खोरासन प्रांत (या आईएसआईएस विलायत खोरासन) में अफगानिस्तान स्थित इस्लामी राज्य पर आतंकवाद विरोधी कानून, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत प्रतिबंध लगा दिया |

 Read: Current Affairs की तैयारी कैसे करे !

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).किस लैटिन अमेरिकी देश की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नें जैव प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा के समझौतों पर हस्ताक्षर किये ?
उत्तर- क्यूबा |

ii).थाईलैंड में आयोजित ‘आईफा अवॉर्ड्स 2018’ में किस अभिनेता को ‘हिंदी मीडियम’ फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड दिया गया ?
उत्तर- इरफान खान |

iii).हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने देश में लागू आपातकाल को तीन माह के लिए बढ़ा दिया ?
उत्तर- मिस्र |

iv). हाल ही में कौन सा  देश नें महिला चालकों को गाड़ी चलानें की अनुमति प्रदान करनें वाला विश्व का अंतिम देश बन गया ?
उत्तर- सऊदी अरब |

v).हाल ही में किस देश नें भारतीय उपमहाद्वीप  और इस्लामी राज्य में खुरासन प्रांत में अल कायदा पर  प्रतिबंध लगाया ?
उत्तर- भारत |

Read: Negative Thoughts से कैसे छुटकारा पाए

वित्त
1.यूरोजोन के मंत्रियों नें संकट के खत्म होनें की घोषणा करते हुए कर्ज माफ करने की मंजूरी दे दी, यूरोजोन के मंत्रियों के बीच काफी मशक्कत के बाद सहमति बनी |

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).यूरोजोन के मंत्रियों नें किस देश में चल रहे वित्तीय संकट को समाप्त होने की घोषणा करते हुए कर्ज माफ करने की स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- ग्रीस |

खेल
1.इस वर्ष राष्ट्रमंडल खेलों में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को बैठक के दौरान साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

2.मंगोलिया में उलानबातर कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शिव थापा (60 किग्रा) समेत चार अन्य लोगों ने कांस्य पदक जीता है।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).किस खेल से सम्बंधित नीरज चोपड़ा ने स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द ईयर का ख़िताब जीता ?
उत्तर- नीरज चोपड़ा |

ii).मंगोलिया में उलानबातर कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में किस मुक्केबाज ने कांस्य पदक जीता ?
उत्तर- शिव थापा |

नियुक्ति
1.तुर्की के राष्ट्रपति चुनावों में राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने जीत हासिल कर ली है, एर्दोआन पिछले 15 वर्ष से सत्ता पर काबिज हैं |

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में तुर्की के राष्ट्रपति के रूप में पुनः किसे चयनित किया गया ?
उत्तर- रजब तैयब एर्दोआन |

Read: 10 आदतें जो बदल सकती है आपकी ज़िन्दगी


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box