-->

Jul 5, 2018

(B.ED) बीएड के बाद अब बन सकते है प्राइमरी टीचर (Primary Teacher) - पूरी जानकारी


(B.ED) बीएड के बाद अब बन सकते है प्राइमरी टीचर (Primary Teacher) 
बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के लिए सरकारी विद्यालयों में बेसिक शिक्षक बननें हेतु एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है, हाल ही में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अर्थात एनसीटीई नें बेसिक शिक्षक बननें के लिए डीएलएड की शर्त में छूट प्रदान की है, अब बीएड प्रशिक्षित व्यक्ति भी बेसिक शिक्षक के पद के लिए आवेदन कर सकेंगे, इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बात रहे है |


बीएड के बाद अब बन सकते है प्राइमरी टीचर
बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थी अब पहली से पांचवी तक के बच्चों को पढ़ा सकेंगे, इस सम्बन्ध में एनसीटीई द्वारा परिवर्तित नियम जारी कर दिए हैं, परन्तु  बेसिक शिक्षक के रूप में नौकरी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को दो वर्ष के अन्दर छह माह का एक ब्रिज कोर्स करना होगा, इस ब्रिज कोर्स के माध्यम से प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाई करने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया जायेगा, इसके लिए आवेदक के स्नातक में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है, प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बननें  के लिए बीएड के साथ-साथ टीईटी भी आवश्यक होगा ।  

वर्ष 2010 में  एनसीटीई नें शिक्षकों की नियुक्ति के मानकों में काफी परिवर्तन कर दिया था, जिसके अंतर्गत बेसिक शिक्षक पद की पात्रता से बीएड को समाप्त करते हुए डीएलएड-बीएलएड अनिवार्य कर दी गई थी, बीएड डिग्री-धारक सिर्फ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ही आवेदन कर सकते थे, परन्तु अधिसूचना में संशोधन होने से बीएड डिग्रीधारक बेसिक शिक्षक पदों के लिए आवेदन कर सकते है |

Read: इन 20 कॉलेजों से बी.एड किया तो हो सकता है खतरा, लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिस

प्राइमरी शिक्षकों के रिक्त पद
मानव संसाधन विकास मंत्रालय नें लगभग 18 माह पूर्व बताया था, कि देश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 9 लाख 7 हजार 585 शिक्षकों के पद रिक्त हैं, इनमें सबसे अधिक रिक्त पद बिहार, यूपी, मध्यप्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में है ।

राज्य         रिक्त पद
बिहार        203650
यूपी        174666
प. बंगाल    85835
झारखंड        73793
उत्तराखंड    7676
दिल्ली        14132

Read: UP B.Ed 2018 Exam: इस बार हुआ ऐसा पहली बार

यहाँ आपको हमनें बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी सरकारी विद्यालयों में बेसिक शिक्षक बननें के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करे |

Read: सरकारी नौकरी कैसे मिले

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box