-->

Jul 4, 2018

Daily Current Affairs - 04 July 2018 (Hindi)



04 July Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.भारत का पहला खादी मॉल झारखंड में खोला जायेगा,जिससे खादी और अन्य हस्तशिल्प उद्योग को बढ़ावा मिलेगा ।

2.केंद्र सरकार नें राष्ट्रीय लेखा तथा सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) की गणना के लिए आधार वर्ष को संशोधित करने की योजनाओं की पृष्ठभूमि में राज्य और जिला स्तर पर आर्थिक आंकड़ों की गणना के लिए मानदंडों को अपग्रेड करने हेतु रविंद्र एच ढोलकिया की अध्यक्षता में समिति गठित की |

3.आयकर विभाग नें 02 जुलाई 2018 को डिजिटल सुविधा के अंतर्गत ई-पैन सुविधा आरंभ की है, जिससे आप तुरंत आधार कार्ड से पैन नंबर प्राप्त कर सकते हैं |

4.तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने नई दिल्ली में सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गये हैप्पीनेस पाठ्यक्रम का उदघाटन किया |

5.मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की 'आयुष्मान भारत' योजना 15 अगस्त 2018 से लागू की जाएगी |

Read: "Dial 112" Uttar Pradesh Emergency Number (सभी इमरजेंसी के लिए 1 नंबर)

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत का पहला खादी मॉल किस राज्य में आरंभ किया जायेगा ?
उत्तर- झारखंड |

ii).किसकी अध्यक्षता में आर्थिक आंकड़ों के संकलन संबंधी नियमों में संशोधन हेतु समिति गठित की गई ?
उत्तर- रविंद्र एच ढोलकिया |

iii).किस दस्तावेज के आधार पर तुरंत पैन कार्ड प्राप्त करनें की सुविधा आरंभ हुई ?
उत्तर- आधार कार्ड |

iv).नई दिल्ली में सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गये हैप्पीनेस पाठ्यक्रम का उदघाटन किसनें किया ?
उत्तर- तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा |

v).मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की 'आयुष्मान भारत' योजना किस तिथि से लागू की जाएगी ?
उत्तर- 15 अगस्त 2018 |

Read: BPL परिवारों को मिलेगा अब रोडवेज बसों मे मुफ्त सफ़र

अन्तराष्ट्रीय
1.संयुक्त राष्ट्र नें विश्व विरासत स्थलों की सूची में कोलंबिया के चिरीबिकेट राष्ट्रीय उद्यान को रखा है। यह पार्क देश का सबसे बड़ा देश है और उत्तरी अमेज़ॅन में पौधों की विविधता की सबसे ज्यादा दरों में से एक है ।

2.अमेरिकी विदेश विभाग के 2018 के अनुसार व्यक्तियों की रिपोर्ट में तस्करी, उत्तर कोरिया को 16 वें सीधे वर्ष के लिए "सबसे खराब मानव तस्करी राष्ट्र" टैग किया गया, उत्तरी कोरिया को टायर 3 श्रेणी में शामिल किया गया है, जो चीन, रूस और ईरान के साथ सबसे कम रैंकिंग है ।

3.कनाडा नें अमेरिका के 12.6 अरब डॉलर के उत्पादों पर शुल्क लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा कनाडा ने इस्पात और एल्युमीनियम क्षेत्र व 33,500 श्रृमिकों की मदद के लिए दो अरब कनाडा डॉलर (1.5 अरब अमेरिकी डॉलर) देने की भी घोषणा की है ।

4.उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने रविवार को 10 वर्षों में पहली बार समुद्री संचार चैनल को दोबारा खोल दिया |

5.इंटरपोल ने प्रवर्तन निदेशालय और भारत की सीबीआई के अनुरोध पर नीरव मोदी के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया है ।

Read: मुख्यमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश 2018 - 24,000 घर

 अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).किस देश में स्थित पार्क को संयुक्त राष्ट्र नें विश्व विरासत स्थल के रूप में चिरीबिकेट राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया ?
उत्तर- कोलंबिया |

ii).अमेरिकी विदेश विभाग की 2018 तस्करी व्यक्तियों की रिपोर्ट के अनुसार, किस देश को “सबसे खराब मानव तस्करी राष्ट्र” टैग किया गया ?
उत्तर- उत्तर कोरिया |

iii).हाल ही में किस देश नें अमेरिकी उत्पादों के आयात पर शुल्क बढ़ा दिया ?
उत्तर- कनाडा |

iv).हाल ही में उत्तर कोरिया और किस देश नें दोनों देशो के मध्य 10 वर्षों में पहली बार समुद्री संचार चैनल को पुनः आरम्भ कर दिया ?
उत्तर- दक्षिण कोरिया |

v).इंटरपोल नें प्रवर्तन निदेशालय और भारत की सीबीआई के अनुरोध पर किसके विरुद्ध रेड नोटिस जारी हुई ?
उत्तर- नीरव मोदी |

Read: शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश - पंजीकरण , आवेदन की प्रक्रिया

वित्त
1.नाबार्ड नें पश्चिम बंगाल के लिए रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (RIDF) के तहत चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 735.53 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। 

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).नाबार्ड नें किस राज्य के लिए रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 735.53 करोड़ रुपये स्वीकृत किये ?
उत्तर- पश्चिम बंगाल |

Read: डिप्लोमा कोर्स भी दिला सकता है बढ़िया जॉब- क्या आप जानते हैं

खेल
1.मलयेशिया के बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने 1 जुलाई को 12वां मलयेशिया ओपन खिताब अपने नाम कर लिया |

2.पाकिस्तानी ऑल-राउंडर शोएब मलिक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज़ के मैच में हासिल की |

3.थाईलैंड के अंडर-12 फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ी एक बाढ़ के पानी से भरी गुफा में फंसे हैं तथा उन्हें बाहर निकालने में 4 महीने लग सकते हैं |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).मलेशिया ओपन खिताब-2018 में पुरुष एकल ख़िताब किसने जीता ?
उत्तर- ली चोंग वेई |

ii).पाकिस्तानी ऑल-राउंडर शोएब मलिक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में कितने मैच खेलनें वाले पहले खिलाड़ी बन गए ?
उत्तर- 100  मैच |

iii).किस देश में अंडर-12 फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ी एक बाढ़ के पानी से भरी गुफा में फंसे हैं,जिन्हें बाहर निकालने में 4 महीने लग सकते हैं ?
उत्तर- थाईलैंड |


नियुक्ति
1.वर्तमान में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति थोटाथिल भास्करन नायर राधाकृष्णन, हैदराबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में प्रभार लेंगे।

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में हैदराबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किये जानें की घोषणा हुई ?
उत्तर- न्यायमूर्ति थोटाथिल भास्करन नायर राधाकृष्णन |

Read: कब लगता है देश और राज्य में राष्ट्रपति का शासन !

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box