-->

Jun 7, 2018

Daily Current Affairs – 7 June 2018 (Hindi)


7 June Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (ईपीआई) की रेटिंग में भारत को 177वां स्थान प्राप्त हुआ जबकि सूचकांक में शामिल कुल देशों की संख्या 180 है |

2.केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने 5 जून 2018 को तीन उच्च स्तरीय पैनल का गठन किया ताकि राजधानी दिल्ली में ‘भारत के प्रधानमंत्री’ नामक संग्रहालय की स्थापना की जा सके |

3.विश्व पर्यावरण दिवस पर हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी कार्यालयों में एक बार प्रयोग होने वाली पानी की प्लास्टिक बोतलों पर बैन लगा दिया है |

4.दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्युलर लिमिटेड ने बताया है कि दूरसंचार विभाग ने कंपनी में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा मौजूदा 67.5% से बढ़ाकर 100% तक करने की अनुमति दे दी है |

5.उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत पतंजलि फूड पार्क के लिए ग्रेटर नोएडा में दी गई ज़मीन का आवंटन रद्द कर दिया है |

6.वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री इंटरनैशनल एयरपोर्ट जल्द ही देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जिसके रनवे के नीचे से नैशनल हाइवे गुज़रेगा. यह नैशनल हाइवे 4 लेन का होगा |

Read: अगर करना हो Exam में Top तो कैसे पढ़े

 राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).पर्यावरण दिवस पर जारी की गई पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (ईपीआई) की रेटिंग में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर- 177वां |

ii). केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय नें किस संग्रहालय की स्थापना के लिए तीन उच्च स्तरीय पैनल का गठन किया ?
उत्तर- भारत के प्रधानमंत्री संग्रहालय |

iii).हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कार्यालयों में एक बार प्रयोग होनें वाली पानी की प्लास्टिक बोतलों पर प्रतिबन्ध लगा दिया ?
उत्तर- हरियाणा |

iv).दूरसंचार विभाग नें किस कंपनी को 100% एफडीआई की अनुमति प्रदान की ?
उत्तर- आइडिया |

v). उत्तर प्रदेश सरकार नें केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किस कम्पनी की फूड पार्क के लिए ग्रेटर नोएडा में दी गई ज़मीन का आवंटन निरस्त कर दिया ?
उत्तर- पतंजलि |

vi).देश का पहला एयरपोर्ट किस स्थान पर बनाया जा रहा है, जिसके रनवे के नीचे से नैशनल हाइवे गुज़रेगा ?
उत्तर- वाराणसी |

Read: भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सूची

अन्तराष्ट्रीय
1.भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली फोर्ब्स द्वारा संकलित एक सूची के अनुसार दुनिया के सबसे ज्यादा भुगतान वाले एथलीटों में से एक है।

2.सिंगापुर के संचार एवं सूचना मंत्री एस ईश्वरन और भारत से पहुंचे पुजारियों ने सिंगापुर के 148 वर्ष पुराने श्रीकृष्णन मंदिर हिंदू मंदिर में फिर से पूजा-पाठ शुरू की।

3.यमन के नजदीक सोकोत्रा द्वीप में फंसे 38 भारतीयों को 03 जून 2018 को भारतीय नौसेना ने सुरक्षित निकाल लिया। इस बचाव अभियान को ऑपरेशन निस्तर का नाम दिया गया।

4.साफ-सुथरे, इको फ्रेंडली और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित पर्यटन सुविधाओं से युक्त भारत के 13 समुद्र तटों (बीच) को जल्द ही ब्लू फ्लैग बीच का दर्जा दिया जायेगा।

5.ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज और स्पेन के इंस्टीट्यूटो डे एस्ट्रोफिजिका डे केनरियास की टीम ने ग्रेन टेलीस्कोपियो केनरियास का प्रयोग कर डब्ल्यूएएसपी-127 बी का अवलोकन किया।

Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी

 अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).फोर्ब्स द्वारा संकलित विश्व के सबसे अधिक भुगतान किए गए एथलीटों की सूची में शामिल होनें वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी कौन है ?
उत्तर- विराट कोहली |

ii).किस देश में, 100 से अधिक वर्षों पुराने हिंदू मंदिर में महा सम्प्रोक्षणमनामक अनुष्ठान का अयोजन हुआ ?
उत्तर- सिंगापुर |

iii).चक्रवात मेकेनू में फंसे हुए भारतीयों को यमन के सोकोत्रा द्वीप से निकालने के लिए भारतीय सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन को क्या नाम दिया गया ?
उत्तर- ऑपरेशन निस्तर |

iv).किस देश में एशिया के पहले 13 'ब्लू फ्लैग' समुद्र तट विकसित किए जानें की घोषणा हुई ?
उत्तर- भारत |

v).हाल ही में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं को पानी और धातु के निशान किस एक्सप्लानेट पर प्राप्त हुए ?
उत्तर- डब्ल्यूएएसपी-127 बी |

Read: CSAT परीक्षा क्या है 

बैंकिंग एवं वित्त
1.माइक्रोफाइनेंस फर्म भारत फाइनेंशियल इन्क्लूज़न लिमिटेड (बीएफआईएल) की घोषणानुसार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बीएफआईएल और इंडसइंड बैंक के विलय को मंज़ूरी प्राप्त हुई |

2.महाराष्ट्र राज्य सरकार उन किसानों को प्रति 1000 रुपये प्रति क्विंटल प्रदान करेगी, जिनकी धारा 31 मई की समयसीमा से पहले प्रशासन द्वारा खरीदी गई थी।

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). माइक्रोफाइनेंस फर्म भारत फाइनेंशियल और किस बैंक के विलय को हाल ही में बीएसई-एनएसई द्वारा स्वीकृति प्राप्त हुई ?
उत्तर- इंडसइंड बैंक |

ii).हाल ही में किस राज्य सरकार नें टूर किसानों को 1000 रुपये प्रति क्विंटल की वित्तीय सहायता की घोषणा की ?
उत्तर- महाराष्ट्र |

खेल
1.बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मध्य खेले गए दूसरे टी 20 मैच में अफगानिस्तान नें  मेहमानों को 6 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में खेले गये आयोजित टी 20 मैच में अफगानिस्तान नें बांग्लादेश को कितनें विकेट से पराजित किया ?
उत्तर- 6 विकेट |

Read: भारत का नक्शा किसने बनाया था ?

नियुक्ति
1.किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर ने कॉर्नेलिस रिसविक को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है |

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किफायती विमान सेवा कंपनी गो-एयर का सीईओ किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- कॉर्नेलिस रिसविक |

Read: 1076 उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर - घर बैठे हर समस्या का समाधान


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box