-->

Jun 8, 2018

Daily Current Affairs – 8 June 2018 (Hindi)


8 June Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.भारत के निर्वाचन आयोग भारत के निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल लॉन्च किया है ताकि आवेदकों को सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगने में मदद मिल सके।

2.सात जून, 2018 को सिक्किम में  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गोमती और दक्षिण त्रिपुरा जिलों के साथ मबात्री (उदयपुर) से सबरूम में 73 किमी लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन किया।

3.बिहार सरकार ने किसानों के लिए 'बिहार राज्य फसल सहायता योजना' के नाम से एक विशेष फसल बीमा योजना शुरू की है ।

4.एसोचैम और एनईसी द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक 5 वें भारत चीन, अमेरिका, जापान और जर्मनी के अलावा दुनिया के शीर्ष पांच ई-अपशिष्ट पैदा करने वाले देशों में से एक है।

5.आरबीआई ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले महानगरों में किफायती मकानों के लिए आवास ऋण की मौजूदा सीमा को 28 लाख रूपये से बढ़ाकर 35 लाख रूपये कर दिया है |

Read: आईआईएम के दो साल के कोर्स को ही डिग्री की मान्यता 

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).किस भारतीय सार्वजनिक प्राधिकरण नें अपना ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल लॉन्च किया ?
उत्तर- निर्वाचन आयोग |

ii).हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद नें  किस राज्य में 73 किमी लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग का उदघाटन किया ?
उत्तर- सिक्किम |

iii).फसल क्षति के सम्बन्ध में किसानों के लिए बिहार सरकार द्वारा किस वित्तीय सहायता योजना का शुभारम्भ हुआ ?
उत्तर- 'बिहार राज्य फसल सहायता योजना |

iv).एसोचैम अध्ययन के अनुसार, भारत विश्व में ई-अपशिष्ट के जनरेटर के रूप में किस स्थिति में है ?
उत्तर- पांचवें |

v).आरबीआई नें 10 लाख से अधिक आबादी वाले महानगरों में किफायती मकानों हेतु आवास ऋण की मौजूदा सीमा को 28 लाख रुपये से बढ़ाकर कितनें लाख रुपये कर दिया ?
उत्तर- 35 लाख रूपये |

Read: फोर्ब्स इंडिया अंडर-30 की सूची यहाँ जाने पूरी जानकारी

अन्तराष्ट्रीय
1.ईरान नें अपनी यूरेनियम संवर्धन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है, ईरान ने इसके लिए वर्ष 2015 में दुनिया के ताकतवर देशों के साथ हुए परमाणु समझौते पर मंडरा रहे खतरे को इसकी बड़ी वजह बताया |

2.ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक 'इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड पीस' (आईईपी) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, आइसलैंड लगातार 11वें वर्ष भी दुनिया का सर्वाधिक शांतिपूर्ण देश है |

3.म्यांमार और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने 6 जून, 2018 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिससे 700,000 रोहिंग्याओं में से कुछ की वापसी हो सकती है |

4.सऊदी अरब ने घातक निपा वायरस प्रकोप पर चिंताओं के बीच केरल से जमे हुए और संसाधित फल और सब्जी आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है ।

5.आईबीएसए विदेश मंत्रियों की बैठक 4 जून, 2018 को प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित की गई थी। विदेश मंत्री भारत गणराज्य, सुषमा स्वराज ने आईबीएसए (भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका) की मंत्रिस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की  |

Read: कंप्यूटर और हिंदी पदों की अहर्ता सम्बन्धी नया नियम

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).किस देश नें 'नतांज़' न्यूक्लिअर फैसिलिटी में यूरेनियम संवर्धन क्षमता को बढ़ानें की दिशा में कार्य करना आरंभ कर दिया ?
उत्तर- ईरान |

ii). ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक 'इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड पीस' (आईईपी) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, कौन सा देश लगातार 11वें वर्ष भी विश्व का सर्वाधिक शांतिपूर्ण देश है ?
उत्तर- आइसलैंड |

iii). रोहिंग्या समुदाय की वापसी के लिए म्यांमार के साथ समझौते पर किस देश नें हस्ताक्षर किया ?
उत्तर- संयुक्त राष्ट्र |

iv).निपाह वायरस के प्रकोप के बाद किस देश नें  केरल से जमे हुए और संसाधित आयात पर प्रतिबंध लगा दिया ?
उत्तर- सऊदी अरब |

v).वर्ष 2018 आईबीएसए विदेश मंत्रियों की बैठक का आयोजन किस देश द्वारा किया गया ?
उत्तर- दक्षिण अफ्रीका |

Raed: कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करे

 बैंकिंग एवं वित्त
 
1.विश्व बैंक नें जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय की एक केंद्रीय क्षेत्र योजना ‘अटल भूजल योजना’ के लिए 6000 करोड़ राशि को मंजूरी दी है |

2.आरबीआई नें हाल ही में आईडीएफसी बैंक और कैपिटल फर्स्ट के विलय को मंज़ूरी दे दी हैं |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). विश्व बैंक नें भारत सरकार की ‘अटल भूजल योजना’ के लिए कितनी राशि की स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- 6000 करोड़ |

2.आरबीआई नें हाल ही में आईडीएफसी बैंक और किस बैंक के विलय को मंज़ूरी दी ?
उत्तर- कैपिटल फर्स्ट  |

खेल
1.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुष और महिला फॉर्मेट में सीनियर और जूनियर स्तर पर निरंतरता बनाये रखने के लिए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को बेस्ट ओवरआल परफॉर्मेंस अवार्ड (सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन पुरस्कार) प्रदान किया है |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में किस क्षेत्रीय क्रिकेट संघ को बीसीसीआई का 'सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
उत्तर- दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन |

Read: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए !



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box