-->

Jun 5, 2018

Daily Current Affairs – 5 June 2018 (Hindi)


5 June Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.भारत 3 जून, 2018 को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप पर एकीकृत टेस्ट रेंज से पहले स्वदेशी विकसित परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -5 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया |

2.हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देव व्रत ने घोषणा की है कि राज्य में वंचित बच्चों के लिए एक खेल अकादमी स्थापित की जाएगी ताकि खेल में भारत की प्रतिभा का उपयोग किया जा सके ।

3.चार जून को गवर्नर्स और लेफ्टिनेंट गवर्नर्स का 49 वां सम्मेलन नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में शुरू हुआ, इस सम्मेलन में स्वच्छ भारत मिशन, आंतरिक सुरक्षा, उच्च शिक्षा और कौशल विकास सहित महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा हुई ।

4.आंध्र प्रदेश सरकार ने 1 जून 2018 को शून्य आधारित प्राकृतिक खेती ‘स्केल-आउट’ योजना शुरू की | योजना की औपचारिक घोषणा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने की थी

5.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के शेष 15 जिलों में अतिरिक्त 15 वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की |

6.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के ज़रिए देश के लोगों से उनके क्षेत्रीय सांसदों और विधायकों का फीडबैक मांगा है |

Read: ये है भारत के शिक्षण संस्थानों की इस साल की रैंकिंग

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). 3 जून, 2018 को भारत द्वारा किस परमाणु सक्षम मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण हुआ ?
उत्तर- अग्नि -5 |

ii).हाल ही में किस राज्य सरकार नें वंचित बच्चों के लिए एक खेल अकादमी स्थापित करनें की घोषणा की ?
उत्तर- हिमाचल प्रदेश |

iii).हाल ही में 49 वें गवर्नर्स सम्मेलन का आयोजन किस राज्य में हुआ ?
उत्तर- नई दिल्ली |

iv).किस राज्य सरकार नें शून्य आधारित प्राकृतिक खेती ‘स्केल-आउट’ योजना आरंभ की ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश |

v).मई 2018 में किस राज्य सरकार नें 15 और जिलों में पीडि़त महिलाओं के लिए 'वन स्टॉप सेंटर' (ओएससी) स्थापित करनें  का निर्णय लिया ?
उत्तर- हरियाणा |

vi). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें किस ऐप के माध्यम से देश के नागरिको को उनके क्षेत्रीय सांसदों और विधायकों का फीडबैक की मांग की ?
उत्तर- नमो ऐप |

Read: IAS Preparation Tips For Beginners

अन्तराष्ट्रीय
1.भारत और सिंगापुर के बीच 01 जून 2018 को रक्षा, आर्थिक सहयोग समेत आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए |

2.भारत को 4 जून, 2018 को रूस से तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का पहला माल प्राप्त होगा |

3.स्विट्ज़रलैंड के इन्वेस्टमेंट बैंक यूबीएस की स्टडी के अनुसार, मुंबई में एक कर्मचारी सालाना औसत 3,314.7 घंटे काम करता है, जो दुनिया के 77 प्रमुख शहरों में सर्वाधिक है |

4.अमेरिका नें फिलिस्तीनियों की रक्षा के उपायों के लिए एक अरब समर्थित संयुक्त राष्ट्र के मसौदे का उल्लंघन किया।

5.क्यूबा और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच सीधी उड़ानों पर और दोनों देशों के डाकघरों के माध्यम से मेल, पार्सल और एक्सप्रेस कोरियर की डाक डिलीवरी हेतु समझौता हुआ |

6.भारतीय नौसेना ने एडन और अरब सागर की खाड़ी के बीच अफ्रीका के नजदीक स्थित सोकोट्रा द्वीप के आसपास फंसे 38 भारतीयों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन निस्तर’ शुरू किया।

Read: 10 आदतें जो बदल सकती है आपकी ज़िन्दगी - जानिये

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i). 01 जून 2018 को भारत और सिंगापुर के मध्य रक्षा, आर्थिक सहयोग समेत कितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए ?
उत्तर- आठ |

ii).भारत को किस देश से 4 जून, 2018 को एलएनजी का पहला माल प्राप्त हुआ ?
उत्तर- रूस |

iii).स्विट्ज़रलैंड के इन्वेस्टमेंट बैंक यूबीएस की स्टडी के मुताबिक, किस शहर में एक कर्मचारी सालाना औसत 3,314.7 घंटे काम करता है, जो दुनिया के 77 प्रमुख शहरों में सर्वाधिक है ?
उत्तर- मुंबई |

iv).अमेरिका नें किस देश की रक्षा के उपायों के लिए एक अरब समर्थित संयुक्त राष्ट्र के मसौदे का उल्लंघन किया ?
उत्तर- फिलिस्तीन |

v).हाल ही में क्यूबा और किस देश के मध्य सीधी डाक सेवा को स्थायी रूप से बहाल करनें पर समझौता हुआ ?
उत्तर- अमेरिका |

vi).भारतीय नौसेना नें एडन और अरब सागर की खाड़ी के मध्य अफ्रीका के समीप स्थित सोकोट्रा द्वीप द्वीप के आसपास फंसे 38 भारतीयों को निकालने के लिए किस ऑपरेशन की शुरुआत की ?
उत्तर- ऑपरेशन निस्तर |

Read: 1076 उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर - घर बैठे हर समस्या का समाधान

 बैंकिंग एवं वित्त
1.ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पत्रकारों के लिए ‘गोपाबंधु संसद स्वास्थ्य बीमा योजना’ नामक योजना शुरू की, पहले चरण में, 3,233 कार्यरत पत्रकारों को सालाना 2 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा |

2.सेबी नें शराब कारोबारी विजय माल्या के पूंजी बाज़ार में कारोबार करने पर 3 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).किस राज्य सरकार नें पत्रकारों हेतु ‘गोपाबंधु संसद स्वास्थ्य बीमा योजना’ नामक योजना आरंभ की ?
उत्तर- ओडिशा |

ii).सेबी नें किस कारोबारी के पूंजी बाज़ार में कारोबार करनें पर तीन वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया ?
उत्तर- विजय माल्या |


खेल
1.न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम नें 18 साल बाद रग्बी मैच खेला. मैक्कलम ने यह मैच वाइकाटो प्रतियोगिता में 'यूनाइटेड माटामाटा स्पोर्ट्स बी' की ओर से 'हिन्यूरा बी' के खिलाफ खेला |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i). न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने 02 जून 2018 को कितनें वर्ष बाद रग्बी मैच खेला ?
उत्तर- 18 वर्ष |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box